IND Vs AUS Final Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर प्लेइंग 11 में बदलावों पर दिया बड़ा अपडेट

India vs Australia Final Live Score: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए किन्नर अखाड़े ने की विशेष आरती, भारतीय खिलाड़ियों का तिलक लगाकर विजय भव का दिया आशीर्वाद.

IND Vs AUS Final Live Score: महामुकाबले से पहले अहमदाबाद की पिच हाल जानना भी जरूरी है. स्टेडियम को कई जबरदस्त मैचों के लिए जानते हैं. ये एक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है. अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • गुजरात के ये दो गेंदबाज अहमदाबाद में बनेंगे कंगारुओं के लिए काल, घर के मैदान पर करेंगे धमाल

    वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 10 जीत में बल्लेबाजों का तो योगदान है ही, लेकिन विपक्षी टीम को बुरी तरह रौंदने का श्रेय गेंदबाजों को भी जाता है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के तौर पर पांच गेंदबाजों के सहारे खेल रही है. 

     
  • India Vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री अहमदाबाद में देखेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट फाइनल

    ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स दोनों देशों के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए रविवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। रक्षा मंत्रालय ने मार्लेस की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वह रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भी शामिल होंगे.

     

     

     
  • फाइनल का होगा धमाकेदार आगाज 
    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैस वो वर्ल्डकप के मैच में खेले हैं, ठीक वैसे ही वो फाइनल में भी धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. रोहित शर्मा ने कहा कि वो दिन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'जब से मैं कप्तान बना हूं तब से हमने इस दिन के लिए तैयारी की है. हमने T-20 विश्व कप 2023 (World CUP 2023) और WTC फाइनल भी खेला था. तीनों खेलों के लिए हम सही और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे.

     

  • World Cup Final 2023: विश्‍व कप फाइनल मुकाबले से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस  

    Ind vs Aus final match: वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की है. इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि विश्‍व कप के लिए पिछले दो साल से तैयारी चल रही थी. सभी को उनकी भूमिका के बारे में पता है. रोहित शर्मा ने कहा कि विश्‍व कप भारत ही जीतेगा. 

  • World Cup 2023: गाजियाबाद में वर्ल्डकप के लिए पूजा पाठ शुरू 
    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के लिए गाजियाबाद में पूजा पाठ का दौर शुरू हो चुका है. वैसे तो टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप की दावेदार टीम मानी जा रही है, जिसे बिना कोई भी मैच करवाए फाइनल तक का सफर पूरा किया है.

     

  • IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच का रिकॉर्ड डिज्नी हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. सेमीफाइनल मैच में यह आंकड़ा 5 करोड़ दर्शकों तक पहुंच गया था. 

  • सैंड आर्ट के जरिए बनी संगम तट पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी. 
    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. रविवार को संगम तट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने सैंड आर्ट के जरिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बनाकर सेलिब्रेट किया है. सैंड आर्ट के जरिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाने वाले फाइन आर्ट के छात्र अजय गुप्ता का कहना है कि इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत होने जा रही है, उसी का जश्न मनाने के मकसद से संगम तट पर सैंड आर्ट के जरिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाया है.

  • हरदोई में वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना
    भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही जहां देशभर के लोग उत्साहित है वहीं दूसरी ओर हरदोई के टोंडरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फ़ैज़ुल्लापुर के बच्चों ने फाइनल जीतने के लिये भगवान की पूजा की एवं जीत के लिए प्रार्थना की. 

  • कितनी होगी कमाई

    अगर भारत फाइनल जीता तो BCCI की इतने करोड़ की होगी कमाई, जानें कैसे कमाई करता है क्रिकेट बोर्ड
     

  • World Cup 2023: अहमदाबाद में कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा है. कोहली ने यहां पर 8 मैचों में मात्र 192 रन बनाए हैं.

  • World Cup 2023: यूपी सरकार शमी को तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम
    शमी के शानदार प्रदर्शन का असर यह हुआ कि उनके गांव सहसपुर अलीनगर में अब सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण करवाने जा रही है. गांव में कहां इसका निर्माण हो, इसी के लिए जमीन की पहचान की जा रही है. 

  • IND VS AUS World Cup Final: क्या भारत के खलेगी हार्दिक की कमी
    वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर की कमी खलने वाली है. हार्दिक चोट के कारण टीम में खेल नहीं पा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि इस बड़े मैच में भारतीय टीम को उनकी कमी खलने वाली है.अभी तक उनका परफेक्ट रिप्लेस्मेंट नहीं मिल पाया है. 

  • नौ फाइटर जेट दिखाएंगे कलाबाजी
    आईसीसी ने विश्वकप फाइनल को यादगार बनाने की उसने कोई कसर नहीं छोड़ी है.  पहली पारी समाप्त होने के बाद डिनर के समय पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान क्लाइव लायड (वेस्टइंडीज), कपिल देव (भारत), एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया), अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड) को आईसीसी का ब्लेजर देकर सम्मानित किया जाएगा. इमरान खान, स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क का इस परेड में शामिल होना अभी तक तय नहीं है. इन कप्तानों से उनके संस्मरण सुने जाएंगे. उनकी ट्रॉफी और प्रदर्शन को बड़ी स्क्रीन पर दर्शाया जाएगा.

  • नौ फाइटर जेट दिखाएंगे कलाबाजी
    आईसीसी ने विश्वकप का उद्घाटन समारोह तो आयोजित नहीं किया, लेकिन फाइनल को यादगार बनाने की उसने कोई कसर नहीं छोड़ी है. सूर्यकिरण के नौ एयरक्राफ्ट मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर टीम लीडर विंग कमांडर सिद्धेश कार्तिक की अगुवाई में अपने अनोखों करतबों से क्रिकेट प्रेमियों को हतप्रभ करेंगे.

  • बहुत खास होगा विश्व कप का फाइनल

    विश्व कप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब विश्व चैंपियन का नाम ट्रॉफी के साथ आसमां पर लिखा जाएगा. यह 1200 ड्रोन के जरिए फेंकी जाने वाली रोशनी के जरिए संभव होगा. विजेता को ट्रॉफी सौंपे जाने के बाद पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम अनूठी आतिशबाजी में नहा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल को यादगार बनाने के लिए सूर्यकिरण के हवाई शो के अलावा लेजर शो और संगीतकार प्रीतम का संगीत शो भी रखा है. यही नहीं इस मौके पर पूर्व विश्व विजेता कप्तानों को भी आमंत्रित कर उन्हें न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा बल्कि स्टेडियम में उनकी परेड भी निकाली जाएगी.

  • WC Final: पूर्व विश्व विजेता कप्तानों की होगी परेड

    पहली पारी समाप्त होने के बाद डिनर के समय पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान क्लाइव लायड (वेस्टइंडीज), कपिल देव (भारत), एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया), अर्जुन राणातुंगा (श्रीलंका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड) को आईसीसी का ब्लेजर देकर सम्मानित किया जाएगा.

  • IND vs AUS Dream11 Team Prediction : वनडे विश्‍वकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. विश्‍व कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 

  • India vs Australia live cricket score: विश्व कप 2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद से ही मोहम्मद शमी चर्चा में है. इसी बीच उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा कि 'वो अच्छे क्रिकेटर हैं, काश वो अच्छे आदमी भी होते.' जहां ने कहा, "जो मुझे पर्सनली जानते हैं, वो जानते हैं कि मेरे साथ गलत हुआ है. कितना अच्छा होता अगर मैं, मेरी बेटी और वो मिल करके अच्छी जिंदगी जी पाते. ये बहुत ही खुशी की बात है कि हमारा देश फाइनल भी जीते और वर्ल्ड कप हमारे पास आए."

  • IND vs AUS Live Cricket Score: संभावित ड्रीम 11 टीम 
    कैप्टन : रोहित शर्मा
    उपकैप्टन : ग्लेन मैक्सवेल 
    विकेटकीपर : लोकेश राहुल
    ऑलराउंडर : रवींद्र जड़ेजा, मिचेल मार्श
    बल्लेबाज : शुबमन गिल, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, डेविड वॅार्नर
    गेंदबाज : मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क
  • IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो इस टीम में मौजूद डेविड वॅार्नर, ग्लेन मैक्सवेल , स्टीव स्मिथ से पार पाना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस मैच में आप ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • India vs Australia: पिछले मैचों में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा टीम के कैप्टन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी आकर्षक का केंद्र होंगे, साथ ही साथ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर दर्शकों की निगाहें रहेंगी. 

  • LIVE India vs Australia, CWC 2023: अहमदाबाद में खेला जाने वाले मुकाबले की बात करें तो इस मैच में भारत की तरफ से सलामी युवा बल्लेबाज शुबमन गिल पर लोगों की काफी ज्यादा निगाहें रहेंगी. शुबमन गिल की बात करें तो ये इस ग्राउंड पे काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. 

  • एलविश यादव अपडेट एल्विश यादव केस अपडेट आरोपी राहुल यादव के वेयर हाउस से दो और कोबरा सांप नोएडा पुलिस ने बरामद किए. नोएडा पुलिसरिमांड के दौरान आरोपी राहुल को लेकर फरीदाबाद स्थित वेयरहाउस पहुंची थी, जहां से कोबरा बरामद हुआ नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक कुल 7 सांप बरामद किए जा चुके हैं नोएडा पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सांपों को वन विभाग को सौंप दिया 24 घंटे की पूछताछ के बाद राहुल को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

  • Narendra Modi Stadium: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम 19 नवंबर को इतिहास रचने जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

  • India vs Australia live cricket score: शुभमन गिल (Shubman Gill)
    भारतीय टीम के सलामी युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल को यहां की पिच पर खूब भाती है. यहां पर खेले गए टेस्ट और टी 20 मुकाबलों में शुभमन गिल ने 949 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं, बल्लेबाजी के औसत की बात करें तो उनका औसत 73.00 का रहा है.
  • world cup final live: 130,000 सीटों वाला नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के कुछ युवा बल्‍लेबाज काफी ज्‍यादा कमाल कर सकते हैं. 

  • World Cup Final 2023 India Vs Australia: वनडे विश्‍वकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली खिताबी भिड़ंत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

  • Jaunpur News: अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
    जौनपुर थाना खुटहन पुलिस ने 05 देशी जिन्दा बम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.
  • Lucknow News: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की करोड़ो की संपत्ति जब्त
    लखनऊ: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की करोड़ो की संपत्ति जब्त. ईडी की बड़ी कार्रवाई. विनय शंकर तिवारी और उनके परिवार के सदस्यों पर चला ईडी का हंटर. 72.08 करोड़ की स्थाई और अस्थाई संपत्ति जब्त. लखनऊ गोरखपुर और महराजगंज जिले में मौजूद संपत्ति पर कार्रवाई. मेसर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी पर मनी लांड्रिंग का अपराध. कंपनी विनय शंकर तिवारी और परिवार के सदस्यों के नाम पंजीकृत. 2002 में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था. कम्पनी पर प्रमोटर और निदेशकों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और बैंक क्रेडिट सुविधाओ का लाभ उठाने का आरोप.
  • India vs Australia live cricket score: भारतीय खिलाड़ियों का तिलक लगाकर विजय भव का दिया आशीर्वाद
    LIVE IND vs AUS World Cup 2023:
    आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर भारतीय फैंस में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. फाइनल में भारतीय टीम की जीत को लेकर देशभर में दुवा और प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. हर कोई अपने अपने तरीके से भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना कर रहा है. संगम नगरी प्रयागराज में किन्नर अखाड़े से जुड़े सदस्यों ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की आरती उतारी है और उन्हें विजय तिलक लगाकर भारत की जीत की कामना की है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि किन्नर समाज ने अपना आशीर्वाद भारतीय खिलाड़ियों को दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को आस्ट्रेलिया को हराकर बीस साल पहले का बदला चुकता करके वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के नाम दर्ज कराएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link