LIVE Ayodhya Ram Mandir: अयोध्यावासियों को बड़ी सौगात, अयोध्या टू अहमदाबाद हवाई सेवा शुरू

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...

Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • पालिका चेयरमैन और उसके पति के खिलाफ FIR दर्ज 

    बदायूं : दो लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पालिका चेयरमैन और उनके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोप है कि वेतन और एरियर निकलवाकर चेयरमैन नूर सबा और उनके पति जहीर ने रिश्‍वत ली. 

  • कुशीनगर में सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी 

    कुशीनगर : कुशीनगर में कबूतर बाजी कर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां लगभग 135 लोगों को वीजा और टिकट देकर विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. इसके बाद जैसे ही ये लोग दिल्‍ली पहुंचे तो पता चला कि इनका टिकट कैंसिल हो गया है. 

  • कबाड़ माफ‍िया रवि काना की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की 

    ग्रेटर नोएडा : स्क्रैप माफिया रवि काना की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. रवि काना की जमानत याचिका को सूरजपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिला न्यायालय में जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. इस दौरान रवि काना की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. 

     

  • यूपी के तीन जिलों के अभियंता होंगे निलंबित 

    लखनऊ : पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग में करोड़ों की गड़बड़ी के आरोप में 3 अभियंताओं को निलंबित किया जाएगा. आरोप है कि बलिया प्रयागराज और आगरा में करोड़ों रुपये की गड़बड़ियां पाई गई हैं. मिट्टी का खेल करने वाले तीन अभियंता निलंबित होंगे. 

  • अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार एनकाउंटर करा रही : अखिलेश यादव 

    लखनऊ : सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को धमका कर उनसे जमीन छीनी जा रही है. दिल्ली में जब से सरकार आई है, क्राइम बढ़ गया है. NCRB के जो आंकड़े आए हैं अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार एनकाउंटर कर रही है.

  • उत्तराखंड पुलिस विभाग में नई सोशल मीडिया पॉलिसी हुई जारी

  • सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान, 'हम दिखावे के नहीं, सच्चे राम भक्त हैं'

  • अयोध्या में राम शोभा यात्रा
    अयोध्या : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. भक्तों ने गुरुवार को राम शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं ने लगाए राम नाम के जयकारे.

  • लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक
    लखनऊ : यूपी बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी बैठक करने जा रही है. बैठक में चार बिंदुओं पर सहमति बनेगी. लोकसभा चुनाव संचालन समिति, लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय बनाने के साथ 80 लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त करने पर चर्चा होगी. इसी तरह 80 लोकसभा सीटों पर संयोजक बनने को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

     

  • अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो की हवाई सेवा
    मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी. वाइब्रेंट गुजरात और आध्यत्मिक अयोध्या का संगम कराएगी नई हवाई सेवा. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक प्रदेश में 2016-17 में हवाई यात्रियों की संख्या 59.97 लाख थी, जो 2022-23 में बढ़कर 96.02 लाख हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा जिस उत्तर प्रदेश में 2014 में 700 एयरक्राफ्ट मूवमेंट प्रति सप्ताह था, आज 137 गुना बढ़कर 1654 एयर मूवमेंट प्रति सप्ताह तक पहुंच गया.  नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि अयोध्या में 5 वर्ष पहले तक एक छोटी सी एयरस्ट्रिप थी. आज वहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हो रहा है.

  • रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को विशेष प्रसाद
    अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के मेहमानों को मिलेगा अद्भुत प्रसाद. जन्मभूमि की मिट्टी, सरयू जल और 100 ग्राम का लड्डू मिलेगा. अयोध्या में दस करोड़ से बनेगी टेंट सिटी. देश-विदेश से आ रहे लोगों की होगी व्यवस्था. पांच हजार कलाकारों के ठहरने की होगी व्यवस्था. अयोध्या के रेलवे स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जाएगा. प्रसाद के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. अतिथियों के भव्य अभिनंदन की तैयारी ट्रस्ट द्वारा की जा रही है.

  • Ayodhya Ram Mandir: वैदिक मंत्रों के उच्चारण से गूंजता सुनाई देगा अयोध्या
    अयोध्य़ा में 22 जनवरी को पूरा अयोध्या वैदिक मंत्रों के उच्चारण से गूंजता सुनाई देगा. अयोध्या के वेद विद्यालय में छात्रों को सामवेद और यजुर्वेद के वैदिक मंत्रों का उच्चारण करवाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के वक़्त ये तमाम बच्चे भी वैदिक उच्चारण करते नज़र आएंगे. 

     

  • Ayodhya Ram Mandir: अहमदाबाद से अयोध्या विमान सेवा शुरू 
    पहली उड़ान से पहले यात्रियों का स्वागत 
    अयोध्या जाने वालों का किया अभिनंदन 
    खास अंदाज में यात्रियों का स्वागत 
    राम, लक्ष्मण और सीता के रूप में यात्री 

     

  • Ayodhya Ram Mandir: मंदिर परिसर में शुरू हो गया यजुर्वेद का पाठ
    राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शुरू हो गया यजुर्वेद का पाठ.यह पाठ अगले चार दिनों तक चलेगा.। इसके लिए 101 वेद पाठी बुलाए गए हैं और दो मंडपों का निर्माण किया गया है. ऐसी मान्यता है कि किसी भी जगह पर कोई वैदिक कार्य जब शुरू होता है तो उसके पहले वहां के जितने भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती है उसको खत्म करने के लिए यजुर्वेद की ऋचाओं का पाठ किया जाता है. इस तरह हम कह सकते हैं की प्राण प्रतिष्ठा का एक कार्यक्रम जो विधिवत कार्यक्रम है उसका एक भाग शुरू हो गया है.

     

  • UP News Live: ओमप्रकाश राजभर का स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार 
    राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया साइकिल चोर 
    सपा को गर्त में ले जा रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य- राजभर 

  • Ayodhya Ram Mandir: अलीगढ़ के ताला कारोबारी ने ताला किया तैयार, राम मंदिर के लिए अयोध्या जाएगा ताला
    अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा और इस गौरवशाली क्षण का हर कोई साक्षी बनना चाहता है. इसी वजह से देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोग मन्दिर से जुड़ना चाहते हैं. इसी श्रृंखला में अलीगढ़ के ताला कारोबारी उमंग मोंगा ने आधुनिक समय में हाथों से तैयार किया हुआ एक 50 किलो से ज्यादा वजन का ताला तैयार किया है जिसे अयोध्या धाम में राम मन्दिर को भेंट किया जाएगा. तालों के मशहूर हैरिसन लॉक्स के प्रबंध निदेशक उमंग मोंगा ने बताया कि देखिए यह ताला अलीगढ़ की तरफ से हम भेंट देना चाहते हैं. 

    अलीगढ़ जो कि अपने ताले के उद्योग के लिए जाना जाता है. हैरिसन लॉक जिसने शुरुआत में ताला को पहचान दी। हमारा मन था कि हम अयोध्या के बहुत बड़े समारोह में संकल्प हो, एक प्रतिभाग हो तो यह एक भेंट है। इस ताले की खास बात था है कि लगभग 50 किलो का ताला है फुल ही फंक्शनल ताला है और हाथों से तैयार बनाया हुआ है तो यह अलीगढ़ और अयोध्या को जोड़ने का,साथ में लॉक करने का एक हमारा बहुत बड़ा संकल्प है और कोशिश है.

    हमारा मकसद यही है कि अलीगढ़ को ताला उधोग से जाना जाता है. पूरे विश्व की निगाहें अयोध्या की तरफ हैं जैसे कि मोदी साहब कहते हैं इंडस्ट्री विल बी प्राइम तो अलीगढ़ की तरफ भी एक बहुत बड़ी कोशिश है कि मेक इन इण्डिया का पुश भी आएगा. क्योंकि पूरी दुनिया अयोध्या की तरफ देख रही है और भारत के अलग-अलग जिलों की एक पहचान है जिसमें अलीगढ़ ताले के लिए प्रसिद्ध है तो एक वर्ल्ड मैप में अलीगढ़ को लाने की कोशिश है. हमें बेहद खुशी है कि मोदी साहब ने जो कहा वो कर दिखाया और मैंने सुना है कि विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाई है। मोदी साहब की लीडरशिप में जो जो चीजें हो रही हैं उससे हर इंडस्ट्रियल बहुत खुश है.

  • Ayodhya Ram Mandir:  इत्र नगरी से राम नगरी को इत्र रथ रवाना
    कन्नौज:भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह से उपहार भेजे जा रहा हैं. ऐसे में इत्र की नगरी कैसे पीछे रहे सकती जो इसे संतो की इतिहासिक नगरी होने के साथ सुगंध की नगरी का भी दर्जा प्राप्त है, इत्र की नगरी से अयोध्या जाने के लिए एक गाड़ी को तैयार किया गया, जिसमे रामलला के लिए खास बेशकीमती इत्र को ले जाया जा रहा है, इस इत्र गाड़ी गुरुवार की सुबह राम नगरी अयोध्या के लिए रवाना किया गया. इत्र एसोसिएशन ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में इत्र अभिषेक के लिए कन्नौज का मशहूर इत्र की छोटी सी भेट अपने आराध्य देव भगवान श्री राम के चरणो में समर्पित की है, इसके साथ ही बीजेपी नेता एवं इत्र कारोबारी पवन त्रिवेदी ने बताया है कि हम सभी कारोबारियों की ओर से राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के भगवान के अभिषेक के लिए कन्नौज का मशहूर इत्र गुलाब, चंदन के साथ विभिन्न प्रकार के इत्र को रथ के माध्यम से रवाना किया है.

  • UP News Live: भारतीय जनता पार्टी की बैठक
    लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की बैठक आज 11 :15 बजे चांसलर क्लब एलडीए में. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी , माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े जी की उपस्थित में प्रारंभ होगी.

  • Uttarakhand News: उत्तराखंड विजिलेंस से आज की बड़ी खबर
    आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई अधिकारी है विजिलेंस के रडार पर
    कई अधिकारियों के आय से अधिक संपत्ति के मामले की चल रही है खुली जांच
    भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों को किया जा रहा है ट्रैप
    2023 में 18 भ्रष्ट रिश्वत लेते अधिकारी कर्मचारी को किया था गिरफ्तार
    विजिलेंस ने गिरफ्तार जनवरी महीने में ही तीन रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी हो चुकी हैं गिरफ्तार
    विजिलेंस ने आम लोगों से की अपील
    भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की 1064 पर दे सकते हैं सूचना
    विजिलेंस के डायरेक्टर वी मुरुगेशन का बयान
    भ्रष्ट कई अधिकारी कर्मचारी है विजिलेंस के रडार पर

  • Ayodhya Ram Mandir: अयोध्यावासियों को बड़ी सौगात 
    अयोध्या टू अहमदाबाद हवाई सेवा शुरू 
    कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअली जुड़े सीएम योगी 
    दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली जुड़े 

  • Ayodhya Ram Mandir: 31 भाषाओं में बनेगा अयोध्या का टूरिस्ट गाइड ऐप
    अयोध्या 31 भाषाओं में बनेगा अयोध्या का टूरिस्ट गाइड ऐप. इस ऐप में अयोध्या की होगी संपूर्ण जानकारी.अयोध्या के प्रमुख स्थलों का होगा विवरण परिवहन के साधनों के बारे में होगी जानकारी. पार्किंग स्थल मल्टी लेवल पार्किंग की जानकारी. प्रमुख ठहराव स्थलों का होगा पूर्ण विवरण रेलवे बस विमान की सेवाओं के साथ होगी सूचनाएं. हिंदी,अरबी,चीनी फ्रेंच अंग्रेजी में मिलेगी मदद.

  • Ram Mandir Inauguration:121 ब्राह्मणों का नेतृत्व करेंगे मुख्य पुरोहित
    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित 15 जनवरी को अयोध्या आएँगे -121 ब्राह्मणों का नेतृत्व करेंगे मुख्य पुरोहित. शिवाजी का राज्याभिषेक कराने वाले गागाभट्ट के परिवार से हैं मुख्य पुरोहित.

  • कौन हैं चंपत राय? पढ़िए केमिस्ट्री टीचर से राम मंदिर के पटवारी तक का सफर
    Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. राममंदिर बनने के सफर में कई लोगों का नाम हमेशा याद किया जाएगा .लेकिन इनमें एक नाम ऐसा है जिसने अपने जीवन को अब राम मंदिर के लिए ही न्यौछावर कर दिया. ये नाम है VHP के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और  राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का. राम मंदिर के निर्माण में चंपत राय का बड़ा किरदार है. समय-समय पर चंपत राय अयोध्या राम मंदिर और 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और जानकारियां साझा कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनके जीवन पर एक नजर.

  • Ram Mandir Inauguration: 'अधूरे मंदिर का उद्घाटन गलत'..., राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शानिल होंगे चारों शंकराचार्य
    अयोध्या: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने एक बड़ा बयान राम मंदिर को लेकर दिया है.  उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य ने एक इंटरव्यू में कहा है कि चारों शंकराचार्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नहीं जाएंगे. अभी पूरी तरह से मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है, ऐसे में भगवान को आधे अधूरे मंदिर में स्थापित करना धर्म संम्मत नहीं है. शंकराचार्य ने कहा है कि एंटी मोदी नहीं है हम लेकिन एंटी धर्म शास्त्र भी हम होना नहीं चाहते है. 

     

  • कानपुर: आईआईटी कानपुर में अब एमटेक छात्र ने तनाव से हारकर दी जान. रात 10 बजे मेरठ निवासी विकास मीना ने अपने रूम में पंखे से लटककर चुनी मौत. एक माह के अंदर आईआईटी कानपुर में तनाव से दूसरे स्टूडेंट की मौत. कैम्पस का माहौल बेहतर बताने वाले आई आई टी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों के बड़े-बड़े दावे हुए फेल. शहर के कल्याण पुर थाना प्रभारी ने की पुष्टि. विकास एम टेक सेकेण्ड ईयर के छात्र थे.

  • Lucknow News : 22 जनवरी को शराब की दुकानों पर होगा ताल
    अयोध्या: अयोध्या में  22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है. जिसे देखते हुए कुछ नियम तय किए गए हैं और उनका पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा बेसिक, माध्यमिक के साथ ही उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग की तरफ से सभी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया गया है. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सामान्य व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अतिथियों की व्यवस्था के संबंध में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
  • लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ा बड़ा फैसला हुआ है. हाल ही में एसटीएफ ने ऐसे 382 शिक्षकों के खिलाफ जांच पूरी कर उनको बर्खास्त करने की संस्तुति की है इनमें सर्वाधिक 52 शिक्षक देवरिया के हैं. फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले प्रदेश के 382 शिक्षकों को जल्द बर्खास्त किया जा सकता है.

  • Ayodhya Ram Mandir LIVE Update: प्राण प्रतिष्ठा के लिए आने वाले अतिथियों के स्वागत की भव्य तैयारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से की जा रही है.

  • Lucknow News: नर्सिंग कॉलेजों में प्रधानाचार्य और प्रोफेसरों के भरे जाएंगे खाली पद
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में खाली चल रहे पदों को भरने को  लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य के साथ ही प्रोफेसर के खाली पदों को भरने के लिए 17 जनवरी से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
  • Varanasi News: सनानत धर्मावलंबियों का मोक्षदायिनी मणिकर्णिका तीर्थ पर अंतिम संस्कार कराने वाला डोमराजा परिवार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में विशेष यजमान बनकर बैठेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link