Lohri 2021: लोहड़ी पर चाहिए परफेक्ट पंजाबी लुक, तो फॉलों करें ये टिप्स
अगर आप भी इस लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप परफेक्ट पंजाबी लुक पा सकती हैं.
नई दिल्ली: मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के एक दिन पहले हर साल 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार को पंजाब और हरियाणा में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. मकर संक्रान्ति के ठीक एक दिन पहले पड़ने वाला यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग मिलजुल कर आस-पड़ोस के लोगों के साथ घेरा बनाकर बैठते हैं और रेवड़ी, मूंगफली खाते हैं.
यूं तो हर त्योहार पर महिलाएं खास दिखना चाहती हैं. अगर आप भी इस लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप परफेक्ट पंजाबी लुक पा सकती हैं.
पहनें ब्राइट कलर्स
लोहड़ी के दिन हल्के रंग के कपड़े पहनने के बजाय मेहरुन, रेड, चेरी रेड, ऑरेंज, ग्रीन और रॉयल ब्लू जैसे ब्राइट कलर्स ट्राई करें. लोहड़ी रात का त्योहार है ऐसे में इस दौरान आप ब्राइट कलर्स पहन सकती हैं. अगर आप ये चाहती हैं कि आप पटियाला सूट में कहर ढाएं तो याद रखें कि आप इस दिन ट्रेडिशनल पटियाला सूट ही पहनें.
Pradosh Vrat 2021: साल 2021 का पहला प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा विधि और महत्व
फुलकारी का दुपट्टा
फुलकारी का दुपट्टा पंजाबी कल्चर में मुख्य़ माना जाता है. पंजाब में महिलाएं फुलकारी के ही दुपट्टे पहनती हैं. लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाने के लिए आप फुलकारी का दुपट्टा जरूर पहनें. अगर आपके पास हैवी पटियाला सूट नहीं है तो निराश मत होइए. आप किसी भी रंग के प्लेन पटियाला या हल्की इंब्रायड्री वाले सूट के साथ हैवी फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.
परांदा के बिना अधूरा है लुक
बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में आपने एक्ट्रेसेस को पंजाबी लुक के साथ ही परांदा पहने हुए भी देखा होगा. पंजाबी लुक के लिए परांदा काफी अहम होता है. ऐसे में मार्केट में कई तरह के परांदा मिलते हैं. एक हेयर एक्सेसरी आमतौर पर पंजाबी महिलाओं की लंबी ब्रैड्स में इंटरकेटेड होती है और नीचे लटकती है. बीच की मांग निकालकर दोनों किनारों पर पफ बनाएं या दोनों किनारे पर प्लीट्स और एक चोटी बना कर उसमें परांदा लगाएं. फ्रैंच ब्रीड वाली चोटी भी परांदे के साथ खूब जंचेगी. परांदे वाली चोटी को आगे ही रखें.
जूतियां
पंजाबी लुक में जूतियां का बहुत योगदान है. पंजाब में महिलाएं अक्सर जूतियां ही पहनती हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पटियाला के नीचे जूतियां जरूर पहनें. जूती आपको परफेक्ट पंजाबी लुक देने में काफी हेल्प करेंगी. पटियाला सलवार सूट और परिंदे पहनने के बाद आपके लुक को पूरा कंप्लीट कर देंगी जूतियां. पटियाला सूट के साथ जूतियां ही अच्छी लगती है इसलिए इस दिन गलती से भी हील्स न पहनें. जूती में आप नुकीली टो या कलरफुल इंब्रायड्री वाली जूती पहन सकती हैं.
गहने
जब बात गहनों की आती है तो पंजाबी लुक को पूरा करने के लिए हैवी और थोड़े बड़े झुमके पहनें. ये आपको परफेक्ट पंजाबी लुक दे सकते हैं.
इस तरह मनाया जाता है त्योहार
लोहड़ी का जश्न लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों, करीबियों और पड़ोसियों के साथ मिलकर मनाते हैं. रात के समय खुले आसमान के नीचे आग जलाई जाती है. इस दिन लोग ढोल नगाड़ों के साथ आग के चारों तरफ परिक्रमा लगाते हुए दुल्ला भट्टी की कहानी बोलते हैं.
Lohri 2021: दुल्ला भट्टी के बिना अधूरी है लोहड़ी, जानें इसके पीछे की कहानी !
WATCH LIVE TV