Bhadohi Lok Sabha Chunav Result 2024: बीजेपी के विनोद बिंद जीते, टीएमसी के ललितेश त्रिपाठी को 44072 वोटों से हराया
Bhadohi Lok Sabha Chunav Result 2024: भबीजेपी के विनोद बिंद जीते, टीएमसी के ललितेश त्रिपाठी को 44072 वोटों से हराया. छठे चरण में 25 मई को वोटिंग हुई थी. जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार है.
Bhadohi Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: बीजेपी के विनोद बिंद जीते, टीएमसी के ललितेश त्रिपाठी को 44072 वोटों से हराया. भदोही लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे. बीजेपी से यहां विनोद बिंदऔर इंडिया गठबंधन से ललितेश त्रिपाठी (टीएमसी) और बसपा ने हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को उतारा है.
2024 के भदोही सीट से उम्मीदवार
बीजेपी उम्मीदवार- विनोद बिंद
इंडिया गठबंधन उम्मीदवार- ललितेश त्रिपाठी (टीएमसी)
बसपा उम्मीदवार- हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Bhadohi Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- रमेश बिंद (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - त्रिभुवन राम (बसपा)
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Bhadohi Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- वीरेंद्र सिंह (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - राकेश धर त्रिपाठी (बसपा)
बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भदोही लोकसभा सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र सिंह विजेता रहे. उन्हें कुल 403695 वोट पड़े थे. बीजेपी उम्मीदवार ने बीएसपी के उम्मीदवार राकेश धर त्रिपाठी को इस चुनाव में हराया था. राकेश धर त्रिपाठी को 245554 वोट मिले थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भदोही में कुल 1039390 वोट पड़े थे. बीजेपी उम्मीदवार रमेश चंद ने यहां से जीत हासिल की थी, कुल 510029 वोट हासिल किए थे. बीएसपी के उम्मीदवार रंगनाथ मिश्रा इस चुनाव में दूसरे स्थान पर थे.
विधानसभा में किसका कब्जा
परिसीमन के बाद भदोही की तीन व प्रयागराज की दो विधानसभा क्षेत्र मिलाया गया और भदोही सीट का गठन हुआ. इस लोकसभा क्षेत्र में ज्ञानपुर, औराई एवं भदोही और प्रयागराज जिले में पड़ने वाली प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा सीटें आती हैं.
जातीय समीकरण
भदोही लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो
चार लाख से जायदा बिन्द वोट हैं.
1 लाख 30 हजार के करीब यहां पर मुस्लिम वोट हैं.
ब्राह्मण-राजपूत वोट यहां पर 3 लाख के करीब हैं.
महिला मतदाता- 881275
पुरुष मतदाता- 1061066
कुल मतदाता- 1942514