Bahraich News: बहराइच में महिला को तेंदुए ने दबोचा, जान बची पर चेहरे से पैरों तक गहरे घाव
leopard attack: शौंचक्रिया के लिए खेत में गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर ग्रामीणों ने उसे बचाया
बहराइच/राजीव शर्मा : गांव में अकसर जंगली जानवर खेतों व घरों में घुस जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं. ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच कतर्नियाघाट क्षेत्र के मुर्तिहा इलाके से सामने आ रही है. जहां शौंचक्रिया करने जा रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. आनन-फानन में महिला को असिपताल पहुंचाया गया.
क्या है पूरा मामला
मामला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के महाराज सिंह नगर इलाके का है. जहाँ की निवासी भागवती देवी (52) सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ जा रहीं थी. तभी जंगल की झाड़ियों से निकले तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे दबोच लिया. शोर सुनकर पूर्व ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सभी ने हांका लगाते हुए तेंदुए से महिला को छुड़ाया. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस से महिला को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया . वहाँ महिला का इलाज अभी चल रहा है. तेंदुए के हमले में महिला के चेहरे, हाथ और पैर में गहरे जख्म बन गए हैं. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- चार माह की गर्भवती थी 12वीं की छात्रा, प्रेमी की बात मानने पर मिली मौत