High BP से हैं परेशान? ये 6 चीजें पहुंचा सकती हैं और भी नुकसान, रखें ध्यान
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज पैक फूड्स से दूर रहेंगे तो बेहतर होगा. पैक किए गए स्टॉक में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. और सोडियम हाई ब्लड प्रेशर का बड़ा कारण है.
नई दिल्ली: वैसे तो ब्लड प्रेशर का कोई स्थायी इलाज नहीं है. लेकिन इसे दवाओं और कुछ चीजों के परहेज से कंट्रोल किया जा सकता है. नॉर्मल ब्लड प्रेशर 120/80 माना जाता है, लेकिन 130/90 भी चिंताजनक नहीं है. इससे ऊपर जाने पर यह स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. इसे हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है. बता दें, हाई ब्लड प्रेशर का अगर समय पर इलाज न कराया जाए तो यह हार्ट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इसके मरीजों को कई चीजों से परहेज करना जरूरी है. हम आपको बताते हैं किस चीज से दूर रहना चाहिए...
ये भी पढ़ें: मार्केट में दिख रही है काली गाजर तो जरूर घर लाएं, होंगे ये चमत्कारिक फायदे
कैफीन
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह जरूरी है कि वह कैफीन से दूर रहें. उनके लिए कॉफी और सोडा जैसे ड्रिंक नुकसानदेह साबित हो सकती हैं. चाय से भी परहेज करें तो बेहतर होगा.
मसाले
ज्यादा स्पाइसी फूड हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. खाने में इस्तेमाल होने वाले मसाले ब्लड प्रेशर की समस्या को और बढ़ा सकते हैं. ध्यान रहे, कम मसालों वाला खाना ही खाएं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बनाएं ये 'खास' तरीके के साग, स्वाद के साथ मिलेगी अच्छी सेहत
शुगर
हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स को शुगर या मीठी चीजों से भी दूरी बनानी चाहिए. ज्यादा शुगर खाने से मोटापा बढ़ सकता है, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए हानिकारक है.
नमक
ज्यादा नमक हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए जहर से कम नहीं. नमक का अधिक सेवन उच्च रक्तचाप और हार्ट समस्याओं का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें: बासी रोटियां खाने के फायदे जानेंगे तो कभी नहीं करेंगे मना, ये बीमारियां रहेंगी दूर
अचार
किसी भी फूड आइटम को बचाए रखने के लिए नमक की जरूरत होती है. नमक खाने को जल्दी सड़ने से बचाता है. नमक वाली सरंक्षित चीजों का सेवन हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए परेशानी का कारण हो सकता है. इसमें सबसे पहले तो अचार ही आता है. इसलिए इसके सेवन से बचें.
पैकेट फूड
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज पैक फूड्स से दूर रहेंगे तो बेहतर होगा. पैक किए गए स्टॉक में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. और सोडियम हाई ब्लड प्रेशर का बड़ा कारण है.
WATCH LIVE TV