Baghpat  Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  बागपत आरएलडी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान जीत गए हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी को डेढ़ लाख से अधिक वोट से हरा दिया है. बागपत लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए. इस बार यहां 54.63 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर .... फीसदी मतदान हुआ. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की तरफ से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अमरपाल शर्मा को मैदान में उतारा था. बागपत लोकसभा सीट से  जबकि एनडीए (NDA) में ये सीट राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के खाते में गई है. आरएलडी ने राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रवीण बैंसला को मैदान में उतारा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Baghpat Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता-सत्यपाल सिंह (बीजेपी)
कुल वोट- 5,25,789


निकटतम प्रतिद्वंदी -जयंत चौधरी (रालोद)
कुल वोट-5,02,28


2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Baghpat Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- विजेता-सत्यपाल सिंह (बीजेपी)
कुल वोट-423,475


निकटतम प्रतिद्वंदी -गुलाम मोहम्मद (सपा)
कुल वोट-213,609


बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
लोकसभा चुनाव  2019 में इस सीट पर कुल 1616476 वोटर थे. उस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सत्‍यपाल सिंह के सामने RLD प्रत्याशी जयंत चौधरी थे. इस सीट पर सत्यपाल सिंह जीते और जयंत दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 502287 वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 23502 रहा था. 2014 में हुए आम चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने जीते थे. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 28.14 प्रतिशत ने समर्थन दिया था. दूसरे नंबर पर सपा  उम्मीदवार गुलाम मोहम्‍मद थे , जिन्हें 213609 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था.


विधानसभा में किसका कब्जा
बागपत लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें सिवालखास, छपरौली, बड़ौत, बागपत और मोदीनगर विधानसभा सीटें हैं. इसमें सिवालखास मेरठ जिले की और मोदीनगर गाजियाबाद जिले से आती हैं.  साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि दो सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा.  2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन नहीं था.


जातीय समीकरण
बागपत लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम और जाट वोटर्स की बहुलता है. इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 3.5 लाख है. जबकि जाट वोटर्स की संख्या 4 लाख के आसपास है. बागपत लोकसभा सीट पर क्षत्रिय, वैश्य, कुर्मी और ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. एससी मतदाताओं की संख्या करीब 31 फीसदी से ज्यादा है, इसके अलावा 13 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. इसके अलावा त्यागी समुदाय के 50 हजार मतदाता हैं.