Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1965994
photoDetails0hindi

अगर भारत फाइनल जीता तो BCCI की इतने करोड़ की होगी कमाई, जानें कैसे कमाई करता है क्रिकेट बोर्ड

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. यहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. 

 

फाइनल

1/10
फाइनल

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. यहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. 

 

हार का बदला

2/10
हार का बदला

दर्शकों का कहना है कि भारत 2003 की हार का बदला लेगा. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था. 

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

3/10
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए कई वीवीआईपी पहुंचने वाले हैं.

 

BCCI

4/10
BCCI

आगे जानेंगे कि भारत के जीतने के बाद BCCI की कितनी कमाई होगी. कैसे पैसे कमाएगा BCCI. 

 

ICC World Cup 2023

5/10
ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023 की फाइनल जीतने वाली टीम को 40 लाख डॉलर प्राइज मनी दी जाएगी. चूंकि भारत क्रिकेट की टीम बीसीसीआई के अंडर खेलती है इसलिए प्राइज मनी भी बीसीसीआई के पास आएगी. 

 

BCCI

6/10
BCCI

क्रिकेट बोर्ड इस प्राइज मनी को पूरी टीम, कोच और अन्य स्टाफ में बांट देता है. क्रिकेट बोर्ड अपनी तरफ से भी अच्छा खेलने पर खिलाड़ियों को बोनस देता है. 

 

बीसीसीआई

7/10
बीसीसीआई

बीसीसीआई की कमाई सिर्फ प्राइज मनी से नहीं होती. बोर्ड की कमाई स्पॉन्सशिप से लेकर टिकट सेलिंग और टीवी-डिजिटल राइट्स इत्यादि से बोर्ड कमाई होती है.

 

आईसीसी

8/10
आईसीसी

आईसीसी की घोषणा के मुताबिक वर्ल्डकप फाइनल हारने वाली टीम को भी 20 लाख डॉलर (करीब 16.62 करोड़ रुपए) मिलेंगे. जबकि सेमी-फाइनल में हारने वाली दोनों टीम को 6.65 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी.

 

ग्रुप स्टेज लेवल

9/10
ग्रुप स्टेज लेवल

ग्रुप स्टेज लेवल के बाद बाहर होने वाली हर टीम को 83.12 लाख रुपए और ग्रुप लेवल मैच जीतने वाली हर टीम को 33.25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिलेगी.

 

हर मैच में विजय

10/10
हर मैच में विजय

वहीं भारत ने टूर्नामेंट में हर मैच में विजय हासिल की. टेबल में उसके पास सबसे अधिक 18 पॉइंट हैं. टीम इंडिया ने 9 के 9 मैच जीते हैं और उसका रन रेट 2.57 रहा है.