महामंत्री चंपत राय ने बताया कि देशभर से काफी संख्या में दानदाता चांदी की ईंटों को राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं, जिसकी वजह से राम मंदिर ट्रस्ट एक बड़ी दुविधा में फंस गया है.
Trending Photos
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं की ओर से दान में दी जा रही चांदी की ईंटों को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने एक अपील की है. उन्होंने निवेदन किया है कि भक्त मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिलाओं को दान में ना दें.
ये भी पढ़ें: मंदिर निर्माण उत्सव में रोशन होगी रामनगरी, अवध विश्वविद्यालय को मिली जिम्मेदारी
महामंत्री चंपत राय ने बताया कि देशभर से काफी संख्या में दानदाता चांदी की ईंटों को राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं, जिसकी वजह से राम मंदिर ट्रस्ट एक बड़ी दुविधा में फंस गया है. बैंक के पास भी इतना बड़ा लॉकर नहीं है कि जिसमें भक्तों की ओर दे दान दी जा रही धातुओं की ईंटों को रखा जा सके. साथ ही ट्रस्ट के पास सोने-चांदी की गुणवत्ता जांचने की भी प्रयाप्त व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन का समय बढ़ाया गया, जानिए कब और कितने बजे होंगे प्रभु राम के दर्शन
ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट देश-दुनिया के दानदाताओं से अपील करता है कि वो चांदी की ईटों की जगह रुपयों को ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में दान स्वरूप जमा करवाएं. जिसे राम मंदिर निर्माण में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके.
चंपत राय ने बताया कि अब तक लगभग 1 क्विंटल से ज्यादा चांदी व अन्य धातुओं की ईंट राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान की गई हैं.
WATCH LIVE TV: