Live UP Panchayat Chunav Result 2021: जानिए, यूपी में फिलहाल कौन चल रहा है सबसे आगे...
Trending Photos
लखनऊ: UP Panchayat Chunav Result 2021: उत्तर प्रदेश में एक साल के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टियां अपनी ताकत आजमा रही हैं. यूपी पंचायत चुनाव 2021 में सभी पार्टियों ने अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. चार चरण के चुनाव के बाद 2 मई को वोटों की गिनती शुरू हुई, जो अभी तक चल रही है. जिला पंचायत की कुल 3050 सीट पर लगभग आधे सीटों के रुझान सामने आ गए हैं.
अपेडट@ 6.30 PM- ललितपुर और फिरोजाबद में निर्दलीय आगे
जिला पंचायत की 21 सीटों में से भाजपा 6, सपा 5, बसपा 3 और निर्दलीय के 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस खाता भी नहीं खुला है. वहीं, फिरोजाबाद जिले में निर्दलीय सबसे आगे चल रहे हैं. वे 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, सपा में 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, भाजपा को सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है.
अपडेट @ 1.30 PM- निर्दलीय सब पर भारी
जिला पंचायत की 3050 में से 1536 की नतीजे/रुझान सामने आ रहे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी को 491 सीट पर बढ़त हासिल है. वहीं, समाजवादी पार्टी को 364, बहुजन समाज पार्टी को 130 और कांग्रेस को 52 सीटों पर बढ़त हासिल है. इन सबके इतर निर्दलीय और बागी 499 सीट पर आगे चल रहे हैं, जो इस वक्त सबसे ज्यादा है.
WATCH LIVE TV