पवन सिंह/अयोध्या: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर गेस्ट लिस्ट तैयार हो गई है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 200 लोगों की सूची तैयार की गई है, जिसे 50-50 लोगों की चार कैटगरी में बांटा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: अयोध्या विवाद से सीख लेकर राम मंदिर के 2000 फीट नीचे गाड़ा जाएगा टाइम कैप्सूल, ताकि फिर न उठे सवाल


भूमि पूजन कार्यक्रम में साधु-संत, अधिकारी-नेता, विहिप-न्यास के अलावा देश के 50 गणमान्य शामिल होंगे. देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम भी ट्रस्ट ने अपनी सूची में रखा है. वहीं कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी भूमि पूजन के दौरान शामिल हो सकते हैं.


5 अगस्त को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन का शेडयूल भी जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सुबह साढ़े 11 बजे अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में लैंड करेगा. पीएम मोदी पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे या रामजन्मभूमि यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. 1 घंटे के संबोधन को अयोध्या के चौराहों पर एलईडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी व अन्य धातुओं की ईंट दान कर रहे भक्तों से ट्रस्ट ने की ये अपील


अयोध्या से फैजाबाद तक लाउडस्पीकर के जरिए मंत्रोच्चार और पीएम मोदी का संबोधन सुना जा सकेगा. वहीं दिन में भूमि पूजन के आयोजन के बाद शाम को सरयू घाट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शहर में प्रमुख स्थानों पर तोरण द्वार और कटआउट लगाए जाएंगे.


WATCH LIVE TV: