100 की स्पीड में ट्रेन पति-पत्नी और बच्चे को रौंदते निकल गई, लखीमपुर खीरी में रील बना रहा पूरा परिवार साफ
Lakhimpur News: रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी और एक ढाई साल के बच्चे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में आज यानी बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी और एक ढाई साल के बच्चे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है.
इंस्टाग्राम पर रील बना रहे थे
दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब तीनों इंस्टाग्राम पर रील बना रहे थे. तीनों ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे कि तभी 100 की स्पीड में ट्रेन आ गई. वहीं पास में खड़े एक इंसान ने उनसे कहा की हैट जाओ, ट्रेन आ रही है लेकिन, तब तक तीमों ट्रेन से कट गए. उनके शवों के टुकड़े कई मीटर तक बिखर गए. मृतक परिवार सीतापुर में रहता था.
मृतक अपने ननिहाल आए थे
एसओ अजीत कुमार ने बताया कि मो अहमद उनकी पत्नी नाजनीन और बेटा आरकम की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह हादसा लखनऊ- पीलीभीत पेसेंजर ट्रेन से हुआ. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अहमद का परिवार सीतापुर के लहरपुर शेख मुहल्ले का रहने वाला था. वह लखीमपुर अपने ननिहाल आया था.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Lakhimpur News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!