IND Vs AUS Final Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड कप, 140 करोड़ भारतीयों के सपने टूट गए
IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए पूरा देश काफी उत्साहित है. सीजन में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद अब टीम की जीत होने की पूरी उम्मीद है.
IND Vs AUS Final Live Score: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए. दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में 20 साल बाद आमने-सामने हैं.
नवीनतम अद्यतन
IND Vs AUS Final Live Score: रोहित शर्मा की आंखों में छलके आंसू
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल हारते ही इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे. उन्होंने आंसुओं को छिपाने की भरसक कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. वो सीधा ड्रेसिंग रूम की ओर भागे
Virat Kohli Player of the Tournament: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. उन्होंने विश्व कप में 765 रन बनाए, कोई दूसरा खिलाड़ी उनके आसपास न था.रोहित शर्मा 597 रनों के साथ दूसरे पायदान पर रहे. क्विंटन डी कॉक और रचिन रवींद्र क्रमश:594 और 578 रनों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहे
IND Vs AUS Final Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता छठवां वर्ल्ड कप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मैच देखने पहुंचे. पर टीम जीत नहीं पाई.
किक्रेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया ने जीता
आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया.हेड का शानदार शतक.लाबुशन का अर्धशतक
5 बार की वर्ल्ड कप विजेता आस्ट्रेलिया ने छ्ठी बार खिताब जीता#INDvsAUS भारतीय गेंदबाज वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं कर पाए करिश्मा
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सफलता तो हासिल की, लेकिन ट्रेविस हेड और लाबुशेन विकेट पर जमे रहे और करीब 200 रनों की साझेदारी की
IND Vs AUS Final: वर्ल्ड कप हारे पर मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
24 -मोहम्मद शमी
23- एडम जैम्पा
21 -मधुशंका
20 बुमराह
20 कोइत्जे#INDvsAUSFinal : जडेजा और सूर्य कुमार यादव नहीं कर सके कमाल
आखिरी ओवर में आए रवींद्र जडेजा और सूर्य कुमार यादव भी तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाए. रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में महज 9 रन ही बना सके. सूर्य कुमार यादव 28 गेंदों में 18 रन ही जोड़ सके.IND Vs AUS Final Live Score: केएल राहुल का ओवर डिफेंसिव गेम भारी पड़ा
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का ओवर डिफेंसिव गेम भी भारत पर भारी पड़ा. उन्होंने 107 बॉल में 66 रन बनाए. शुरुआत के 10 ओवरों के बाद 40 ओवर में सिर्फ 4 बाउंड्री ही लगीं. ऑस्ट्रेलिया के सारे गेंदबाजों के आगे भारतीय असहाय नजर आए.
IND Vs AUS Final Live Score: शुभमन गिल और रोहित शर्मा का गलत शॉट
फाइनल मैच में शुभमन गिल ने खड़े खड़े गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाया. रोहित शर्मा का भी मैक्सवेल को एक छक्का और चौका मारने के बाद फिर बड़ा शॉट खेलना भी भारी पड़ा.
IND Vs AUS Final Live Score: ट्रैविस हेड के शतक के बाद लाबुशेन की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड के शतक के बाद मार्नस लाबुशेन फिफ्टी बनाने की ओर हैं. ट्रेविस हेड जहां 126 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं लाबुशेन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हुए
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर में 195/3
ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर में 192/3
ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर में 185/3
ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर में 174/3
ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 ओवर में 172/3
ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 3 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर में 170/3
ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में 167/3
ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 ओवर में 166/3
ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 ओवर में 162/3
ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर में 148/3
ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और लाबुशेन के बीच 100 रन की पार्टनशिप
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और लाबुशेन के बीच 100 रन की पार्टनशिप.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 ओवर में 144/3
ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में 135/3
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24 ओवर में 127/3
ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23 ओवर में 122/3
ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर में 117/3
ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 ओवर में 110/3
ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 104/3
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे किए
ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर में 99/3
ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 99 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर में 95/3
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 95 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 93/3
ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 93 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर में 87/3
ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 87 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 78/3
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 78 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में 74/3
ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 74 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 70/3
ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 70 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 68/3
ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में 68 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 65/3
ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 65 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 60/3
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 60 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं.
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 51/3
ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं.
IND Vs AUS Final Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श के बाद स्मिथ आउट
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में 42/2
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं.World Cup Final 2023: शमी के बाद बुमराह का अटैक
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मार्श को भेजा पवेलियन. मार्श का कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में 41/1
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं.India vs Australia live score: डेविड वॉर्नर आउट
शमी ने अपनी पहली लीगल गेंद पर विकेट ले लिया है. शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. वॉर्नर का कैच विराट कोहली ने लपका.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
शमी ने डेविड वार्नर को भेजा पवेलियन
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो गई है.डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
IND Vs AUS Final Live Cricket Score: आस्ट्रेलिया की पारी शुरू
आस्ट्रेलिया ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया.
ICC World Cup 2023 Final: 241 रनों का लक्ष्य अच्छा लक्ष्य है- भूपेश बघेल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "241 रनों का लक्ष्य अच्छा लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी करेंगे और भारत जीतेगा।"World Cup Final 2023:भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखा
उत्तर प्रदेश: अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के आवास पर लोगों ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखा।ICC World Cup 2023 Final: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया स्वागत.World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए.World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 50 ओवर में 240
भारत की पारी के 50 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 10 विकेट पर 240 रन बनाए.World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 50 ओवर में 240/9
भारत की पारी के 50 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 240 रन बना लिए हैं.World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 49 ओवर में 232/9
भारत की पारी के 49 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 232 रन बना लिए हैं.World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 48 ओवर में 223/9
भारत की पारी के 48 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का 9वां झटका
सूर्यकुमार यादव भी 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन
World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 47 ओवर में 223/8
भारत की पारी के 47 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं.World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 46 ओवर में 221/8
भारत की पारी के 46 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं.IND vs AUS Final Score Live: भारत को आठवां झटका
एडम जाम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. बुमराह सिर्फ 1 रन बना पाए.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का 8वां झटका
बुमराह भी एक रन बनाकर लौटे पवेलियन
World Cup Final 2023: भारत का 7वां विकेट गिरा, शमी आउट
World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 42 ओवर में 208/5
भारत की पारी के 42 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 208रन बना लिए हैं. केएल राहुल 66 रन बनाकर आउट हो गए.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का छठा विकेट गिरा
केएल राहुल 66 रन बनाकर लौटे पवेलियन
World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 41 ओवर में 200/5
भारत की पारी के 41 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं.IND vs AUS Live Score: 75 गेंद बाद आई बाउंड्री
भारतीय टीम को 75 गेंदों के बाद ये बाउंड्री आई है. 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ये चौका लगाया है. इससे पहले भारत की आखिरी बाउंड्री 27 ओवर की दूसरी गेंद पर आई थी.World Cup Final 2023: भारत का स्कोर 40 ओवर में 197/5
भारत की पारी के 40 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं.World cup 2023 final: India की आधी टीम पवेलियन लौटी
178 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. रवींद्र जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए. अब लोकेश राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.IND vs AUS Live Score: केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक86 गेंदों पर यह कामयाबी हासिल की. केएल ने इस दौरान एक चौका लगाया.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के 5 विकेट गिरे
रवींद्र जडेजा लौटे पवेलियन, सूर्य कुमार यादव बैटिंग करने आए हैं.
World cup 2023 final: के एल राहुल का अर्धशतक पूरा
के एल राहुल का अर्धशतक पूरा हो गया है.
World cup 2023 final: के एल राहुल का अर्धशतक पूरा
के एल राहुल का अर्धशतक पूरा हो गया है.
World Cup Final 2023: 30 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 162 रन
32 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 162 रन है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. जडेजा क्रीज पर हैं.LIVE IND vs AUS Live Score: राहुल-जडेजा पर जिम्मेदारी
31.3 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 159 रन है.
World Cup Final 2023: 30 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन
30 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. जडेजा क्रीज पर हैं.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: सुरक्षा में बड़ी चूक
वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, मैच के दौरान कोहली के पास पहुंचा फैन.World Cup Final 2023: 29 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 149 रन
29 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 149 रन है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. जडेजा क्रीज पर आए हैं.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 4th झटका, क्रीज पर जड़ेजा
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को चौथा झटका लगा है. विराट कोहली लौटे पवेलियन. जडेजा को भेजा गया है.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को चौथा झटका, कोहली लौटे पवेलियन
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को चौथा झटका लगा है. विराट कोहली लौटे पवेलियन.World Cup Final 2023: 97 गेंदों के बाद लगा चौका
काफी देर के बाद चौका लगा है. 97 गेंदों के बाद के एल राहुल ने लगाया चौका.World Cup Final 2023: 26 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन
26 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन है. विराट कोहली और केएल राहुल खेल रहे हैं.World Cup Final 2023: 26 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन
26 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन है. विराट कोहली और केएल राहुल खेल रहे हैं.IND Vs AUS Final Live Cricket Score: कोहली का अर्धशतक पूरा
वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया.ICC World Cup 2023 Final: विराट कोहली के 750 रन पूरे
कोहली ने अपनी पारी के दौरान विश्व कप के मौजूदा संस्करण में 750 रन भी पूरे कर लिए.ICC World Cup 2023 Final::कोहली और राहुल की सधी बैटिंग
23 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन है. विराट कोहली 45 और केएल राहुल 23 रन पर खेल रहे हैं.IND vs AUS Live Score: 20 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 115 रन
20 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन है. विराट कोहली और केएल राहुल खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: 19 ओवर में भारत का स्कोर 113 विकेट पर 109 रन
19 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. विराट कोहली और केएल राहुल खेल रहे हैं.India vs Australia live score: India के 100 रन पूरे
16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है
LIVE IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 89 रन (13 Over)
भारतीय पारी के 13 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 89 रन बना लिए हैं.LIVE IND vs AUS Live Score: 12 ओवर में 87 रन
भारत ने 12 ओवर में 87 रन बनाए हैं. तीन विकेट का नुकसान हुआ है.
LIVE IND vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर आउट
LIVE IND vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर आउट
भारत ने श्रेयस अय्यर के रूप में अपना तीसरा विकेट खो दिया है.LIVE IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा आउट
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा 47 रन बनाकार आउट हो गए.
India vs Australia live score: शानदार बैटिंग कर रहे रोहित-कोहली
भारत ने 9 ओवर के बाद 66 रन बनाए.<
LIVE IND vs AUS Live Score: कोहली-रोहित ने बदला गियर
8.2 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है. रोहित शर्मा 36 और विराट कोहली 21 रन पर खेल रहे हैं.India vs Australia live score: शानदार बैटिंग कर रहे हैं रोहित-कोहली
भारत ने 7 ओवरों के बाद 54 रन बनाए. विराट कोहली 13 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए. रोहित 22 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.ICC World Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने 6 ओवरों में बनाए 40 रन
भारत ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बनाए.LIVE IND vs AUS Live Score: फाइनल में भारत को पहला झटका
मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को किया आउट.भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है. विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने आए हैं.India vs Australia live score: शुभमन गिल आउट
स्टार्क ने शुभमन गिल को चलता किया है. गिल का कैच एडम जाम्पा ने लपका. गिल 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बना सके.India vs Australia live score: रोहित ने लगाया छक्का
रोहित शर्मा ने छक्का लगाया.
World Cup Final 2023:भारत की जीत के लिए प्रार्थना
सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए की पूजा.सूर्य भगवान से भारत की जीत के लिए की प्रार्थना.India vs Australia live score: भारत की पारी जारी
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के तीन रन बनाए.India vs Australia live score: रोहित शर्मा ने लगाए 2 चौके
रोहित शर्मा ने ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए. भारत का स्कोर 2 ओवर्स खत्म होने के बाद 13 रन है. रोहित शर्मा 13 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.world cup final live: India ने पहले ओवर में बनाए 3 रन
भारतीय टीम ने पहले ओवर में 3 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 3 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.India vs Australia live score: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.ICC World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा ने कही ये बात
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है. यह शानदार होने वाला है.World cup 2023 final: भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा एयर शो
अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा एयर शो चल रहा है।ICC World Cup 2023 Final: सड़कों पर लॉकडाउन जैसा सन्नाटा, स्टेडियम में सवा लाख दर्शकों का शोर
ICC World Cup 2023 Final: भारत की क्रिकेट के प्रति दीवानगी दशकों से बनी हुई है. खास तौर से वर्ल्ड कप के लिए दर्शक लम्बा इंतजार करते हैं. भारत का विजय रथ लगातार आगे बढ़ते हुए फाइनल मुकाबले तक पहुँच गया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम के हौंसले बुलंद है और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप पाने के लिए जी जान से तैयार है. मेजबान भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा. दर्शक अपनी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुँच रहे हैं, दर्शकों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज का मौका कितना खास है. बाजार और सडकों पर धीरे धीरे भीड़ कम होकर सन्नाटा फैल रहा है लोग पूरी तरह से मैच का आनद लेने के लिए तैयार है.India vs Australia live score: ये है भारत की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.World Cup Final 2023: ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया-पहले गेंदबाजी करने का फैसला
अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.,India vs Australia live score: टीम इंडिया को शुभकामनाएं-मल्लिकार्जुन खरगे
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "टीम इंडिया को शुभकामनाएं। आप जीतकर आइए...पूरा देश आपके साथ है। "India vs Australia live score: टीम इंडिया को शुभकामनाएं-मल्लिकार्जुन खरगे
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "टीम इंडिया को शुभकामनाएं। आप जीतकर आइए...पूरा देश आपके साथ है। "World cup 2023 final: कुछ ही देर बाद होगा टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगाWorld cup 2023 final:भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में इस्तेमाल होगी पिच नंबर 5
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला मुकाबला पिच नंबर 5 पर होगा.world cup final live: मोहम्मद शमी के गांव की मस्जिद में बच्चे शमी के अच्छे प्रदर्शन व भारत की जीत की कर रहे दुआ
आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। देसी नहीं बल्कि दुनिया की नजर आज इस फाइनल मुकाबले पर है। वहीं अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो अब तक विपक्षी टीम के बल्लेबाजों में खूब पैदा करने वाले अमरोहा के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर है क्योंकि मोहम्मद शमी ने अब तक अंग्रेजों को अपनी गेंदबाजी के चलते लोहा मनवाया है। मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में बच्चे और बड़े आज सुबह से ही मस्जिदों में पहुंचकर शमी के अच्छे प्रदर्शन व भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं। मोहम्मद शमी के गांव में लोगों ने कल ही अपना काम खत्म कर दिया था और आज गांव के सब लोग इकट्ठा होकर मोहम्मद शमी के परिवार के साथ मैच का आनंद लेंगे और टीम इंडिया के लिए जीत की दुआ करेंगेworld cup final live: सचिन का ट्वीट
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फाइनल को लेकर ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है.world cup final live:आज हम छठ मईया से प्रार्थना करेंगे कि वर्ल्ड कप हम जीतें -ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे
पटना, बिहार: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने बताया, "विश्व कप फाइनल के लिए हम अभी से टीवी के सामने बैठे हैं। मेरी पत्नी छठ पूजा की सारी तैयारी कर रही हैं। अर्घ्य देने जब हम जाएंगे तब तक मैच शुरू हो जाएगा। ईशान 15 के स्क्वाड में है ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। आज हम छठ मईया से प्रार्थना करेंगे कि वर्ल्ड कप हम जीतें।"India vs Australia live score: भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और इतिहास रचेगा-अनुराग ठाकुर
अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "देश की निगाहें भारतीय टीम पर हैं...140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और इतिहास रचेगा..."India vs Australia live score:हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं-प्रियंका गांधी
तेलंगाना: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है...हमारी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बड़े-बड़े रिकॉर्ड हासिल कर रही है। यह हमारी एकता का प्रतीक है...हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं।"India vs Australia live score:स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है.ऑस्ट्रेलिया की टीम भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पहुंच चुकी है.World cup final live:पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया को शुभकामनाएं. 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें.
world cup final live: पूरी टीम एक जुट होकर खेले और वर्ल्ड कप जिताए-मोहम्मद शमी के कोच
INDIA vs Australia वर्ल्ड कप फाइनल से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्धिकी ने की Zee Media से एक्सक्लूसिव बातचीत. मोहम्मद शमी सहित पूरी इंडियन टीम को दी फाइनल के शुभकामनाएं एवं जीत के जश्न को लेकर दिखे उत्सुक. मोहम्मद शमी सहित पूरी इंडियन टीम को दी फाइनल के शुभकामनाएं एवं जीत के जश्न को लेकर दिखे उत्सुक. बोले इंडिया टीम का फाइनल में मैच है आज बड़ी खुशी की बात है. टीम के सभी बैट्समैन और बॉलर्स ने वर्ल्ड कप में किया बेहतर प्रदर्शन ऐसा ही प्रदर्शन हम आज भी करेंगे और वर्ल्ड कप जीतेंगे. मोहम्म्मद शमी की बॉलिंग को लेकर बोले अभी तक शमी ने जबरजस्त बॉलिंग की है , आज भी एक बढ़िया सा ऐसा ही स्पेल डालें और हमे खुशियां मनाने और देश को जश्न मनाने का मौका दें.बैटिंग में कोच बदरुद्दीन ने की रोहित शर्मा के बल्ले से आज फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद. इंडियन बॉलिंग सबसे मजबूत बुमराह और शमी फूल फॉर्म में सिराज भी फाइनल में करेंगे बड़ा कमाल, बीच के ओवर्स में स्पिनर भी करेंगे कमाल. मेरी शुभकामनाएं पुरी टीम के साथ. पूरी टीम एक जुट होकर खेले और वर्ल्ड कप जिताए.world cup final live:भारत के जीत के लिए मां गंगा की आरती
वाराणसी-क्रिकेट विश्वकप के महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिडंत
महामुकाबले मैच को लेकर काशी में प्रार्थनाओं का दौर शुरू
भारत के जीत के लिए मां गंगा की आरती की गई.
विश्व प्रसिद्ध दशा दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की हुई आरती.
दुग्धाभिषेक करने के साथ मां गंगा की हुई आरती.
लोगों ने हाथों में खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर भारत का हौसला अफजाई किया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह.
लोगों ने विराट कोहली और शमी से अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद.World cup 2023 final: हवन पूजन व यज्ञ
जौनपुर-भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप विजेता बनाने हेतु लायंस क्लब क्षितिज ने किया हवन पूजन व यज्ञ. भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप विजेता बनाने हेतु लायंस क्लब क्षितिज ने किया हवन पूजन व यज्ञ. कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप दिलाने हेतु लायंस क्लब क्षितिज ने किया हवन-पूजन. 2003 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला ऑस्ट्रेलिया से जरूर लेगा भारत. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया होगा पस्त.World cup 2023 final: फाइनल में भारत की होगी जीत
प्रयागराज-योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव का बयान. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की होगी जीत. भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. आज के फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराएगी. आस्ट्रेलिया को पराजित करके भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल को जीतेगी. खेलकूद मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भारतीय खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई भी दी.World cup 2023 final: युवाओं पर छाया क्रिकेट का खुमार
वाराणसी-युवाओं पर छाया क्रिकेट का खुमारी
भारतीय क्रिकेटरों का टैटू बनवाने के लिए लगी युवाओं की लंबी कतार
फाइनल मैच को चियर करने के लिए युवा बनवा रहे है टैटू
वाराणसी के युवा भारतीय क्रिकेटरों की बनवा रहे तस्वीर
युवाओं को टैटू शॉप पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
क्रिकेटरों का टैटू बनवाने पर 25 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट
भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होगा फाइनल का मुकाबलाWorld cup 2023 final: रिजर्व वाले दिन भी मैच धुल गया तो फिर क्या होगा
अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बरसात हुई और मैच पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीम की तरफ से कम से कम 20-20 ओवर का भी खेल नहीं हो पाया तो मैच रद्द कर दिया जाएगा. इस स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भारत और श्रीलंका दोनों को सुंयुक्त रूप से बनाया गया था.
World cup 2023 final:हवन पूजन भजन कीर्तन कार्यक्रम
सीतापुर-भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सीताराम मंदिर में हवन पूजन भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू. धर्मगुरु आशीष शास्त्री भजन कीर्तन में लगे भारत की जीत की प्रार्थना भगवान राम से की.World cup 2023 final: परमार्थ निकेतन में टीम इन्डिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने हेतु की गई विशेष प्रार्थना
परमार्थ निकेतन में टीम इन्डिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए विशेष प्रार्थना व यज्ञ का आयोजन किया गया. परमार्थ निकेतन में टीम इन्डिया के चैंपियन बनने का उत्साह स्पष्ट दिखायी दे रहा है. परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर लहराते हुये भारत माता की जय नारे और वेदमंत्रों के साथ विशेष पूजन व हवन किया. वहीं गंगा आरती टीम इन्डिया के मनोबल में वृद्धि, धैर्य, साहस और ऊर्जावान बने रहने हेतु समर्पित की गयी. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत अद्भुत प्रगति कर रहा है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इन्डिया की विजय उस कड़ी का विलक्षण उदाहरण होगी। हम सभी टीम इन्डिया और हमारे सभी खिलाड़ियों के साथ है. भारत की अद्भुत प्रगति के साथ इस बार वर्ल्डकप भी भारत माता की गोद में होगा.World cup 2023 final: टीम इंडिया की जीत के लिए शिव मंदिर में विशेष आरती
बलिया-विश्व कप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के महामुकाबला को लेकर टीम इंडिया की जीत के लिए बलिया के बालेश्वर मंदिर में विशेष आरती की गई। लोगों का कहना है की भोले बाबा की कृपा से इस बार भी भारत विश्व विजेता बनकर इतिहास रचेगा. विशेष आरती में पहुंचे गायकों ने बम बम बोल रहा है इंडिया के गीत गाकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए भगवान शिव से भारत की जीत की प्रार्थना की.LIVE India vs Australia, CWC 2023: भारत की जीत के लिए हुई गोवर्धन पूजा
मथुरा--बर्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की जीत के लिए ब्रजवासियों ने गोवर्धन पूजा की।ब्रजवासियों ने गिर्राज महाराज का दूध से अभिषेक किया और भारत की जीत को कामना की.युवराज सिंह ने फाइनल से पहले दी टीम इंडिया को चेतावनी
Yuvraj Singh on Team India: अब तक टूर्नामेंट में अजेय भारतीय टीम आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. टीम इंडिया के पास तीसरा बार वनडे चैंपियन बनने का भी अहम मौका होगा.भारत के पूर्व ऑल राउंडर और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम जिस तरह से खेलते हुए आई है, उसी क्षमता से खेलने पर ट्रॉफी उठाएगी.दिल्ली के सरोजनी नगर में विश्व कप के ऑफर
दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. मैच शुरु होने से खत्म होने तक दिखा जाएगा. भारत की जीत पर दुकानदार 20 से 50 फीसदी तक डिसकाउंट भी देंगे.2 बार भारत ने जीता है वर्ल्ड कप
भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जब लार्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी तो यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में जगह फाइनल में विजयी छक्का जड़ा तो इससे विश्व क्रिकेट में भारत के दबदबे की शुरुआत की.नोएडा में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास इंतजाम
यदि आप मैच के वक्त अपने घर नहीं हैं और यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो इसके लिए नोएडा में खास व्यवस्था है. नोएडा में सेक्टर 18 स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस यानी जीआईपी मॉल में बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा.ऑस्ट्रेलिया के साथ मैदान पर उतरेगा उनका भाग्य
रिचर्ड कैटलबरो भारत के लिए काफी सौभाग्यशाली साबित हुए हैं. 2015 क्रिकेट विश्वप कप के सेमीफाइनल में रिचर्ड कैटलबरो अंपायर थे, और ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में भारत को हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई थी. उसके बाद उसी विश्व कप के फाइनल मैच में भी रिचर्ड कैटलबरो ने अंपायरिंग की थी. और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर पांचवी बार खिताब जीता था. इसके अलावा 2021 टी20 विश्व कप फाइनल मैच में भी रिचर्ड कैटलबरो ही अंपायर थे, और ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच जीतकर भी खिताब जीता था. ऐसे में अब देखा होगा कि ऑस्ट्रेलिया के इस लकी अंपायर की मौजूदगी में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में क्या होता है.ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत की स्थिति मजबूत
इस क्रिकेट विश्वकप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत अधिक मजबूत टीम दिख रही है. भारत ने अपने पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की थी, और उसके बाद लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शुरुआती दो मैच हारे थे, और उसके बाद सेमीफाइनल तक सभी मैचों में विजय मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की इन जीत में कुछ कमियां भी देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ जद्दोजहद करते नजर आए हैं. उनके टीम में एडम जाम्पा के अलावा कोई दूसरा मुख्य स्पिन गेंदबाज भी नहीं है.LIVE India vs Australia, CWC 2023: जसप्रीत बुमराह
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह 140-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट भी निकालकर दे सकते हैं.LIVE Score IND vs AUS Cricket World Cup 2023: 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कुल 8 मैच जीते हैं. वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 5 मैच जीते हैं.
LIVE Score IND vs AUS Cricket World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सीताराम मंदिर में हवन पूजन भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू धर्मगुरु आशीष शास्त्री भजन कीर्तन में लगे भारत की जीत की प्रार्थना भगवान राम से की.
IND vs AUS live Score: मेहमानों की सूची जारी
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वीवीआईपी लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का भी नाम शामिल है.India vs Australia World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला देखने के लिए लोग ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. एक लाख से अधिक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 100 से ज्यादा VVIP लोग भी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी खुद इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बनेंगे.
LIVE IND vs AUS World Cup 2023: विपक्षी टीम को बुरी तरह रौंदने का श्रेय
वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 10 जीत में बल्लेबाजों का तो योगदान है ही, लेकिन विपक्षी टीम को बुरी तरह रौंदने का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के तौर पर पांच गेंदबाजों के सहारे खेल रही है.IND vs AUS live Score: पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन
माना जा रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह और रविंद्र जड़ेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में तबाही मचा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह और जड़ेजा सिर दर्द बन गए हैं. ये गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन किया है.India vs Australia live score: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच किसका रहा है पलड़ा भारी
बता दें कि 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कुल 8 मैच जीते हैं. वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 5 मैच जीते हैं.World Cup Final 2023 India Vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 10 जीत में बल्लेबाजों का तो योगदान है ही, लेकिन विपक्षी टीम को बुरी तरह रौंदने का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के तौर पर पांच गेंदबाजों के सहारे खेल रही है.
India vs Australia live score: इन खिलाड़ियों पर नजर
फाइनल के मुकाबले में भी दर्शकों की निगाहें विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा और बुमराह पर रहेंगी, ये खिलाड़ी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. इसके अलावा कायास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल मुकाबले में टीम में बदलाव हो सकता है. कैप्टन रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज की जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल कर सकते हैं.World cup 2023 final: ऐसी हो सकती प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्य कुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोम्मद शमी, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराहworld cup final: शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी होंगे अहम
आज के मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी काफी अहम साबित हो सकते हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.world cup final live: अहमदाबाद की परिस्थितियां
19 नवंबर यानी आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है. यहां की बाउंड्री बड़ी है लेकिन पिच पर खूब रन बनते हैं. ऐसे में बल्लेबाजों की मौज होने वाली है, हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है.Ind vs Aus Fianl World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. करोड़ों भारतीय प्रशंसक भारतीय टीम को चैपियंस ट्रॉफी जीतना देखना चाह रहे हैं.