Aligarh Lok Sabha Result: अलीगढ़ में सतीश गौतम ने लगाई जीत की हैट्रिक, सपा-कांग्रेस नहीं रोक पाई विजयी रथ
Aligarh Lok Sabha Chunav Result 2024: अलीगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. ...थोड़ी देर में रुझान शुरू होने वाले हैं. अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम जीते हैं.
Aligarh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: अलीगढ़ लोकसभा चुनाव बीजेपी के सतीश गौतम 14,775 वोट से जीत गए हैं. बीजेपी के सतीश गौतम को कुल 5,00,148 वोट मिले. सपा (INDIA) चौ. बिजेन्द्र सिंह को 485373 वोट मिले. बसपा हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी को 123717 वोट मिले. अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए. 18वीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण में अलीगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान हुआ. वोटिंग की समाप्ति पर 56.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. बीजेपी ने सतीश गौतम और-सपा गठबंधन ने बिजेंद्र सिंह को टिकट दिया. बसपा ने गुफरान नूर पर भरोसा जताया.
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Aligarh Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- सतीश कुमार गौतम (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - डॉ अजीत बालियान (बसपा)
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Aligarh Lok Sabha Election Result 2014)
विजेता- सतीश कुमार गौतम (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी-अरविंद कुमार सिंह (बसपा)
बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
अलीगढ़ सीट पर 2019 में बीजेपी ने कब्जा जमाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश गौतम ने जीत दर्ज की थी.सतीश गौतम को कुल 656215 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के डॉ अजीत बालियान को 426954 वोट मिले.
विधानसभा में किसका कब्जा
अलीगढ़ लोकसभा के अंतर्गत अलीगढ़ जिले की पांच विधानसभा –कोल, अलीगढ़, बरौली, अतरौली एवं खैर (सु.) आती हैं. जहां के सांसद भाजपा के सतीश कुमार है. अलीगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभा सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने अलीगढ़ में 1991 से 1999 तक इस सीट पर कब्जा रखा, वहीं 2004 और 2009 के चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर से वापसी करते हुए इस सीट पर जीत हासिल की. इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 7 सीटों पर कब्जा किया था. इस लोकसभा के तहत खैर,बरौली,अतरौली,छर्रा,कोल,अलीगढ़,इग्लास विधानसभा आती हैं.
जातीय समीकरण
अलीगढ़ लोकसभा सीट पर वोटर्स की बात की जाए तो यहां 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और 80 प्रतिशत हिन्दू मतदाताओं की संख्या है. 2019 के लोकसभा चुनाव के अनुसार अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 1,793,126 मतदाता थे. इस सीट पर पुरुष वोटरों की संख्या 9,65,995 और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 8,27,131 है. अलीगढ़ जिला 3,700 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां की साक्षरता दर 71 प्रतिशत है.