UP Live News: प्रदेश के सभी 75 जिलों में खुलेंगे साइबर थाने, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 15 December 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Uttar Pradesh Live News 15 December 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
अलीगढ़ में युवक की लाठी डंडों से दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या
अलीगढ़ में युवक को दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, 12 दिन पुरानी बताई जा रही है घटना, 2 दिन पहले मेडिकल कॉलेज में हुई है युवक की मौत, एक आरोपी को पुलिस भेज चुकी है जेल, अन्य आरोपी फरार, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, सासनी गेट थाना इलाके के सराय हरनारायण की घटना.ऋषिकेश बार एसोसिएशन 2023 के वार्षिक चुनाव, शाम तक आयेंगे नतीजे
ऋषिकेश बार एसोसिएशन 2023 के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सह सचिव सहित विभिन्न 7 पदों पर आज वोटिंग हो रही है. 399 अधिवक्ता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी वोटिंग 3.30 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. जिसके बाद आज शाम तक परिणाम घोषित हो जाएंगे. महिला अधिवक्ताओं का कहना है कि जो भी जीत के आए महिलाओं को सपोर्ट करे और बार भवन में सुविधाएं बढ़ाए.स्कूल बस और सुमो की टक्कर में चार बच्चे हुए घायल
गाजियाबाद के सेक्टर 4 वसुंधरा स्थित एक निजी स्कूलों की बस की टाटा सुमो से टक्कर होने से चार बच्चे घायल हो गए. घटना के वक्त 29 बच्चे सवार थे. वसुंधरा के लिए ली कर्स्ट अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाकी सभी स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचित करने के बाद घर भेजा गया.बीजेपी विधायक को 23 की सजा
भाजपा विधायक राम दुलारे गौड़ को 25 वर्ष की कारावास और 10 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई गई. जुर्माने की रकम पीड़ित के पुनर्वास के लिए दिया जाएगा.बीजेपी विधायक को 23 की सजा
भाजपा विधायक राम दुलारे गौड़ को 25 वर्ष की कारावास और 10 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई गई. जुर्माने की रकम पीड़ित के पुनर्वास के लिए दिया जाएगा.मुख्य चिकित्साधिकरी बदायूं निलंबित
लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है, मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय को निलंबित किया गया है. उनको महानिदेशक कार्यालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ से संबद्ध किया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक महिला की आंखें निकाले जाने के मामले में महिला के परिजनों की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई हुई है.30 दिसंबर को होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
बड़ी खबर अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को बड़ी सौगात मिलेगी. मंदिर के तर्ज पर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मॉडल रेलवे स्टेशन का लोकार्पण होगा. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में लोकार्पण किया जाएगा. अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दी जानकारी.मथुरा-शाही ईदगाह पर सबसे बड़ी खबर
CERT-In ने जारी की चेतावनी:
बदायूं में तेज रफ्तार का कहर सड़क हादसे में चालक की मौत:बदायूं से बड़ी खबर दो गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी. दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर धरेली गांव के पास हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार हादसे में चालक की मौत हो गई. तेज रफ्तार के चलते हादसे में बुलेरो कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को हिरासत में ले लिया है. घायलों को जिला अस्पताल के बाद बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सौंपी जिम्मेदारी:लखनऊ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता घोषित किए हैं. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जिम्मेदारी सौंपी है. राघवेंद्र द्विवेदी,को प्रदेश प्रवक्ता नामित किया सुजीत बंजारा को प्रदेश प्रवक्ता नामित किया इजहार अली को भी प्रदेश प्रवक्ता नामित किया है.
एटा: बीएसए को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले तीन शिक्षक किये निलंबित
एटा में लंबे समय से चल रही शिक्षकों के अनुपस्थिति की शिकायतों को लेकर बीएसए को निरीक्षण के दौरान तीन प्राथमिक विद्यालयों में एक इंचार्ज व एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक गायब मिले. बताया कि शिक्षक कभी- कभी विद्यालय आते हैं. इसी को लेकर बीएसए ने तीनों शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है.- सुभासपा ने घोषित किए प्रदेश प्रवक्तालखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता घोषित कर दिया. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राघवेंद्र द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी है. राघवेंद्र द्विवेदी, सुजीत बंजारा और इज़हार अली को प्रदेश प्रवक्ता नामित किया है.
बिजनौर: आशू हत्या कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लिया बुलडोजर का सहारा
बिजनौर में आशु हत्या कांड को अंजाम देने के बाद से आरोपी गुंडे फरार हो गए थे. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कल रात से कल दिन भर ताबड़तोड़ दबिश डाल रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली तो बिजनौर पुलिस ने बाबा के बुलडोजर का सहारा लिया. ऐसा करते ही दो आरोपी तुरंत पकड़ में आ गए. वहीं अभी चार हत्यारोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बहुत दूर है.सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. भाजपा के 11 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सरकार के विभागों और आयोग में जिम्मेदारी दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 21 कार्यकर्ताओं को दर्जा मंत्री बनाया जा चुका है. भाजपा जानती है कि 2024 के चुनाव से पहले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को खुश करना भी जरूरी है. लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ कार्य करते नजर आए इसके लिए जरूरी था कि कार्यकर्ताओं को सम्मान किया जाए.चंडी प्रसाद भट्ट को सीमांत क्षेत्र अनुसरण परिषद उपाध्यक्ष बनाया गया
श्रीमती विनोद उनियाल को राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद उपाध्यक्ष बनाया गया
श्यामवीर सैनी को प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति उपाध्यक्ष बनाया गया
राजकुमार को उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद उपाध्यक्ष बनाया गया
दीपक मेहरा को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति उपाध्यक्ष बनाया गया
विनय रोहिल्ला को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति उपाध्यक्ष बनाया गया
उत्तम दत्ता को उत्तराखंड मत्स्य पालक विकास अभिकरण उपाध्यक्ष बनाया गया
दिनेश आर्य को उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष बनाया गया
गणेश भंडारी को राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति उपाध्यक्ष बनाया गया
डॉ देवेंद्र भसीन को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उपाध्यक्ष बनाया गया
विश्वास डाबर को अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष बनाया गयासुप्रीम कोर्ट पहुंचा शाही ईदगाह सर्वे का मामला, आज होगी SC में सुनवाई
मार्च माह तक 12.35 लाख से ज्यादा युवाओं को स्मार्टफोन देगी
लखनऊ: योगी सरकार युवाओं को मार्च माह तक 12.35 लाख से ज़्यादा स्मार्टफ़ोन देगी. 25 लाख युवाओं को प्रदेश सरकार स्मार्ट फोन का कर रही है. वितरण युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार ने निःशुल्क स्मार्टफ़ोन टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. फोन आपूर्ति करने वाली कंपनियों को समय से स्मार्ट फोन देने के निर्देश दिए गए.सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
संभल: सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने सांसद बर्क पर साधा निशाना, बोला- अब उम्र हो गई है, राजनीति से हट जाना चाहिए
संभल: सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने अपनी ही पार्टी के सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क पर हमला बोला है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी ठोंकी है. उन्होंने बयान देकर कहा कि सांसद बर्क की अब उम्र हो गई है उन्हें खुद राजनीति से हट जाना चाहिए. सांसद बर्क 94 साल के हो गए हैं. वोटर अब उन्हें पसंद नहीं करेगा. इकबाल महमूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क सिर्फ एक वर्ग की राजनीति करते हैं.UCC पर रेखा आर्या का बयान
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए धामी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. माना जा रहा है नए साल में इसे लागू करने के लिए विशेष सत्र आहूत किया जा सकता है. वहीं जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति की ओर से ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार करने की बात सामने आ रही है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने चुनाव के दौरान यूसीसी को लागू करने की घोषणा की थी. उत्तराखंड इसे लागू करने वाला पहला राज्य होगा. सीएम धामी की पहली कैबिनेट बैठक में ही इस पर सहमति बन चुकी थी और जल्द ही वह समय भी आएगा जब विधानसभा सत्र या विशेष सत्र में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी.UP Live News: लखनऊ युवाओं को योगी सरकार मार्च माह तक 12.35 लाख से ज़्यादा स्मार्टफ़ोन देगी 25 लाख युवाओं को प्रदेश सरकार स्मार्ट फ़ोन का कर रही है वितरण युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार ने निःशुल्क स्मार्टफ़ोन टैबलेट उपलब्ध कराने का लिया था निर्णय फ़ोन आपूर्ति करने वाली कंपनियों को समय से स्मार्ट फ़ोन देने के दिए गए निर्देश.
लखनऊ: रिटायर सैन्य अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ । छात्रा का अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप। शादी से मना करने पर वायरल करने का आरोप । विकास नाम के युवक पर पिता ने लगाए आरोप । PGI पुलिस मुक़दमा दर्ज कर जांच करने में जुटी।
UP Live News: लखनऊ योगी सरकार के मंत्री आज विकसित यात्रा में होंगे शामिल. मंत्री नरेन्द्र कश्यप शाहजहांपुर में यात्रा में सम्मिलित रहेंगे. मंत्री गुलाब देवी मुरादाबाद में यात्रा में सम्मिलित रहेंगी. मंत्री मयंकेश्वर सिंह अमेठी में यात्रा में सम्मिलित रहेंगे। मंत्री प्रतिभा शुक्ला रायबरेली में यात्रा में सम्मिलित होगी। मंत्री सतीश शर्मा बाराबंकी में यात्रा में सम्मिलित रहेंगे.
UP Live News: वाराणसी 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे.
UP Live News: लखनऊ प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में खुलेंगे साइबर थाने गृह विभाग ने 57 ज़िलों में साइबर थानों की स्थापना की अधिसूचना की जारी अभी तकप्रदेश के 18 ज़िलों में ये साइबर थाने CM योगी ने सभी ज़िलों में साइबर थाना खोलने के दिए थे निर्देश
UP Live News: लखनऊ लाभार्थियों के सहारे चुनाव में BJP बढ़ाएगी अपना वोट लोक सभा चुनाव में भाजपा लाभार्थियों से माँगेगी समर्थन पार्टी प्रदेश में इसके लिए बड़ी मुहिम करने जा रही है शुरू इस काम का ज़िम्मा सभी मोर्चों को सौंपा गया लाभार्थियों से संपर्क करने वाले मोर्चा पदाधिकारियों को अपनी फ़ोटो नमो ऐप पर करनी होगी अपलोड BJP ने सातों मोर्चों को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी युवा मोर्चा को विश्वविद्यालय कॉलेजों के कैंपस में शिविर लगाकर नए मतदाताओं पर फ़ोकस करने के दिए गए निर्देश नमो ऐप के ज़रिए इस पूरे अभियान की की जाएगी मॉनिटरिंग.
UP Live News: अयोध्या 25 दिसंबर से 15 मार्च तक चलेगा भंडारे का आयोजन प्राण प्रतिष्ठा में राम भक्तों को भोजन कराएगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या भर में स्थान स्थान पर चलेगा भंडारे का भव्य आयोजन.
UP Weather Today: राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर अभी कड़ाके की ठंडक तो नहीं पड़ रही है लेकिन कुछ ही दिन में सर्दी अपना प्रभाव दिखाने लगेगी. मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 20 दिसम्बर तक यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा और मध्यम कोहरा पड़ सकता है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता हुआ देखा जा सकता है. पूर्वांचल में भी पछुआ हवा से दिन में ठंडक महसूस किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में 15 दिसंबर को मौसम के शुष्क बने रहने के आसार है. इस दौरान छिछला से मध्यम कोहरा कई कई इलाकों में पड़ सकता है. दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर की होगी.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हर दिन और हर रात बीतने के साथ ही यहां पर पारा लगातार गिरता जा रहा है. यहां पर सर्दी बढ़ती जा रही हैं. न्यूनतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है. सुबह के समय की बात करें करों तो कई इलाकों में घने कोहरे के कारण लोगों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक मौसम इस तरह का बना रहेगा फिर तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की जाएगी.
UP Live News: देहरादून STF ने 2 करोड़ की साइबर ठगी का आरोप गिरफ्तार किया यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का लालच देकर करता था ठगी पांच राज्यों की पुलिस को आरोपी की थी तलास ठगी के लिए अपने दोस्त के खाते का इस्तमाल करता था फर्जी वेबसाइट बनाकर कार्य था ठगी आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में मुकदमे दर्ज है। आरोपी नरेंद्र दुखिया नागोर राजस्थान का रहने वाला है हरिद्वार स्थित शिकायतकर्ता के 19 लाख 24 हजार रुपए ठगने के बाद शुरू हुई थी जांच.
CM Yogi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर की जनता को दो बड़ी सौगात देंगे. यहां वो फाइव स्टार होटल मैरिएट कोर्टयार्ड व रामगढ़ताल में संचालित होने वाले लेक क्वीन क्रूज का उद्घाटन करेंगे.