UP LIVE News: जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सियासत, JPNIC का गेट फांदकर अंदर पहुंचे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 11 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...

Uttar Pradesh Live News 11 October 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को तीसरा झटका 

    IND vs AFG Live Score: 63 पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा. 13वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को का विकेट ले लिया

  • IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट

    IND vs AFG Live Score: 63 पर अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा. 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रहमनुल्लाह गुरबाज को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया.

  • IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी

    IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहम जादरान ने पारी की शुरुआत की है.

  • Chandauli news: 8.5 लाख़ रुपए तक का विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार 

    Chandauli news: यूपी बिहार सीमा पर सैयदराजा पुलिस ने बिहार नम्बर कि स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब की 48 पेटी बरामद की है साथ ही दो अंतर्राज्जीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए दोनों टस्कर बिहार के पटना के निवासी हैं. पुलिस कि माने तो पकडे़ गए शराब कि कीमत 8.5 लाख़ रुपए तक हो सकती है.

  • Pithoragarh news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा, कई परियोजनाएं करेंगे  देश को समर्पित

    Pithoragarh news: 12 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे पीएम मोदी  पिथौरागढ़ पहुंचेंगे.  प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ़ के जोलिंगकांग पार्वती कुंड के दर्शनकर पूजा अर्चना भी करेंगे. पवित्र आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी 9.30 बजे गूंजी गांव जाएंगे जहां पर वह स्थानीय लोगों, आर्मी, आईटीबीपी और बीआरओ जवानों से मुलाकात करेंगे. फिर दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में   पूजा अर्चना करेंगे उसके बाद पीएम मोदी 2.30 बजे वापस  पिथौरागढ़ पहुंचेंगे.  पिथौरागढ़ में पीएम मोदी कई परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे, पीएम मोदी 4200 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण भी करेंगे.

  • Badaun news: अज्ञात वाहन के कुचलने से पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल 

    Badaun news: दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव के पुल के पास दवा लेने जा रहे हैं दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है. हादसे में पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती कराया दिया है. मृतक के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. 

  • Bareily News: छात्रा की नाजुक हालत, श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज किया रेफर

    Bareily News: बरेली जनपद के जिलाधिकारी , आईजी समेत आला अधिकारी छात्रा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे है. वही छात्रा की नाजुक हालत को देखते हुए श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

  • Bareily News: छात्रा की नाजुक हालत, श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज किया रेफर

    Bareily News: बरेली जनपद के जिलाधिकारी , आईजी समेत आला अधिकारी छात्रा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे है. वही छात्रा की नाजुक हालत को देखते हुए श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

  • Akhilesh Yadav News: जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सियासत, JPNIC का गेट फांदकर अंदर पहुंचे अखिलेश

  • IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला आज

  • Lucknow News: सिटी बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर
    लखनऊ: सिटी बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. लखनऊ सिटी बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी की बसों का एमएसटी दर कम कर दिया गया है. 36 फेरे का किराया देकर पूरे महीने का सफर कर सकते हैं. छात्रों को 32 फेरे का किराया देना होगा.
  • मथुरा बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर मामले में हुई सुनवाई
    प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है. मथुरा बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर मामले में सुनवाई हो गई है. राज्य सरकार के वकीलों की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखा गया. कॉरिडोर के फंड और यमुना घाटों के सौंदर्यकरण को लेकर सरकार की तरफ से कोर्ट को जानकारी दी गई. कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 30 अक्तूबर की तारीख तय की है. चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. 

     

     

  • देहरादून: राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण को बैठक शुरू
    राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण को लेकर गठित प्रवर समिति की बैठक विधानसभा में शुरू हो गई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में समिति की बैठक चल रही है, जिसमें कांग्रेस, बसपा की भी विधायक शामिल हैं. 

     

  • JPNIC के मेन गेट पर जड़ा गया ताला, LDA से अखिलेश यादव को नहीं मिली अनुमति

  • बरेली में छात्रा के साथ हुई घटना पर सीएम सख्त, कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

  • सपा सांसद के बयान पर संतों की प्रतिक्रिया
    सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान को लेकर संतों की प्रतिक्रिया सामने आयी है. संतों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे इस तरह का बयान देश विरोधी और न्याय के खिलाफ है. 

  • Lucknow News: सिटी बस में यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर
    लखनऊ:
    सिटी बस में यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर. लखनऊ सिटी बस में यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर. राजधानी की बसों का एमएसटी दर कम किया गया. 36 फेरे का किराया देकर कर सकते हैं पूरे महीने का सफर. छात्रों को देना होगा 32 फेरे का किराया.

  • Lucknow News: नौ शहरों के 20 धार्मिक स्थलों में बनेंगे पिंक बूथ
    लखनऊ:
    नौ शहरों के 20 धार्मिक स्थलों में बनेंगे पिंक बूथ प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर समेत अन्य शहर भी शामिल प्रदेश सरकार ने सेफ सिटी परियोजना के तहत लिया निर्णय परियोजना के तहत 3000 पिंक बूथ बनाने और 10417 महिला बीट पुलिस कर्मियों को स्कूटी देने का निर्णय विभाग की ओर से गृह विभाग को 1.66 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया.

  • Lucknow News: सीबीआई को टरका रहे अफसर
    लखनऊ:
    लखनऊ विधानसभा और विधान परिषद में भर्ती से संबंधित दस्तावेज देने में आनाकानी कर रहे अफसर कभी छुट्टी तो कभी बीमार होने का बहाना बनाकर सीबीआई को टरका रहे अफसर. सोमवार को चार सदस्य सीबीआई टीम ने विधान परिषद सचिवालय पहुंच कर मांगे दस्तावेज चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेज, परीक्षा करने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया, ओएमआर शीट, शासनादेश और भर्ती के विज्ञापन से संबंधित हैं दस्तावेज सीबीआई ने विधान परिषद सचिवालय के प्रमुख सचिव राजेश सिंह को दी 3 दिन की मोहलत हाईकोर्ट के आदेश पर भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की जांच कर रही है सीबीआई.

  • Lucknow News: नौ शहरों के 20 धार्मिक स्थलों में बनेंगे पिंक बूथ 
    लखनऊ:
    नौ शहरों के 20 धार्मिक स्थलों में बनेंगे पिंक बूथ प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर समेत अन्य शहर भी शामिल प्रदेश सरकार ने सेफ सिटी परियोजना के तहत लिया निर्णय परियोजना के तहत 3000 पिंक बूथ बनाने और 10417 महिला बीट पुलिस कर्मियों को स्कूटी देने का निर्णय विभाग की ओर से गृह विभाग को 1.66 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया.

  • ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महागुण माइवुड में अमेरिकी नागरिक ने किया सुसाइड,22वी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत, आनंद फानन में आसपास के सोसायटी वासियों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला.

  • Mathura News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह 
    मथुरा:
    बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा आएंगे. यहां वो जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होंगे और करीब तीन घंटे तक वो यहीं रहेंगे. आगरा से हेलिकॉप्टर के जरिए रवाना होकर सीएम सुबह 11.25 बजे फरह के पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम जाएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link