Sultanpur Lok Sabha Voting Updates: यूपी की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट सुल्तानपुर के लिए आज छठे चरण में वोट डाले जा रहे हैं.गए इस सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहा
Trending Photos
Sultanpur Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Updates: उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट सुल्तानपुर में 25 मई को यानी छठे चरण में वोट डाले गए. सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए भी सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था जोकि शाम छह बजे खत्म हो गया. .सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 14 फीसदी के करीब मतदान हुआ था. जो दोपहर को 01 बजे तक 38.42% था. हालांकि शाम होते होते सुल्तानपुर सीट पर वोटिंग सुस्त पड़ गई और वो शाम 6 बजे 55.50 फीसदी पर अटक गई.सुल्तानपुर में फर्जी मतदान करने की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया. चारों व्यक्ति को लंभुआ कोतवाली में हिरासत में रखा गया.
प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर कुल औसत 54 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुल्तानपुर में 55.50%
प्रतापगढ़ में 51.60%
फूलपुर में 48.94%
इलाहाबाद में 51.75%
अम्बेडकरनगर में 61.54%
श्रावस्ती में 52.76%
डुमरियागंज में 51.94%
बस्ती में 56.67%
सन्तकबीरनगर में 52.63%
लालगंज-54.14%
आजमगढ़ में 56.07%
जौनपुर में 55.52%
मछलीशहर में 54.43%
भदोही 53.07 प्रतिशत
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव- 51.10 प्रतिशत
पीएम नरेंद्र मोदी का निवेदन
वहीं, मतदान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
2019 में कांटे की लड़ाई
सुल्तानपुर सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी व गठबंधन प्रत्याशी के बीच में तगड़ी लड़ाई हुई थी. मेनका गांधी के सामने चंद्रभद्र सिंह थेय मेनका गांधी केवल 14 हजार वोटों से ही जीत पाइ थीं. उन्हें 459,196 व बसपा प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह को कुल 4,44,670 वोट प्राप्त हुए थे. वोटिंग से ठीक पहले ही चंद्रभद्र सिंह ने सपा जॉइन कर लिया था.
दो बार विधायक रहे राम भुआल निषाद
इस सीट पर सियासत की नई बिसात इस बार 2024 के चुनाव में बिछाया गया. इंडिया गठबंधन से राम भुआल निषाद चुनाव लड़ रहे हैं जिन्हें सपा से टिकट मिला है. राम भुआल निषाद गोरखपुर की कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो दफा बार विधायक रह चुके हैं. 2007 में निशाद बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और 2014 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उनकी चुनावी लड़ाई हुई और तब वो तीसरे नंबर पर रहे थे. बीता चुनाव भी गोरखपुर से ही उन्होंने लड़ा जहां वो हार गए. वह दूसरे नंबर पर तब रहे थे.