चचा-भतीजे की सीट भी तय नहीं, बदायूं में विवाद के बीच सपा सातवीं सीट पर बदलेगी प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2187068

चचा-भतीजे की सीट भी तय नहीं, बदायूं में विवाद के बीच सपा सातवीं सीट पर बदलेगी प्रत्याशी

Lok sabha Chunav 2024:  लोकसभा चुनाव से पहले सपा को कई सीटों पर प्रत्याशियों को बदलना पड़ा है. शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर भी सस्पेंस बरकरार है.

चचा-भतीजे की सीट भी तय नहीं, बदायूं में विवाद के बीच सपा सातवीं सीट पर बदलेगी प्रत्याशी

Lok sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश 80 सीटों को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. सूबे में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पीडीए के फॉर्मूले पर मैदार में उतरे सपा मुखिया के लिए चुनाव से पहले दोहरा झटका लगा. गठबंधन के साथी रालोद के बाद अपना दल कमेरावादी से भी दोस्ती टूट गई. वहीं कई सीटों पर प्रत्याशियों को बदलना पड़ा है. शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर भी सस्पेंस बरकरार है.

पीछे हटे शिवपाल
बदायूं सीट पर सपा उम्मीदवार को लेकर ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. धर्मेंद्र यादव के बाद शिवपाल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. बतौर सपा प्रत्याशी बनने से पहले ही शिवपाल यादव चुनावी समर में न उतरने की चर्चा थी. लेकिन बाद में उन्होंने बदायूं का दौरा किया और चुनाव प्रचार में जुटे लेकिन बीते दिन शिवपाल यादव ने खुद चुनाव लड़ने की जगह बेटे आदित्य यादव को बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की बात कही. अब गेंद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पाले हैं कि वह इस पर क्या फैसला लेते हैं. बता दें कि सपा ने बदायूं से पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था. इसके बाद उनका टिकट काटकर शिवपाल को उम्मीदवार बनाया था. 

अखिलेश के लड़ने पर सस्पेंस 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की तस्वीर भी अबतक साफ नहीं हो पाई है. पहले उनके आजगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, इसके बाद खबरें थीं कि वह रामपुर से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं अब तक कन्नौज सीट से अखिलेश के चुनाव लड़ने का फैसला नहीं हो सका है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि यहां से तेजप्रताप को सपा मैदान में उतार सकती है. 

कई सीटों पर बदले प्रत्याशी
सपा प्रत्याशियों को लेकर खींचतान देखने को मिली है. सपा अब तक 6 प्रत्याशियों को बदल चुकी है  जबकि कई पर असमंजस की स्थिति बरकरार है. मुरादाबाद में सपा सांसद एसटी हसन के नामांकन के बाद आखिरी समय में यहां से रुचि वीरा को सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं रामपुर में भी मदनी के नाम पर आखिरी समय में मुहर लगी. 

इसके अलावा मेरठ से  भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया है. आगरा से सुरेश चंद कदम को टिकट दिया है. गौतमबुद्ध नगर में महेंद्र नागर की जगह राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा सपा बिजनौर और मिश्रिख में भी उम्मीदवार बदल चुकी है.  बागपत में भी सपा प्रत्याशी के बदलने की अटकलें हैं. 

BMW,आलीशान बंगला और 1 किलो सोना, गाजियाबाद कांग्रेस प्रत्याशी हैं करोड़ों की मालकिन

Jaya Prada Birthday: जिस जया प्रदा को रामपुर लाए, उसी से क्यों हुई आजम खां की अदावत

 

 

Trending news