कांग्रेस ने यूपी में खोले सियासी पत्‍ते, इमरान मसूद को सहारनपुर लोकसभा सीट से दिया टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2171367

कांग्रेस ने यूपी में खोले सियासी पत्‍ते, इमरान मसूद को सहारनपुर लोकसभा सीट से दिया टिकट

Imran Masood Candiadate for Saharanpur Lok sabha Seat : राजनीतिक परिवार में जन्‍म होने के नाते कम उम्र में ही इमरान मसूद ने भी राजनीति की ओर रुख कर लिया. इमरान मसूद ने साल 2006 में सहारनपुर नगर पालिका से चुनाव लड़ा और जीत मिली.

Imran Masood

Congress Candiadate List : लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फ‍िर कांग्रेस ने पत्‍ते खोल दिए हैं. कांग्रेस ने यूपी की सहारनपुर सीट से इमरान मसूद को प्रत्‍याशी बनाया है. कांग्रेस ने सहारनपुर से मुस्लिम कार्ड खेलकर अन्‍य दलों की मुश्किलें बढ़ा दी है. चर्चा है कि इलाहाबाद लोकसभा सीट से सपा से बागी हुए कुंवर रेवती रमण सिंह को प्रत्‍याशी बनाया जा सकता है. 

कौन हैं इमरान मसूद 
इमरान मसूद मूलरूप से गंगोह के रहने वाले हैं. राजनीतिक परिवार में जन्‍म होने के नाते कम उम्र में ही इमरान मसूद ने भी राजनीति की ओर रुख कर लिया. इमरान मसूद ने साल 2006 में सहारनपुर नगर पालिका से चुनाव लड़ा और जीत मिली. इसके बाद साल 2007 में विधानसभा चुनाव लड़ने की सोची. इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी से टिकट मांगा, नहीं मिला तो मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतर गए. नजीता इमरान मसूद के खाते में गया. विधायक चुनकर लखनऊ पहुंचे. 

सपा-बसपा सभी दलों में रहे 
इसके बाद 2012 का चुनाव आते ही इमरान मसूद कांग्रेस के साथ चले गए. कांग्रेस ने उन्‍हें नकुड़ विधानसभा सीटे से प्रत्‍याशी बनाया, लेकिन इस चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2014 में वह सपा के साथ चले गए. सपा ने सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया. लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद एक बार फ‍िर कांग्रेस का दामन थाम लिया. पांच साल तक कांग्रेस में रहने के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ चले गए. 

राहुल-प्रियंका की तारीफ करने पर बसपा ने निष्‍कासित कर दिया था 
सपा में दोबारा दाल नहीं गली तो मायावती की हाथी में सवार हो गए. बसपा में जाने के बाद भी इमरान मसूद का कांग्रेस पार्टी से मोह खत्‍म नहीं हुआ. बसपा में रहते हुए उन्‍होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ कर दी थी. इसके बाद बसपा ने उन्‍हें निष्‍कासित कर दिया था. अब एक बार फ‍िर से मोदी लहर में 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्‍याशी बनाए गए हैं. मुस्लिम बाहुल्‍य क्षेत्र होने के चलते कांग्रेस ने यहां से इमरान मसूद को चुनाव में उतार दिया है.  

यह भी पढ़ें : यूपी में साथ आएंगी दो महिलाएं, पल्लवी पटेल ने 3 लोकसभा सीटों से नाम लिए वापस
 

 

Trending news