अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने बाजार से सब्जी खरीदने जाने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर 108 नंबर कॉल किया और एंबुलेंस बुला ली. ग्रामीण के मुताबिक पुलिस ने कई बार उसके वाहन का चालान कर दिया था, इसलिए उसने इस बार एंबुलेंस बुलाकर उसी से बाजार तक पहुंचने की ठानी. मामला तालबेहट तहसील के भदौना गांव का है. इस ग्रामीण का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्जी खरीदने बाजार जाने के लिए बुलाई एंबुलेंस
एम्बुलेंस ड्राइवर के मुताबिक मंगलवार रात वह CHC तालबेहट पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था तो उसे सुग्रीव राजपूत नाम के व्यक्ति का 108 नंबर पर फोन आया. उसने एंबुलेंस ड्राइवर से कहा कि एक मरीज को भदौना गांव से तालबेहट ले जाना है. एंबुलेंस ड्राइवर जब मौके पर पहुंचा तो वहां कोई मरीज नहीं मिला. ड्राइवर ने फोन करने वाले सुग्रीव राजपूत को कॉल बैक कर बताया कि वह एंबुलेंस लेकर उसकी बताई जगह पर खड़ा है.


सपा सांसद आजम खान का करीबी मसूद उर्फ गुड्डू गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम


शख्स बोला 12000 का चालान कटवा चुका हूं
सुग्रीव राजपूत ने फोन पर ही एंबुलेंस ड्राइवर को बताया कि उसे सिर्फ बाजार तक सब्जी लाने जाना है. ड्राइवर शख्स से एम्बुलेंस बुलाने का कारण सुन चौंक गया और पुलिस के पास उसकी शिकायत करने की बात कही. सुग्रीव ने एंबुलेंस ड्राइवर को बताया कि वह जब भी बाजार के लिए निकलता है तो पुलिस उसकी बाइक का चालान कर देती है. अब तक 12000 का चालान कटवा चुका है. इसलिए उसने परेशान होकर 108 एंबुलेंस से बाजार सब्जी खरीदने जाने की ठानी.


ललितपुर ASP ने क्या कहा?
जब ललितपुर ASP ब्रजेश सिंह से जी मीडिया ने इस घटना और वाहनों का भारी चालान करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''सभी लोगों को अवगत कराया जा रहा कि यातायात नियमों का पालन करें. अगर नही करेंगे तो पहली बार चालान किया जाएगा, दूसरी बार चालान किया जाएगा, लेकिन तीसरी बार लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. ग्रामीण का चालान देखकर ही पता चलता है कि उसने बार-बार यातायात नियम तोड़े हैं. तभी उस पर र्कारवाई हुई है.''


WATCH LIVE TV