Bahraich Violence Update: बहराइच हिंसा के बाद एक और पुलिस अफसर पर गाज गिरी है. ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है. उनकी जगह ASP दुर्गा प्रसाद को ASP बहराइच बनाया गया है.
Trending Photos
Bahraich News: बहराइच हिंसा के बाद लगातार सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है. ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है. डीजीपी ऑफिस ने ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को संबद्ध किया है. वहीं पवित्र मोहन त्रिपाठी की जगह ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को ASP बनाया गया है. दुर्गा प्रसाद तिवारी को बलिया नरही थाना वसूली कांड में बलिया से हटाया गया था.
सूत्रों के मुताबिक बहराइच हिंसा मामले में अभी और भी अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. बहराइच हिंसा के बाद जब घटनास्थल पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश पहुंचे थे तो उन्होंने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पवित्र मोहन त्रिपाठी के रवैये पर नाराजगी जताई थी.
कौन हैं पवित्र मोहन त्रिपाठी
अपर पुलिसअधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं. पीपीएस 2000 बैच के अधिकारी हैं. साल 2005 में उनका प्रमोश एएसपी के तौर पर हुआ. उन्होंने फिजिक्स और सोसियोलॉजी में स्नातकोत्तर किया है. बहराइच से पहले वो कासगंज और पीलीभीत में कार्यरत रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बहराइच में बुलडोजर पर ब्रेक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों यूपी सरकार के एक्शन पर लगाई रोक
बहराइच हत्याकांड में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 लोगों के पैर में गोली लगी थी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया था कि बहराइच के महाराजगंज में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में बीते गुरुवार को बहराइच पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bahraich Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: बहराइच में बुलडोजर का अल्टीमेटम मिलते ही खाली होने लगे मकान और दुकानें, नोटिस चस्पा होते ही हड़कंप