UP BJP Candidate List: बीजेपी की 10वीं लिस्ट आई, बलिया से चंद्रशेखर के बेटे को मिला टिकट
UP BJP 10th Candidate List 2024: बीजेपी ने सात प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. रीता बहुगुणा का टिकट काटा गया है. बलिया से पूर्व पीएम के बेटे को टिकट दिया गया है.
BJP 10th Candidate List 2024 Released: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. जिसमें उत्तर प्रदेश की गाजीपुर, बलिया, इलाहाबाद, फूलपुर, मछलीशहर, कौशाम्बी (अजा) और मैनपुरी लोकसभा सीट शामिल है. रीता बहुगुणा जोशी, पवन सिंह का टिकट कट गया है. चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अब तक 428 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
डिंपल और जयवीर आमने सामने
बीजेपी ने यूपी के सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. मैनपुरी से डिंपल यादव के ख़िलाफ़ योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह मैदान में होंगे. ग़ाज़ीपुर से अफ़ज़ल अंसारी के ख़िलाफ़ पारस नाथ राय, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज, कौशांबी से विनोद सोनकर, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया.
इलाहाबाद संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद रीता जोशी का टिकट कट गया है. रीता जोशी की जगह पर नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. नीरज त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. नीरज त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं. फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने केशरी देवी पटेल का टिकट काट दिया है. केसरी देवी पटेल की जगह विधायक प्रवीण पटेल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. जौनपुर बीजेपी लोकसभा मछली शहर से बीपी सरोज को दूसरी बार टिकट.मिला
यूपी के युवाओं को लुभाने की तैयारी, अखिलेश यादव आज जारी करेंगे सपा का घोषणापत्र
BJP Candidate list: मछलीशहर सीट से बीजेपी ने बीपी सरोज पर फिर लगाया दांव, 181 वोट से जीते थे चुना