UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट इलाहाबाद में आज, 25 मई को यानी छठें चरण में मतदान हुआ. इसके अलावा फूलपुर लोकसभा सीट और भदोही लोकसभा सीट में भी वोटिंग हुई. इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 48.94 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 51.75 फीसदी मतदान हुआ. भदोही में 53.07 फीसदी मतदान हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीठासीन अधिकारी को सांप ने डसा 


प्रयागराज करछना के बूथ नंबर 53 पर पीठासीन अधिकारी को सांप ने डस लिया. चंद्र शेखर शर्मा को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, डाक्टर की टीम ने इलाज के बाद पीठासीन अधिकारी को घर भेज दिया. बता दें कि इलाहाबाद में मुकाबला दो राजनीतिक वारिसों के बीच है. पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी को बीजेपी ने इस सीट से उतारा गया है. इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने उज्जवल रमण सिंह पर दांव खेला है. बसपा से इस सीट पर रमेश पटेल प्रत्याशी बनाए गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता त्रिपाठी बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पद पर कार्यरत हैं. सिटिंग सांसद रीता बहुगुणा जोशी का बीजेपी ने टिकट काटा है और उनकी जगह नीरज को उम्मीदवार बनाया है. इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने डीयू से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की है. सपा के दिग्गज नेता यहां से आठ बार के विधायक रहे और दो बार के सांसद रेवती रमण सिंह के पुत्र हैं.


मायावती ने एक्स पर बोला
आज लोग लोकसभा के छठें चरण के मतदान में अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिंता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ 'पहले मतदान फिर जलपान' का अभियान जारी रखें तो बेहतर तभी यहां पर बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव.दूसरे पोस्ट में मायावती ने कहा कि केंद्र में चाहे यूपीए या वर्तमान एनडीए हो इनकी सरकार कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश के करीब 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्म-सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी अधिकार नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन नहीं दूर हुए। अतः आपका वोट अच्छी सरकार के लिए जरूरी है.


वहीं, फूलपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 20 लाख 67 हजार 43 मतदाता हैं, फूलपुर लोकसभा सीट पर 858 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जबकि 2068 बूथ बनाए गए. 9 लाख 44 हजार 827 महिला जबकि 11 लाख 22 हजार 20 पुरुष व 196 अन्य मतदाता हैं. इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 25 हजार 730 मतदाता हैं, 8 लाख 37 हजार 149 महिला जबकि 9 लाख 88 हजार 343 पुरुष व 238 अन्य मतदाता हैं, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर चुनव के लिए 934 मतदान केंद्र और 1813 बूथ बनाए गए थे. फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 21 हजार मतदानकर्मी लगाए गए थे. जिले में कुल 386 क्रिटिकल बूथ जबकि 179 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिंहित किए गए थे. क्रिटिकल बूथ और मतदान केंद्रों की निगरानी माइक्रो ऑब्जर्वर की गई. 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्रों पर तैनात रहे.


और पढ़ें- Domariyaganj Lok Sabha Seat: डुमरियागंज में जीत का चौका लगाएंगे जगदंबिका पाल या बाहुबली का बेटा रोक लेगा रास्ता


और पढ़ें- Sultanpur Lok Sabha Election 2024: हाईप्रोफाइल सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग, दांव पर मेनका गांधी की किस्मत