बांदा में ब्राह्मण क्यों नाराज? सपा-बीजेपी के पटेल प्रत्याशियों का पसीना छुड़ा रहा बसपा का ब्राह्मण चेहरा
Banda Lok Sabha chunav 2024: बांदा में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. सियासी दलों ने जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी और सपा ने पटेल बिरादरी का प्रत्याशी मैदान में उतारा है तो बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है.
Banda Lok Sabha chunav 2024: ऋषि वामदेव की भूमि कही जाने वाली बांदा में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. सियासी दलों ने जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी और सपा ने पटेल बिरादरी का प्रत्याशी मैदान में उतारा है तो बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है. यहां से अब तक 7 ब्राह्मण और 5 पटेल बिरादरी के प्रत्याशी परचम फहरा चुके हैं. कुल 12 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. लेकिन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चित्रकूट-बांदा सीट पर ब्राह्मण वोटरों की बीजेपी प्रत्याशी के प्रति नाराजगी है.
कौन हैं बीजपी प्रत्याशी आरके पटेल
आरके पटेल चित्रकूट के रहने वाले हैं. वह दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वह 2009 में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर सांसद बने थे. इसके बाद उन्होंने पाला बदला और बसपा का दामन थाम लिया. इसके बाद मोदी लहर में 2014 में वह भाजपा में शामिल हो गए. उनके सामने सजातीय वोटरों को अपने पाले में रखने के साथ ही ब्राह्मण वोटरों की नाराजगी दूर कर साधने की रहेगी.
सपा से कृष्णा पटेल मैदान में
समाजवादी पार्टी से शिवशंकर पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल चुनाव लड़ रही हैं. वह जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं. उनके पति शिवशंकर पहले बीजेपी में रह चुके हैं, वह भाजपा सरकार में मंत्री भी रहे लेकिन बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. सपा प्रत्याशी के सामने कोर वोटर को पाले में रखने के साथ ही पटेल बिरादरी को पाले में रखने की चुनौती होगी.
बसपा का ब्राह्मण चेहरे पर दांव
बसपा ने यहां से युवा ब्राह्मण चेहरे मयंक द्विवेदी को मैदान में उतारा है. वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. मयंक के पिता नरेश द्विवेदी नरैनी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. वह मौजूदा समय में जिला पंचायत सदस्य हैं. उनको बसपा के कॉडर वोटरों के अलावा सजातीय वोटरों से उम्मीद है.
बांदा लोकसभा में 5 विधानसभा सीटें
बांदा लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें बबेरू, नरैनी, बांदा, चित्रकूट और मानिकपुर शामिल हैं. इनमें से दो सपा के पास और दो बीजेपी के खाते में हैं जबकि एक सीट मानिकपुर पर अपना दल का कब्जा है. बबेरू से विशंभर सिंह यादव और चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल सपा के विधायक हैं. जबकि नरैनी से ओम मणि वर्मा और बांदा से प्रकाश द्विवेदी बीजेपी के विधायक हैं.
आजमगढ़ में मुस्लिम-यादव गठजोड़ का इम्तेहान, निरहुआ की लोकप्रियता क्या धर्मेंद्र यादव पर पड़ेगी भारी?