Uttarakhand: इस्तीफे की वजह जानने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा- त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड में सबसे बड़ा राजनीतिक फेर-बदल होने जा रहा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है.
उत्तराखंड में सबसे बड़ा राजनीतिक फेर-बदल होने जा रहा है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है.
नवीनतम अद्यतन
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि कल पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक 10 बजे होगी. नया CM बनाकर हम दिल्ली जाएंगे.
रावत ने कहा कि एक छोटे से गांव में जन्म लिया, सैन्य परिवार में जन्म लिया. भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता को मौका दिया. 4 साल पूरा होने में 9 दिन कम रह गए. प्रदेशवासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिनको भी कल दायित्व मिलेगा उनको बधाई देता हूं. रावत ने कहा कि भाजपा में कोई भी फैसला सामूहिक विचार से होता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने चार साल सेवा का मौका दिया. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि पार्टी कभी इतना बड़ा पद मुझे देगी. पार्टी ने किसी और को सेवा का मौका देने का फैसला किया है. कल विधानमंडल की बैठक होगी. इस्तीफे की वजहें जानने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा.
उत्तराखंड के सभी मंत्री और विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.