UP Lok sabha election 2024 Highlights: सहारनपुर वोटिंग में अव्वल तो मुजफ्फरनगर में दिखी मायूसी, पहले चरण की वोटिंग पूरी

प्रीति चौहान Fri, 19 Apr 2024-10:32 pm,

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो गया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. सहारनपुर में 65 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. 14845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सहारनपुर लोकसभा सीट पर 3:00 बजे तक 53.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आठ सीटों पर आज (19 अप्रैल) को मतदान हुआ. इनमें सहारनपुर (Saharanpur), कैराना (Kairana), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), ब‍िजनौर (Bijnor), रामपुर (Rampur), नगीना (अजा) (Nagina), मुरादाबाद (Moradabad) और पीलीभीत (Pilibhit) लोकसभा सीट शाम‍िल हैं. सहारनपुर में सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. बिजनौर, मुजफ्फरपुर, कैराना भी 25 फीसदी वोटिंग 12 बजे तक हो गई थी. पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा यूपी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदाता मुरादाबाद और सबसे कम नगीना लोकसभा क्षेत्र में हैं.  सबसे ज्यादा प्रत्याशी कैराना में 14 और सबसे कम नगीना और रामपुर में 6-6 हैं.  कुल 80 प्रत्याशियों में से 7 महिला प्रत्याशी हैं. उत्तर प्रदेश के कुल मतदाताओं में 7.65 करोड़ से ज्यादा पुरुष (UP Male Voters) और लगभग 6.74 करोड़ महिला मतदाता (UP Female Voters) हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • यूपी में करीब 59 फीसदी वोटिंग

    यूपी में शाम 5 बजे तक मत प्रतिशत - 57.54 प्रतिशत मुरादाबाद - 57.65 प्रतिशत रामपुर- 52.42 प्रतिशत मुजफ्फरनगर- 54.91 प्रतिशत सहारनपुर- 63.29 प्रतिशत बिजनौर- 54.68 प्रतिशत नगीना- 58.05 प्रतिशत कैराना- 58.68 प्रतिशत पीलीभीत- 60.23 प्रतिशत

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: कैराना, सहारनपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में 5 बजे तक मतदान 
    कैराना लोकसभा सीट पर प्रातः7 बजे से 5:00 बजे तक 58.68 % मतदान हुआ. सहारनपुर लोकसभा सीट पर 5:00 बजे तक 63.03प्रतिशत मतदान हुआ. मुजफ्फरनगर में 5 बजे तक 56.00 प्रतिशत मतदान हुआ.पांच बजे तक मुरादाबाद में 58.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था. 

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: पीलीभीत में तीन बजे तक 47.55 फीसदी मतदान
     जनपद पीलीभीत का 03 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
    पीलीभीत -47.55
    बरखेड़ा -51.88
    पुरनपुर -49.78
    बीसलपुर -46.04
    बहेड़ी - 49.55
    कुल प्रतिशत -48.9

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: 
    नगीना लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 48.15
    नगीना                49.99
    नूरपुर।                48.35
    नहटोर।              45.84
    नजीबाबाद।        48.97
    धामपुर।              47.2

     

  • मुरादाबाद में 3 बजे तक 46.28 % हुआ मतदान।।
    3 बजे तक मतदान....
    बिजनौर लोकसभा में कुल मतदान प्रतिशत 45.7
    विधानसभा        मतदान 
    मीरापुर              46.7       
    पुरकाजी।           45.7
    हस्तिनापुर          43.01
    बिजनौर।            42.89
    चांदपुर।              51.55

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: संगीत सोम ने किया मतदान
    पत्नी प्रीति सोम ने भी किया मतदान
    BJP अबकी बार 400 पार-संगीत सोम
    'परिवार में नाराजगी होती है'

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: MLA आकाश सक्सेना ने किया वोट 
    परिवार के साथ आकाश सक्सेना ने किया वोट 
    अपने गांव पैगंबरपुर में किया मतदान 

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live:  सहारनपुर DM ने लोगों से की अपील 
    'ज्यादा से ज्यादा करें मतदान'
    'जिले में शांतिपूर्वक हो रहा मतदान' 

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live:  वोटिंग के लिए मुस्लिम महिलाओं को हटाना पड़ा बुर्का, वायरल वीडियो पर भड़की सपा

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की आठ रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. इस दौरान सुबह 11:00 तक यूपी में 25.20 वोट पड़े है.

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने वोट डालकर किया ट्वीट
    जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में अपने मत का प्रयोग किया। अपने मत का उपयोग करने के बाद जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बाकायदा ट्वीट कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करने पर बल देते हुए लिखा है वोट हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है संविधान धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना शपथ प्रतिशत मतदान करें। मौलाना अरशद मदनी कार द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबंद में पहुंचे जहां वह दूसरों की मदद से पोलिंग बूथ तक गए। और अपने मताधिकार का उपयोग किया.

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, सांसद संजीव बालयान ने डाला वोट

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live:चर्चित सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने मतदान किया.

     

  • Lok Sabha Election 2024: बुजुर्गों और दिव्यांगों में अपने मताधिकार को लेकर विशेष सह वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं पोलिंग बूथ
    सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में सहारनपुर वासियो में मतदान को लेकर विशेषउत्साह नजर आ रहा है केवल बुजुर्ग ही लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए जहां बुजुर्गों में अपने मत को लेकर विशेष उत्साह नजर आया वही दिव्यांग भी पीछे नजर नहीं आए आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से दिव्यांग किसी भी तरह से पोलिंग बुथ पर पहुंच रहे हैं और वोट डाल रहे हैं। पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतारे मतदाताओं की लगी हुई है खासकर महिलाओं की जो अपने घर के सभी काम छोड़कर पहले वोट डालने के लिए पहुंच रही है। लोकतंत्र के इस माह पर्व में अपने वोट का उपयोग कर दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लगातार चढ़तापारा उनके हौसलों को कम नहीं कर पा रहा है इन लोगों को देखकर कहा जा सकता है यही है वह रोल मॉडल यही है वह प्रेरणा के स्रोत है और अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने वोट का उपयोग जरूर करना चाहिए अपने घरों से निकलना चाहिए और अपने मताधिकार का उपयोग कर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए।

     

  • Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी नदवी का बड़ा आरोप 

    'पुलिस वोटरों को नहीं देने दे रही वोट'
    'रामपुर की आवाम के साथ अन्याय हो रहा'
    'रामपुर की आवाम के साथ इंसाफ करें'

  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: सहारनपुर लोकसभा सीट पर 1:00 बजे तक 42.35 प्रतिशत मतदान हुआ
  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: कैराना-सुबह 7 बजे से 1:00 बजे तक कैराना लोकसभा में मतदान 37.92 % हुआ है.
  • UP Lok Sabha Election 2024 Live: बुजुर्गों और दिव्यांगों में अपने मताधिकार को लेकर विशेष सह वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं पोलिंग बूथ
    सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में सहारनपुर वासियो में मतदान को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है केवल बुजुर्ग ही लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए जहां बुजुर्गों में अपने मत को लेकर विशेष उत्साह नजर आया वही दिव्यांग भी पीछे नजर नहीं आए.आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से दिव्यांग किसी भी तरह से पोलिंग बुथ पर पहुंच रहे हैं और वोट डाल रहे हैं। पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतारे मतदाताओं की लगी हुई है खासकर महिलाओं की जो अपने घर के सभी काम छोड़कर पहले वोट डालने के लिए पहुंच रही है। लोकतंत्र के इस माह पर्व में अपने वोट का उपयोग कर दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लगातार चढ़तापारा उनके हौसलों को कम नहीं कर पा रहा है इन लोगों को देखकर कहा जा सकता है यही है वह रोल मॉडल यही है वह प्रेरणा के स्रोत है और अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने वोट का उपयोग जरूर करना चाहिए अपने घरों से निकलना चाहिए और अपने मताधिकार का उपयोग कर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए।

  • UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पीलीभीत में मतदान
    जनपद पीलीभीत का 11 बजे का मतदान फीसदी
    पीलीभीत -26.95 प्रतिशत
    बरखेड़ा -27.16 प्रतिशत
    पुरनपुर -29.15 प्रतिशत
    बीसलपुर -24.35 प्रतिशत
    बहेड़ी - 26.67 प्रतिशत
    कुल प्रतिशत -26.88 प्रतिशत

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: कैराना लोकसभा में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 270 पर लगभग 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब है।चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक कुल 23.2 प्रतिशत मतदान
    चरथावल 23.62 प्रतिशत
    मुजफ्फरनगर  22.76 प्रतिशत
    खतौली 24.75 प्रतिशत     
    सरधना  22.67 प्रतिशत
    बुढ़ाना 19.8 प्रतिशत
    कुल 22.62% 

  • UP Election 2024 Live: कैराना में EVM खराब 
    हिरनवाड़ा गांव में बूथ 299 पर EVM खराब 
    EVM ठीक होने का इंतजार कर रहे वोटर

  • UP Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान 
    बिजनौर में 11 बजे तक 25.54 % मतदान 
    नगीना में 11 बजे तक 26.93 % मतदान 
    पीलीभीत मे 11 बजे तक 26.88 % मतदान 
    कैराना में 11 बजे तक 25.89 % मतदान 

     

  • UP Election 2024 Live: इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद ने डाला वोट
    इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद अपने पति और बच्चों के साथ वोट डालने पहुंची और उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद कहा कि सभी को वोट डालना चाहिए पहले मतदान फिर और कोई काम.उन्होंने कहा कि वोट किस भी डाले लेकिन वोट डालना जरूरी है.गरीबी बेरोजगारी बढती महंगाई यह है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जब उनसे कहा गया कि उनके पति इस बार राम-राम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा राम हम सबके हैं राम हमारे दिलों में है.

  • UP Election 2024 Live: भाजपाईयों और पुलिस कर्मियों में कहासुनी
    सहारनपुर के फतेहपुर थाना इलाके के गांव रसूलपुर कला में भाजपा के झंडे को नाली में फेंकने का आरोप पुलिस कर्मियों पर लगा . इसको लेकर भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

     

  • UP Election 2024 Live: 11 बजे तक मतदान
    सहारनपुर लोकसभा सीट पर 11:00 बजे तक 28.64 प्रतिशत मतदान हुआ
    मुज़फ्फरनगर मे 11 बजे तक 23.2 प्रतिशत मतदान हुआ
  • UP Election 2024 Live: कैराना में 11 बजे तक 25.89 फीसदी मतदान
    कैराना में 11 बजे तक 25.89 फीसदी मतदान

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live:  मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 847 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा प्रशासन, मतदान की गति हो रही प्रभावित।

  • UP Election 2024 Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.66% वोट पड़े हैं. सहारनपुर सबसे आगे है। बिजनौर : 12.37 कैराना 12.45 मुरादाबाद 10.89 मुजफ्फरनगर 11.31 नगीना 13.91 पीलीभीत 13.36 रामपुर 10.66 सहारनपुर: 16.49
  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live:  पीलीभीत में कई लोगों के नाम गायब?

    सपा ने दावा किया है कि कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम लिस्ट में नहीं है.

  • UP Election 2024 Live: पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला
    अमरोहा, उत्तर प्रदेश: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस, सपा, बसपा सरकारों में यहां किसानों की समस्याओं को न सुना जाता था, न देखा जाता था. न ही उनकी परवाह की जाती थी.  लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए दिन रात काम कर रही है.

  • UP Election 2024 Live: मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 381, 382, 383 पर विशेष धर्म के लोगों को धमका रहे भाजपा के लोग।चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

  • UP Election 2024 Live: मतदान केंद्र पर अंदर जाने को लेकर भाजपाइयों की हुई नोकझोंक
    पीलीभीत में मतदान केंद्र पर अंदर जाने से रोकने पर भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों में जमकर नोकझोंक हो गई।

     

  • UP Election 2024 Live: कैराना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना में पहली बार युवती ने किया वोट
    जनपद में सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी है।हालाकि मतदान प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है।जहा कैराना के एक पोलिंग बूथ पर पहली बार वोट डालने आई एक युवती ने बताया की आज मैने पहली बार वोट किया है और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।मैने अपना वोट सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया है।क्युकी पहले कैराना में शाम होते ही लड़कियों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुमकिन नही था।लेकिन अब ऐसा नहीं है लड़किया बिना किसी डर के बाहर आ जा सकती है।उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी लोकतंत्र के इस हवन में बढ़ चढ़कर वोट रूपी आहुति देने की अपील भी की है।

  • UP Election 2024 Live: मुज़फ्फरनगर में ईवीएम मशीन खराब, बुढ़ाना के बूथ संख्या 310 पर खराब हुआ ईवीएम, ईवीएम खराब होने से मतदान में रूकावट
  • UP Election 2024 Live:  सुबह 9 बजे तक 12.22 फ़ीसदी मतदान हुआ
    यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.22 फ़ीसदी मतदान हुआ।
  • UP Election 2024 Live:  मुजफ्फरनगर का वोटिंग प्रतिशत 
    सुबह 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत 
    बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 9.3 % 
    नगीना में सुबह 9 बजे तक 13.9 % मतदान 

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: कैराना- सहानपुर में कितना वोट?
    कैराना लोकसभा में सुबह 9 बजे तक कैराना में मतदान 9.2% हुआ है. वहीं सहारनपुर में  9:00 बजे तक  11 प्रतिशत.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: शामली -जनपद की कैराना लोकसभा सीट पर युवाओं में काफी उत्साह
    शामली जनपद में युवा मतदाताओं में काफी अच्छा खासा मतदान के लिए क्रेज देखा जा रहा है. युवा घर से निकल कर पोलिंग बूथ केदों पर जाकर अपने मतदान का अधिकार करने के लिए आगे आ रहे हैं तो वहीं युवाओं का कहना है की सुरक्षा शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर वोट की जा रही है.  पहली बार वोट डालने वाले लड़कियों ने बताया कि सुरक्षा और हेल्थ व शिक्षा को लेकर कर रहे हैं वोट.

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: पश्चिमी यूप की बिसात, कौन किसको देगा मात ? 
    24 की डगर...पश्चिमी यूपी में किसकी लहर ? 
    मतदान को लेकर क्या कह रहे मतदाता ? 

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: पीलीभीत में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत 
     पीलीभीत में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मशीन बदली गई. पीलीभीत की पूरनपुर तहसील और सिमरिया गांव में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत के बाद बदली गई मशीन.एसडीएम राजेश शुक्ला ने इसकी पुष्टि की. 

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live:कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: कैराना में धीमी गति से हो रही वोटिंग?
    सपा ने दावा किया कि कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में मतदान धीमी गति से चल रहा है.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुज़फ्फरनगर मे 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान
    मुज़फ्फरनगर मे 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान हुआ
  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा से Zee Media ने की EXCLUSIVE बातचीत.
    पोलिंग बूथों पर जाकर रुचि वीरा का रहीं है निरीक्षण.Zee Media से बोली रुचि वीरा,वोट करना हमारा जन्म से अधिकार, संविधान में अधिकार है.सभी से करी रुचि वीरा ने मतदान जागरूक करने की अपील. कैंडिडेट की कंपेरिजन के आधार पर वोट जरूर करें. अच्छी सरकार और युवाओं को रोजगार के लिए करे मतदान।।

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया
    मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे.दिव्यांगजन  मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है.

     

  • UP Election 2024 Live: यूपी की 8 सीटों पर चल रही वोटिंग
    प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदाताओं को वोटर इन्फार्मेशन स्लिप वितरित की गई है, जिससे उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी.

  • UP Election 2024 Live: यूपी की 8 सीटों पर चल रही वोटिंग
    50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर  लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जा रहा है.

     

  • UP Election 2024 Live: बूथ 117 की ईवीएम हुई खराब, मतदाता परेशान
    सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है लेकिन बूथ नंबर 117 की ईवीएम खराब होने के कारण यहां पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है जिससे मतदाता परेशान हैं एवं ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपने मत का उपयोग कर सकें. हालांकि एक के बाद एक तीन मशीन बदली गई और अभी तक यहां पर मतदान नहीं हुआ है. सबसे पहले मतदान फिर जलपान और मतदान जन्मसिद्ध अधिकार है इसका उपयोग करना चाहिए इसी प्रेरणा से पहुंचे खलील अहमद परेशान हैं कि वह अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर रहे हैं लेकिन वह अभी यहीं पर खड़े हुए हैं ताकि एवं शुरू हो और वह मतदान कर सके.

  • UP Election 2024 Live: अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती 
    चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन और 65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं.चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट और 19603 वी0वी0पैट तैयार किए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.

     

  • UP Election 2024 Live: मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर
    हरेंद्र मलिक ने किया मतदान
    जैन कॉलेज में किया मतदान
    सपा-कांग्रेस प्रत्याशी हैं हरेंद्र मलिक
    हरेंद्र मलिक की ज़ी मीडिया से खास बातचीत

     

  • UP Election 2024 Live: यूपी में कहां-कहां वोटिंग
    यूपी में पहले फेज में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर व पीलीभीत के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.

  • UP Election 2024 Live: मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है
    मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुरादाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट करने पहुंचे मतदाता
     पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बलों का कब्जा है. मतदाता वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं.

  • UP Election 2024 Live:उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में मतदान 

    बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live:सहारनपुर नगर विधायक ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
    भाजपा के नगर विधायक राजीव गुंबर ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस हवन में सबसे पहले अपने मताधिकार का उपयोग करिए उसके बाद कोई और काम करिए और इसी के चलते हुए सबसे पहले आए हैं और अपना वोट डाला है उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की लहर है निश्चित रूप से ठीक है ठीक है नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live:  ईवीएम मशीन खराब 

    सहारनपुर लोकसभा के खेमका सदन मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 169 और 173 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना।

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के पूरनपुर के ग्राम लोधीपुर में बूथ संख्या 95 पर ईवीएम मशीन बंद होने के कारण नहीं हो पा रहा मतदान।

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: वोटर्स के साथ कर रहे दुर्व्यवहार- सपा
    वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर दावा कर लिखा- कैराना लोकसभा के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर मतदान कर्मी विशेष वर्ग के मतदाताओं के साथ कर रहे दुर्व्यवहार, मतदान हो रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुज़फ्फरनगर के टंढेडा मे चुनाव बहिष्कार
    8 बजे तक एक युवा तक नहीं डालने पंहुचा वोट
    पिछले एक सप्ताह से दे रहे थे ग्रामीण धरना
    कल डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने पहुंचकर दिया था ग्रामीणों को आश्वासन
    रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ बहिष्कार
    बिजनौर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा का गांव है टंढेडा

     

  • UP Election 2024 Live:वोटिंग को लेकर मायावती का पोस्ट 
    पहले मतदान करें फिर जलपान करें- मायावती 
    वोटर बढ़-चढ़कर मतदान करें- मायावती 

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा ने किया मतदान
    बीजेपी उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा ने किया मतदान

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: पहले चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ0जा0), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान ।

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुज़फ्फरनगर 
    बिजनौर से रालोद -बीजेपी गठबंधन से प्रत्याशी चंदन चौहान ने की पत्नी के साथ पूजा अर्चना

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुज़फ्फरनगर सपा कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने किया मतदान
    जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मे किया मतदान
    मतदान के बाद जनता से वोट करने की अपील की

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुजफ्फरनगर में हरेंद्र मलिक ने डाला वोट
     मुजफ्फरनगर में हरेंद्र मलिक ने डाला वोट

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट 
    सीएम योगी की मतदाताओं से अपील 
    'ध्यान रहे, पहले मतदान फिर जलपान!'
    'आपका वोट भारत को सशक्त बनाएगा' 
    'विकसित भारत के निर्माण के लिए वोट करें' 

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: PM मोदी ने की वोट डालने की अपील 
    21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग- पीएम 
    सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है- पीएम 
    मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंग- पीएम 

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सहारनपुर बूथ 117 की ईवीएम हुई खराब, मतदाता परेशान
    सहारनपुर बूथ 117 की ईवीएम  खराब हो गई है. वहां आने वाले मतदाता परेशान हो रहे हैं.
  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में 1855301 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग 
    सहारनपुर जनपद में आज प्रथम चरण में मतदान होना है और हम इस वक्त हैं सहारनपुर के एक पोलिंग बूथ में जिसे मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां पर आप देख सकते हैं सुरक्षा के पुख्ता एग्जाम है. पैरेलल मिलिट्री फोर्स के अलावा पुलिस जवान भी यहां पर मौजूद है मतदान की पूरी तैयारी कर रही गई है. पांच पाठ लोगों की एक पोलिंग पार्टी एक मत देय स्थल पर है.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live:  मायावती ने किया ट्वीट
    1. देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।

    2. वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।

  • सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
    जिला प्रशासन ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर सभी तैयारियां पहले ही पुख्ता कर ली. देर शाम कडी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई. लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है. जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर शतप्रतिशत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है. इसके साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त तैनात हैं.

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

  • UP Election 2024 Live:  80 सीटों में से सात सीटों पर महिला प्रत्याशी
    लोकसभा के चुनावी दंगल में 80 उम्मीदवार मैदान में हैं और लगभग 1करोड़ 44 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.  प्रदेश की 80 सीटों में से सात सीटों पर महिला प्रत्याशी हैं. मतदान के लिए यूपी में 7993 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, साथ ही 65 हजार 380 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए है. 

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदात हो रहा है. मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रो पर तैयारियां की जा चुकी है. यूपी के मुख्य निर्वचान अधिकारी ने आईएएस नवदीप रिणवा ने मतदान से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकरी दी. नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग संपन्न होगी. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.  

     

  • UP Election 2024 Live: मुजफ्फरनगर सीट का सियासी समीकरण
    साल 1990 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन, पिछले आठ लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पांच बार यहां से जीत हासिल की. संजीव बालियान इस बार जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं. उनकी टक्कर सपा के हरेंद्र मलिक से हैं. हरेंद्र मलिक जोकि 1985 खतौली, 1989, 1991 और 1996 में बुरा से विधान सभा का चुनाव जीत चुके है और साल 2002 से 2008 तक वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. पिचली बार कांग्रेस से चुनाव लड़े थे जिसमें केवल 70 हजार वोट ही मिले थे. सपा के हरेंद्र मलिक को भरोसा है कि जाट, मुस्लिम के साथ ही त्यागी समाज से समर्थन मिल सकती है. तो वहीं बसपा के दारा सिंह प्रजापति अपने स्वजातीय और दलित वोटरों की मदद की उम्मीद के साथ मैदान में उतरे हैं. मुजफ्फरनगर में वोटरों की संख्या करीब 18 लाख है जिसमें मुस्लिम 20 फीसद है, जाट 12 फीसद हैं, दलित 18 फीसद हैं. इस सीट पर यहां पर जाट और मुस्लिम वोटर्स प्रमुख भूमिका में होते हैं.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सहारनपुर से कौन उम्मीदवार
     सहारनपुर सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. बसपा ने यहां से फजलुर्हमान का टिकट काटकर माजिद अली को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं गठबंधन कोटे से कांग्रेस के कांग्रेस के खाते में आई इस सीट पर पार्टी ने इमरान मसूद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने राघव लखनपाल पर फिर दांव लगाया है. 

  • UP Election 2024 Live: मुजफ्फरनगर सीट का सियासी समीकरण
    साल 1990 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन, पिछले आठ लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पांच बार यहां से जीत हासिल की. संजीव बालियान इस बार जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं. उनकी टक्कर सपा के हरेंद्र मलिक से हैं.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सहारनपुर में मतदान
    आज वेस्ट यूपी की जिन 8 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है, उनमें सहारनपुर एक है. बीते लोकसभा चुनाव में यह सीट बसपा के खाते में गई थी. बीएसपी ने न केवल सिटिंग सांसद का टिकट काटा है बल्कि अकेले चुनाव लड़ने की हुंकार भरी है. इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में है जबकि बीजेपी ने पुराने चेहरे पर फिर दांव लगाया है. 

  • UP Election 2024 Live: सीएम योगी ने किया ट्वीट
    आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है.सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें.आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा। इसलिए ध्यान रहे,पहले मतदान, फिर जलपान!जय हिंद!

  • UP Election 2024 Live: रालोद की भूमिका 
    2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 49.7 फीसद व रालोद को 49.1 फीसद वोट पड़े पर 2024 यानी मौजूदा समय में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में राष्ट्रीय लोकदल जुड़ चुकी है और सियासी समीकरण अब यहां पर पहले की तरह नहीं रहे है. रालोद के भारी जाट वोटर एनडीए के साथ हो सकते हैं. दूसरी ओर सपा-बसपा के अलग अलग लड़ने से स्थिति भी अलग  हो गई है. 

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: वोटर आईडी नहीं है तो भी कर सकेंगे मतदान
    यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होगा. इसमें 9 जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अगर वोटिंग आईडी कार्ड किसी मतदाता के पास नहीं है तो भी वो 12 पहचानपत्रों में से किसी को भी दिखाकर वोट डाल सकता है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सभी 9 जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु 6018 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 35750 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 24992 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी बल तथा 220 कंपनी अर्ध सैनिक बल की व्यवस्था की गई है. 

  • UP Election 2024 Live: संजीव बालियान लगातार 2 बार अव्वल 
    संजीव बालियान को 2014 में 6,53,391 वोट हासिल हुए. दूसरे नंबर पर कादिर राणा रहे थे जोकि बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़कर 2,52,241 वोट हासिल कर पाएं.  चुनाव में सपा-बसपा अलग-अलग ही मैदान में थे.

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुजफ्फरनगर सीट पर मुस्लिम व जाट वोटर प्रमुख भूमिका 
    संजीव बालियान साल 2014 से ही लगातार दो बार चुनाव जीत सके हैं और दोनों बीजेपी ने टिकट दिया. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में कुल पांच विधानसभा सीट आते हैं.
    बुधना, चरथावल
    मुजफ्फरनगर
    खतौली और सरधना 

  • UP Election 2024 Live: पहले चरण में कुल 1.44 करोड़ मतदाता
     पहले चरण में कुल 1.44 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

     

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: पहले चरण का कौन चैंपियन?
    वेस्ट यूपी की बिसात, कौन किसको देगा मात?
    24 की डगर...पश्चिमी यूपी में किसकी लहर?
    कई सीटों पर टक्कर का मुकाबला 

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान आज 
    सहारनपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद में मतदान 
    रामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में मतदान 

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मुजफ्फरनगर में दो जाटों संजीव बालियान बनाम हरेंद्र मलिक 
    उत्तर प्रदेश की पश्चिमी यूपी में स्थित मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पहले चरण में  आज वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के मैदान में आमने सामने बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर है. बीजेपी ने यहां पर दो बार से लगातार सांसदी जीत रहे  संजीव बालियान को टिकट दिया है. वहीं सपा की ओर से हरेंद्र मलिक को को उम्मीदवार बनाया गया है जोकि बड़े जाट नेता होने की पहचान रखते हैं. ऐसे में इस सीट पर दो जाट नेताओं में सीधा मुकाबला है. 

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: मैं अगर राम का नाम ले रहा हूं तो विरोधियों को परेशानी क्यों उनकी कृपा मुझ पर भी है-इमरान मसूद
    कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सहारनपुर लोकसभा के चुनावी मैदान में इमरान मसूद तीसरी बार उतरे हैं और इस बार वह काफी संभाल कर बोल रहे हैं विवादों से दूर रहकर चुनाव लड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनका कोई विवादित मुद्दा नहीं है कोई विवादित ध्यान नहीं है बेवजह उनकी छवि खराब की गई थी. उन्होंने कहा कि यदि अब मैं राम-राम का नाम ले रहा हूं तो मेरे विरोधियों को परेशानी क्यों है. राम की कृपा उन पर ही क्यों मुझ पर भी तो बरस सकती है और बरस रही है उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से तुलना किए जाने पर कहा कि भाजपा पुराने मुद्दे राम मंदिर धारा 370 और कानून व्यवस्था की लेकर बैठी है जबकि किसान की बदहाली नौजवान और व्यापारियों की बदहाली नजर नहीं आ रही है. इस बार मुद्दा संविधान है. संविधान को बदला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग का वोट मिल रहा है. क्षत्रिय समाज उनके साथ है कश्यप समाज दलित समाज उनके साथ है मुस्लिम समाज उनके साथ है ऐसे में मैं अपनी जीत के प्रति अस्वस्थ है उनका मुकाबला भाजपा से है. और वह बड़े ही इतने नाम से चुनाव लड़ रहे हैं सुबह हो चुके हैं वह अपने घर में आराम कर रहे हैं किसी प्रकार की कोई टेंशन नहीं है.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: विकास है उनका मुद्दा
    इसी मुद्दे को लेकर वह चुनावी मैदान में है उन्होंने कहा कि इस बार में भरपूर मेहनत कर रहे हैं और किसी तरह का मुस्लिम दलित फैक्टर काम नहीं करेगा उनकी जीत सुनिश्चित है वह दो तीन लाख मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज कराऐगे। उनका मुकाबला किसी से नहीं है उनकी जीत सुनिश्चित है बसपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दूसरे नंबर की लड़ाई के लिए आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर चुनावी माहौल बना चुके हैं और वह यशस्वी लोकप्रिय है। क्षत्रिय समाज हमसे नाराज नहीं है राम मंदिर होता नहीं है राम जन जन के हैं राम सभी के दिलों में हैं.

  • UP Election 2024 Phase 1 Voting Live: सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने कहा 2 लाख के अंतर से होगी उनकी जीत विकास है उनका मुद्दा
    सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है और तीसरी बार वह लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं. 2014 में सहारनपुर की जनता ने उन्हें जिताया था लेकिन 2019 में उन्हें बसपा उम्मीदवार फजलुर रहमान से शिकायत का सामना करना पड़ा और अब एक बार फिर मैं चुनावी मैदान में हैं और इस बार उन्होंने अपना मुद्दा विकास बताया है. उनका कहना है कि सहारनपुर का विकास रोजगार शिक्षा सड़कें यही उनका मुद्दा है. 

  • UP Lok Sabha elections Phase 1 Voting Live:  80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. उत्तर प्रदेश की रामपुर,पीलीभीत,सहारनपुर,कैराना,नगीना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर,मुरादाबाद पर मतदान कुछ देर में शुरू होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link