यूपी में साथ आएंगी दो महिलाएं, पल्लवी पटेल ने 3 लोकसभा सीटों से नाम लिए वापस
UP Lok Sabha Election 2024 : अपना दल कमेरावादी ने शनिवार को मीरजापुर, फूलपुर और कौशांबी सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए. अपना दल कमेरावादी की ओर से कहा गया कि पूर्व में जारी उम्मीदवारों की सूची रद्द कर दी गई.
UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी की सियासत में दलों के साथ आने-जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि अपना दल कमेरावादी और बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है. सपा से अलग हुई अपना दल कमेरावादी अब बसपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी. शनिवार को इसके संकेत मिल गए. अपना दल कमेरावादी ने पूर्व में घोषित यूपी की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिया है.
बसपा सुप्रीमो से कल होगी मुलाकात
अपना दल कमेरावादी ने शनिवार को मीरजापुर, फूलपुर और कौशांबी सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए. अपना दल कमेरावादी की ओर से कहा गया कि पूर्व में जारी उम्मीदवारों की सूची रद्द कर दी गई. जल्द ही नई सूची जारी की जाएगी. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि अपना दल कमेरावादी बसपा के साथ चुनाव लड़ेगी. अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल कल यानी 24 मार्च को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात भी करेंगी. हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
कृष्णा पटेल ने की थी ये घोषणा
बता दें कि पिछले दिनों पल्लवी पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी अपना दल कमेरावादी के बीच अब कोई गठबंधन नहीं होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि 2022 चुनाव तक ही उनका गठबंधन था. 2024 लोकसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा. हालांकि, प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा यह भी है कि अपना दल (एस) की तरह अपना दल कमेरावादी भी एनडीए का हिस्सा हो सकती है. बता दें कि यूपी की राज्यसभा चुनाव से पहले ही पल्लवी पटेल ने सपा के पक्ष में वोट न करने की बात कही थी. इसके बाद से पल्लवी पटेल और सपा में दूरी बन गई थी.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने यूपी में खोले सियासी पत्ते, इमरान मसूद को सहारनपुर लोकसभा सीट से दिया टिकट