Bihar Politics: बिहार की राजनीतिक हलचल ने पूरे देश की सियासी परिस्तिथियों को बदल दिया है. लोकसभा चुनाव की सियासी हल-चल के बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली है, पर क्या आप जानते है कि सीएम साहब के पास कितनी संपत्ति है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें साल के अंत में नीतीश द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार नीतीश कुमार के पास 16.51 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 58.85 लाख रुपये है. अब उनके बेटे की बात करें तो निशांत के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और उनकी अचल संपत्ति की कीमत करीब 1.98 करोड़ रुपये है.  मुख्यमंत्री के पास नई दिल्ली के द्वारका में एक सहकारी हाउसिंग सोसाइटी में एक आवासीय फ्लैट है, जबकि उनके बेटे के पास कल्याण बीघा और हकीकतपुर (दोनों नालंदा जिले में) और पटना के कंकरबाग में कृषि भूमि और आवासीय घर हैं


घोषणा के अनुसार, निशांत के पास उनके पैतृक गांव कल्याण बीघा में कृषि भूमि है. गांव में उनकी गैर कृषि भूमि भी है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 1.45 लाख रुपये कीमत की 13 गाय और नौ बछड़े हैं. नीतीश कुमार सरकार ने पूर्व में सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए हर कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया था. दोनों उप मुख्यमंत्रियों - तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी - ने भी अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण घोषित किया है.


यह भी पढ़े-  Bihar Politics Updates: बीजेपी में नीतीश की काट हैं डॉ. प्रेम कुमार, जिनके भविष्य में बिहार में बीजेपी का पहले मुख्यमंत्री बनने के आसार