Uttar Pradesh News Live: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर अस्पताल में भर्ती, नौकरी भी गई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2322152

Uttar Pradesh News Live: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर अस्पताल में भर्ती, नौकरी भी गई

UP Uttarakhand News Live Updates:  हाथरस हादसे को लेकर यूपी में सियासत शुरू हो गई है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे. यहां हाथरस हादसे का शिकार हुए लोगों से मुलाकात के बाद वह हाथरस भी गए. यहां पीड़‍ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना भी साधा. 

UP Uttarakhand News Live
LIVE Blog

UP Uttarakhand Live News Updates 5 july 2024: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. यूपी में कई जिलों में बारिश के चलते स्‍कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उत्‍तराखंड में भारी बारिश से सूखी नदियों में पानी भर आया है. उत्‍तराखंड के पहाड़ी वाले इलाकों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में हाथरस कांड को लेकर सियासत शुरू हो गई है. अखिलेश यादव के बयान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस का दौरा किया. इस दौरान राहुल गांधी ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्‍मेदार ठहराया है. योगी सरकार यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर रही है. सीएम योगी आज बस्‍ती के दौरे पर रहेंगे. 

05 July 2024
18:04 PM

Uttar Pradesh News Live: बीएल संतोष का लखनऊ दौरा 
बीएल संतोष संभावित कल शाम लखनऊ पहुंच सकते है बीएल संतोष परसो लखनऊ में संगठन की बड़ी बैठक. प्रस्तावित बीएल संतोष की बैठक में मौजूद रहेंगे यूपी भाजपा संगठन के पदाधिकारी और सरकार के मंत्रीलोकसभा चुनाव के बाद यूपी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण बैठक

17:18 PM

Uttar Pradesh News Live: लैंड स्लाइड से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद
पानी के तेज बहाव में फंसे युवक
गुच्चुपानी टूरिस्ट स्पॉट के पास 10 युवक फंसे

17:09 PM

Uttar Pradesh News Live: उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही
ग्लेशियर पर बना वैकल्पिक पुल ढहा
गोमुख गए 30 से 40 कांवड़िए फंसे
SDRF ने कावंडियों को सुरक्षित निकाला

17:08 PM

Uttar Pradesh News Live: साथी पर हमला..वकीलों  का हंगामा
तहसील में वकीलों ने किया प्रदर्शन
वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी

17:06 PM

Uttar Pradesh News Live: सीतापुर में बुलडोजर का एक्शन
अवैध मकान पर चला बुलडोजर
तालाब पर बनाया गया था मकान

17:06 PM

Uttar Pradesh News Live: अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
2 बीघे सरकारी जमीन को कराया मुक्त
डीएम के निर्देश पर चला बुलडोजर

16:00 PM

Uttar Pradesh News Live: फिदायीन हमले की बरसी 
अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा 
लोगों के जहन से खत्म नहीं हुई यादें
आज ही के दिन हुआ था हमला 

15:42 PM

 Uttar Pradesh News Live: यूपी कांग्रेस की बड़ी प्लानिंग 
कांग्रेस करेगी कई कार्यक्रम 
वंचित सम्मेलन का आयोजन करेगी
सूबे में दलित चौपाल लगाएगी कांग्रेस 

 

15:41 PM

Uttar Pradesh News Live: प्रमोशन के लिए रिश्वत की शिकायत 
समाज कल्याण विभाग के स्कूल का मामला 
असीम अरुण के निर्देश पर FIR 
जांच के दायरे में निदेशालय का कर्मचारी 

15:21 PM

Uttar Pradesh News Live: सीएम योगी का बस्ती दौरा
सीएम ने पौधारोपण किया
जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
विकास कार्यों की समीक्षा की

14:51 PM

Uttar Pradesh News Live: नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

 

14:30 PM

Uttar Pradesh News Live: मैनपुरी के बिछवा में बाबा का आश्रम

गांव के ही लोग बाबा को बता रहे पाखंडी
बाबा कोई चमत्कारी नहीं-ग्रामीण
'हम लोग बाबा की बातों में नहीं आते'

 

13:53 PM

Uttar Pradesh News Live: मऊ में मूसलधार बारिश से मुसीबत

मऊ का जिला अस्पताल बना तालाब
कुछ ही घंटे की बारिश ने खोली पोल

13:53 PM

Uttar Pradesh News Live: मऊ में मूसलधार बारिश से मुसीबत

मऊ का जिला अस्पताल बना तालाब
कुछ ही घंटे की बारिश ने खोली पोल

13:40 PM

Uttar Pradesh News Live:  सीएम योगी ने की सर्किट हाउस के अधिकारियों के साथ बैठक 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बस्ती के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त कार्यालय में पौधारोपण किया. 

13:36 PM

Uttar Pradesh News Live: बाबा के वकील एपी सिंह का बड़ा दावा

'देव प्रकाश मधुकर अस्पताल में भर्ती'
'जांच एजेंसी के सामने जल्द करेंगे पेश'
हादसे का मुख्य आरोपी है मधुकर

 

13:13 PM

Uttar Pradesh News Live: ज़ी मीडिया पर बाबा के सत्संग के आयोजक

सत्संग के आयोजक की पहली गवाही
'मेरा विश्वास बाबा से उठ गया है'
'बाबा ने भक्तों को क्यों नहीं बचाया'
'हमनें गुप्त दान दिया था'
बाबा ढोंगी है-गायत्री देवी

12:47 PM

Uttar Pradesh News Live: Logix Mall में लगी भीषण आग पर काबू

 दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.  पहले 5 गाड़िया मौके पर थी फिर पांच गाड़िया और भेजी गई. 11.33 पर आग लगी है. एक शोरूम के अंदर AC में आग लगने की सूचना थी. कोई आग में फंसा नही है. 
 
11:08 AM

उन्‍नाव में सिपाही को छत से फेंका, अस्‍पताल में भर्ती 

उन्‍नाव : उन्‍नाव में एक बार फ‍िर यूपी पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है. यहां झगड़े के विवाद को सुलझाने गए यूपी पुलिस के कांस्‍टेबल को छत से नीचे फेंक दिया. घायल कांस्‍टेबल को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.    

 

10:41 AM

कौशांबी में सवारियों से भरी लोडर पलटी, शीतला माता दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु 

कौशांबी : कौशांबी में यात्रियों से भरी लोडर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के समय लोडर में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे. सभी लोग शीतला माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के पास लोडर हादसे का शिकार हो गई. 

10:33 AM

प्रशासन की लापरवाही से हुआ हाथरस हादसा, राहुल गांधी ने पीड़‍ितों को मुआवजे देने की मांग की 

हाथरस : राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस का दौरा किया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते हादसा हुआ. राहुल गांधी ने पीड़‍ितों को मुआवजा देने की मांग की है. 

09:55 AM

UP Uttarakhand News Live:हाथरस हादसे पर इमरान मसूद का बयान
'ज्यादा से ज्यादा मुआवाजा दिया जाए'
'प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार'

 

 

09:52 AM

UP Uttarakhand News Live: महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामला 
मामले में आज रवींद्र पुरी की गवाही 
ट्रायल कोर्ट में रवींद्र पुरी की होगी गवाही 

 

09:32 AM
UP Uttarakhand News Live: भाजपा का प्लान मलीन बस्तियों के पुनरुद्धार की योजना से दुबारा दलित वोट पाने की कवायद उत्तर प्रदेश में संविधान के मुद्दे से छिटके दलित वोट बैंक को दोबारा पाने की कवायत में जुटी भाजपा यूपी सरकार ने प्रत्येक नगर निगम में एक-एक मलीन बस्ती को चिन्हित कर वहां बहुमंजिला आवासीय परिसर के विकास की योजना तैयार करें। इस आवासीय परिसर के समीप स्कूल, मार्केट, पार्क, आदि बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। यहां जो बाजार विकसित करें, उसमें इसी मलीन बस्ती के परिवार को आवंटित करें। जो पार्क बनाएं, उसके संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी जाए। इस प्रकार चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में मलीन बस्तियों का पुनरोद्धार हो सकेगा। यहां के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में यह प्रयास अत्यंत उपयोगी होगा
 
09:28 AM

लीगढ़ के पिलखना में मृतकों के परिवार से मिले राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना कस्बे में पहुंचे यहां उन्होंने छोटे लाल के परिवार से मुलाकात की. छोटेलाल ने सत्संग में मची भगदड़ में अपनी पत्नी और अपने छोटे बच्चे को खोया है. छोटेलाल के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा था. इस हादसे के बाद छोटे लाल के परिवार में पूरी तरह से कोहराम मचा हुआ है. चारों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. छोटेलाल की एक बेटी ने जी मीडिया से खास बातचीत का बताया कि राहुल गांधी ने उनसे हादसे के बारे में जानकारी ली और उन्हें पूरी मदद किए जाने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही साथ घटना की जांच कराए जाने की बात कही है.

 

09:05 AM

UP Uttarakhand News Live:BJP ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ शक्ति परीक्षण 
बैठक में मेंबर नहीं पहुंचे तो हंगामा हुआ 
ब्लॉक प्रमुख के कार्यशैली से थे नाराज 
चहनिया  ब्लॉक कार्यलय में बैठक 

 

09:04 AM

Rahul Gandhi in Hathras: हाथरस दौरे पर राहुल गांधी 
अलीगढ़ में पीड़ितों से मिले राहुल
पीड़ित परिवार से की मुलाकात 
थोड़ी देर में हाथरस पहुंचेंगे राहुल 

08:56 AM
UP Uttarakhand News Live:बरेली : भ्रष्टाचार से घिरी सीओ मीरगंज डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह पर गिरी गाज, एसपी साउथ की जांच में सीओ डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह पाई गई दोषी, मुख्यालय से की गई सम्बद्ध, ईट भट्टा मालिक रिफाकत निवासी तिलमासा से 2 लाख रूपये रिश्वत मांगने के मामले में पाई गई दोषी, सीओ डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह को क्षेत्राधिकारी मीरगंज से हटाकर जनपद मुख्यालय से किया गया सम्बद्ध , एसएसपी अनुराग ने की कार्यवाही, एसएसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, शासन स्तर पर भी सीओ के खिलाफ हो सकती है कार्यवाही।
08:37 AM

UP Uttarakhand News Live:जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, यूपी सरकार ने दे दी बड़ी छूट
UP News : यूपी में जाति प्रमाण पत्र के लिए सत्‍यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी. उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र सत्‍यापन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार जाति प्रमाण पत्र प्रक्रिया को और आसान कर दिया है. अब सक्षम अधिकारी तहसीलदार के संतुष्ट होने पर बिना सत्यापन के ही दो दिनों में जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा. इसके अलावा शिकायत या विवाद होने पर इसे निरस्त भी किया जा सकेगा.  प्रमुख सचिव राजस्व की तरफ से शासनादेश जारी कर दिया गया है.  

 

08:36 AM

Rahul Gandhi in Hathras: उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस भगदड़ दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद अलीगढ़ से रवाना हो गए।

 

08:13 AM

Hathras Stampede News Live: साकार के आश्रम पर योगी का बुलडोजर?
बाबा कैसे भागा...नया वीडियो आया !
क्या बाबा के आश्रम में बुलडोजर चलेगा ?

 

08:12 AM

UP Uttarakhand News Live:जेपी नारायण सर्वोदय गर्ल्स स्कूल का उद्घाटन और बाढ़ सुरक्षा का भी होगा निरीक्षण - सहजनवां के सिसवा अनंतपुर में 35.33 करोड़ रुपये की लागत से बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का उद्घाटन 6 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा वह सहजनवां, उनवल और खजनी में लगभग 10.44 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, सीसी रोड, नाली और इंटरलॉकिंग कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त, उनका राप्ती नदी के किनारे स्थित बोक्टा-बरवार बांध पर 8.12 करोड़ रुपये के बजट से बोल्डर का उपयोग करके ढलान पिचिंग कार्य की शुरुआत का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है, साथ ही 80 लाख रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा के लिए साही कार्य का निरीक्षण भी करना है। वापस जाते समय मुख्यमंत्री बोक्टा-बरवार और मलौली बंधे पर भी निरीक्षण करेंगे।

 

08:04 AM
Hathras Stampede News Live: संभल । संभल में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के आलिशान 'आश्रम प्रवास ' कुटिया पर लगा बोर्ड आश्रम कमेटी ने हटाया । आश्रम के बाहर वर्षो से लगा था बोर्ड , बोर्ड हटाए जाने के मामले में कमेटी के लोगो ने कुछ भी कहने से किया इंकार । आश्रम से जुड़े लोग अब मीडिया से बरत रहे है दूरी । चंदोसी तहसील क्षेत्र के सराय सिकंदर गांव के समीप विश्व साकार हरी आश्रम का मामला ।
08:04 AM

Hathras Stampede News Live:  गुरुवार को 6 गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में साकार हरि बाबा के सत्संग में 123 लोगों की मौत का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. मामले में यूपी पुलिस ने गुरुवार को 6 गिरफ्तारियां की हैं. लेकिन इसमें साकार हरि बाबा का नाम नहीं है. सभी के मन में यही सवाल है कि पुलिस ने साकार हरि बाबा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की...सवाल है कि बाबा है कहां? 

 

08:00 AM

UP Uttarakhand News Live:सीएम योगी कल यानी 5 जुलाई को 2 दिनों के दौरे पर गोरखपुर आने वाले हैं। इसी दौरान, वह हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान संस्थान में उन्नत कैंसर उपचार उपकरण, हेल्सियॉन का अनावरण करने वाले हैं। साथ ही 6 जुलाई को वह सहजनवां में सर्वोदय गर्ल्स स्कूल का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरे में कुल 134 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और बांध सुरक्षा कार्यों का उद्घाटन किया जाना है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है।

 

07:53 AM

Rahul Gandhi in Hathras:  राहुल गांधी आज अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. यहां से वह हाथरस के लिए निकलेंगे और हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. 

07:46 AM

UP Uttarakhand News Live: 2 दिनों के गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी 
गोरखपुर को 134 करोड़ की देंगे सौगात 
कैंसर अस्पताल का सीएम करेंगे अनावरण  

 

07:42 AM

Hathras Stampede News Live: साकार के आश्रम पर योगी का बुलडोजर?
बाबा कैसे भागा...नया वीडियो आया !
क्या बाबा के आश्रम में बुलडोजर चलेगा ?

 

07:39 AM

Hathras Stampede News Live:  उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलीगढ़ में हाथरस भगदड़ के पीड़ित के घर पहुंचे।

07:15 AM

Hathras Stampede News Live:  अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे राहुल गांधी, हाथरस कांड के मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

 

07:14 AM

Hathras Stampede News Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी 5 जुलाई को अलीगढ़-हाथरस जाएंगे. जहां वह हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी सुबह 7 बजे पिलखना, अलीगढ़ में हाथरस हादसे के पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे. सुबह 8.15 बजे ग्रीन पार्क विभव नगर, नवीपुर खुर्द हाथरस में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

 

Trending news