UP Assembly LIVE Update: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सपा का जोर हंगामा

अमितेश पांडेय Dec 16, 2024, 11:34 AM IST

UP Assembly News LIVE Updates: विधानसभा शीत कालानी सत्र को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं, आज से शुरू हो रहे विधानसभा शीत कालीन सत्र में योगी सरकार अनुपूरक पेश कर सकती है. सत्र को लेकर लखनऊ विधानसभा के आसपास गश्‍त बढ़ा दी गई है.

UP Assembly Winter Session News LIVE: यूपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने बहराइच और संभल हिंसा को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सत्र के दौरान जोरदार हंगामे के भी आसार हैं. सत्र के दूसरे दिन यानी 17 दिसंबर को योगी सरकार 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. सत्र से एक दिन पहले सुरक्षा व्‍यवस्‍था परखी गई. डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी एलआईयू, इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने हजरतगंज इलाके में चेकिंग अभियान चलाया है.  


उत्तर प्रदेश विधानसभा शीत कालीन सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. सत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Assembly LIVE Update: विधानसभा में सदन स्थगित सदन 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित
    यूपी विधानसभा में सदन को जोरदार हंगामे के चलते दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित किया गया है.

     

  • UP Assembly LIVE Update: सीएम योगी का संबोधन
    सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है. ये हमारे लिए गौरव का क्षण है. विकसित भारत के निर्माण के जिस अभियान से जुड़ा है यूपी की उसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका है. अनेक स्वतंत्रता सेनानी देश के इस अभियान से जुड़े थे. उत्तर प्रदेश पीएम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

     

  • UP Assembly LIVE Update: लखनऊ में 9 रूटों पर रहेगा ट्रैफ‍िक डायवर्जन 

    लखनऊ : विधानसभा सत्र को लेकर लखनऊ में ट्रैफ‍िक डायवर्ट कियाग या है. हजरतगंज में नौ रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. डायवर्जन सुबह सात बजे से सत्र समाप्ति तक लागू रहेगा. 

  • UP Assembly LIVE Update: सत्र से पहले किताब का विमोचन 

    लखनऊ : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने एक किताब का विमोचन किया. सीएम योगी सदन को संबोधित भी कर रहे हैं. 

  • UP Assembly LIVE Update: सदन में चर्चा के लिए तैयार सरकार 

    लखनऊ : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्‍मक चर्चा की उम्‍मीद है. हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है. 

     

  • UP Assembly LIVE Update: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किस दिन क्‍या?  

    लखनऊ : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे. 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा. 

     

  • Mahakumbha 2025 Live Update: महाकुंभ में अखाड़ों का अद्भुत रंग

  • UP Assembly LIVE Update: विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट
    लखनऊ: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से होगी शुरुआत, विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, चारबाग मार्ग पर डायवर्जन डीएसओ चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहे वाले रास्ते पर डायवर्जन

  • UP News LIVE Update: संभल में आज नई सुबह दिखी 

  • UP Assembly LIVE Update: विधानसभा सत्र को लेकर बोले ब्रजेश पाठक 
    विधानसभा सत्र को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष अपना काम करेगा. प्रदेश को नबंर वन बनाना हमारी जिम्मेदारी है. जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है.

  • UP Assembly LIVE Update: विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री बलदेव सिंह का बयान
    विधानसभा सत्र को लेकर यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि विपक्ष क्यों संभल की घटना को मुद्दा बना रहा है, जबकि वहां क्या हुआ सबने देखा. कहीं भी किसान परेशान नहीं है. महाकुंभ भी विशेष होने वाला है.

  • UP Assembly LIVE Update: आज से विधानसभा सत्र शुरु
    पक्ष-विपक्ष तैयार..सत्र होगा हंगामेदार !
    सरकार भी मोर्चे पर जवाब देने को तैयार
    10 करोड़ का होगा महाकुंभ पर आधारित बजट 

  • UP Assembly LIVE Update: सदन में हंगामे के आसार
    आज से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र में समाजवादी पार्टी बहराइच और संभल का मुद्दा सपा प्रमुखता से उठाएगी. इसको लेकर सपा सदन से वाक आउट कर सकती है.

  • UP News LIVE Update: रायबरेली में हटेंगी कोयले की भट्टियां
    रायबरेली में डलमऊ और सदर इलाके में संचालित कोयले की भट्टियां हटेंगी. एनजीटी के निर्देश पर वन विभाग ने भट्टी मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है. पांच दिन के भीतर भट्टियां नहीं हटी तो वन विभाग बुलडोजर चलाएगा.

  • UP Weather LIVE Update: कोहरे का टॉर्चर...थम गई रफ्तार 

  • UP Assembly LIVE Update: लखनऊ से बड़ी खबर
    विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा अलर्ट
    कई जगह की गई सुरक्षा जांच 
    हजरतगंज इलाके में चलाया अभियान 

  • UP Assembly LIVE Update: फरवरी में पेश किया था मूल बजट 

    लखनऊ : योगी सरकार इसी साल फरवरी महीने में मूल बजट किया था, जो करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का था. 

  • UP Assembly LIVE Update: महाकुंभ के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए हो सकता है धनराशि का आवंटन

    लखनऊ : योगी सरकार के अनुपूरक बजट में महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए भी धनराशि का आवंटन किया जा सकता है.

     

  • UP Assembly LIVE Update: इससे पहले 12 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट कर चुकी है योगी सरकार

    लखनऊ : इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में जुलाई में 12,209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. उसके बाद योगी सरकार में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 2024-25 के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था.  

     

  • UP Assembly LIVE Update: 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

    लखनऊ : कांग्रेस 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी. कांग्रेस यूपी में बढ़ती बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली का निजीकरण, किसानों का गन्ना बकाया और बढ़ती मंहगाई को लेकर घेराव करेगी. 

  • UP Assembly LIVE Update: विधान मंडल की बैठक में विपक्षी नेता भी शमिल हुए 

    लखनऊ : शीत कालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले योगी सरकार के मंत्रियों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विधान मंडल दल की बैठक लोक भवन में हुई थी. इसमें विधानसभा सत्र को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. 

  • UP Assembly LIVE Update: 12 से 15 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट का हो सकता है आकार  

    लखनऊ : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. इसे योगी सरकार कल यानी 17 दिसंबर को पेश करेगी. 

     

  • UP Assembly LIVE Update: अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार 

    लखनऊ : योगी सरकार शीत कालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. फिर 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद उसे पारित किया जाएगा. 

     

  • UP Assembly LIVE Update: शीत कालीन सत्र के पहले दिन निपटाए जाएंगे विधायी कार्य  

    लखनऊ : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. साथ ही विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link