Jharkhand Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इससे पहले इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची थी.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी गर्मी उतनी बढ़ती जा रही है. जामताड़ा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकदमाबाजी शुरू हो गई है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मुकदमा में कहा गया कि सीता सोरेन ने इरफान अंसारी पर गलत आरोप लगाकर मीडिया में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है. इससे पहले सीता सोरेन ने इरफान अंसारी पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने चुनाव आयोग में जाकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
इस मामले में बीजेपी नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग की है. बीजेपी नेताओं ने कहा था कि उनको (इरफान अंसारी) नामांकन से रोका जाए साथ ही उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाए. इतना ही नहीं सुधीर श्रीवास्तव ने कहा था कि सीता सोरेन जी एक अनुसूचित जनजाति और विधवा महिला हैं और किसी विधवा महिला को "रिजेक्टेड माल" कहकर संबोधित करना न सिर्फ आदिवासियों का अपमान है, बल्कि देश की सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान है.
ये भी पढ़ें- झरिया में देवरानी-जेठानी की टक्कर में किसकी होगी जीत, देखें क्या हैं सियासी मुद्दे?
दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी पर अंसारी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. इरफान अंसारी पेशे से डॉक्टर हैं और जामताड़ा से 10 साल से विधायक हैं. बता दें कि इरफान अंसारी ने 24 अक्टूबर को जामताड़ा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए इस सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक कमेंट किया था. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि क्या जामताड़ा सीट पर सीता सोरेन की ओर से उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है? इस पर उन्होंने कहा था कि वह बॉरो खिलाड़ी हैं. भाजपा ऐसे लोगों को हाईजैक करके उम्मीदवार बना देती है, जो रिजेक्टेड हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!