Sankalp Sharma IPS: उत्तर प्रदेश में इस समय तबादला एक्सप्रेस चल रही है. अभी तीन दिनों में जहां 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया तो मंगलवार देर रात आईपीएस अधिकारियों पर भी तबादला एक्सप्रेस चली. मंगलवार देर शाम इस संबंध में सूची जारी की गई है. बीजेपी विधायकों से पंगा लेने वाले लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया है. उनकी जगह IPS संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी जिले का नया एसपी (SP) नियुक्त किया गया है. आइए जानते हैं आईपीएस संकल्प शर्मा कौन हैं जिनकों लखीमपुर खीरी का नया कप्तान बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तबादला एक्सप्रेस में सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती, कन्नौज के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.  वहीं 5 वरिष्ठ IPS अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है. 


सोमेन वर्मा बने मिर्जापुर के SP
सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को SP मिर्जापुर बनाया गया है. संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का नया कप्तान बनाया गया है। IPS संकल्प अभी जल्द ही लखनऊ में ट्रांसफर होकर आए थे.  कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, गणेश प्रसाद साहा का ट्रांसफर मैनपुरी किया गया है. IPS अभिनंदन का तबादला किया गया है. जो अभी तक मिर्जापुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. मैनपुरी के SP विनोद कुमार को कन्नौज का पुलिस कप्तान बनाया गया है. 


कौन हैं आईपीएस संकल्प शर्मा
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, संकल्प शर्मा 2012 बैच के IPS अधिकारी हैं. 11 जुलाई 1986 को जन्मे संकल्प शर्मा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता इंजीनियर हैं.संकल्प शर्मा की शुरुआती पढ़ाई भी राजस्थान सीकर में ही हुई. बाद में वो जयपुर आ गए और अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. संकल्प ने इंजीनियरिंग भी की. 12वीं के बाद उन्होंने जेईई (JEE) की परीक्षा पास की और आईआईटी रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर ली.  बीटेक के बाद संकल्प ने एमटेक भी किया. इंजीनियरिंग करते ही संकल्प के सामने नौकरियों के ऑफर थे, लेकिन उनका लक्ष्य यूपीएससी था. संकल्प तैयारी में जुट गए. 


दो बार हो गए फेल
परिवार का सपोर्ट मिला और 2009 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन कामयाब नहीं  हुए.   उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 2010 में उन्होंने दूसरी बार कोशिश की और इस बार भी वह असफल रहे.


तीसरे प्रयास में बने IPS
दो नाकामयाबियों के बाद संकल्प ने 2011 में अपना तीसरा अटेम्ट किया और इस बार कहानी बदल गई.  2012 में आई यूपीएससी परीक्षा की मेरिट लिस्ट में संकल्प शर्मा का नाम था.  उनकी रैंक के आधार पर संकल्प शर्मा को आईपीएस कैडर मिला और उनकी पहली नियुक्ति उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले में हुई. 


संकल्प शर्मा की पत्नी भी IPS
संकल्प शर्मा की पत्नी शालिनी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश काडर की IPS हैं. शालिनी मूल रूप से कुल्लू के ऊना की रहने वाली हैं.  इन दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी.  इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और शादी के बंधन में बंध गए.


सख्त मिजाज केअफसर
बता दें कि संकल्प शर्मा नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं. संकल्प तेज एक्शन लेने के लिए भी जाने जाते हैं. बदायूं गैंगरेप मर्डर मामले में भी उन्होंने बिना देरी किए लापरवाह एसएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्‍पेंड किया था.     


तीन दिन के भीतर पकड़े थे बदायूं के आरोपी
यूपी के बदायूं जिले में पोस्टिंग के दौरान संकल्प शर्मा के सामने एक बेहद संगीन मामला आया. बदायूं में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.  इस घटना को लेकर पूरे देश में काफी हंगामा मचा था और बदायूं जिला उस समय काफी सुर्खियों में था. इस मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही भी सामने आई.  संकल्प शर्मा ने सबसे पहले संबंधित थाने के SHO को सस्पेंड किया. इसके बाद उन्होंने टीमों का गठन किया और तीन दिन के अंदर ही सभी आरोपी पकड़ गए.


UP IPS Transfer List: अमरोहा-मैनपुरी से लेकर मिर्जापुर तक बदले गए SP, लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा पर गिरी गाज!