BSP Lok Sabha Candidate List 2024: बसपा ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिये हैं. इनमें से 5 मुस्लिम और 4 ब्राह्मण चेहरे हैं. बसपा का ये दांव क्या दूसरे दलों की टेंशन बढ़ाएगा?
Trending Photos
BSP Lok Sabha Candidate List 2024: बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 80 सीटों पर एक-एक कर उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है. बसपा की ओर से दो और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कानपुर से पार्टी ने कुलदीप भदौरिया और अकबरपुर सीट से राजेश द्विवेदी को कैंडिडेट घोषित किया है. बसपा की ओर से अब तक 13 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है, जिसमें 5 मुस्लिम और 4 ब्राह्मण चेहरे हैं.
अकबरपुर में बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी (राजेश द्विवेदी) उतारकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. बता दें समाजवादी पार्टी और बीजेपी अकबरपुर सीट से प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं. सपा ने इस सीट पर राजाराम पाल को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी से तीसरी बार देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी हैं. 2019 में उन्होंने बसपा की निशा सचान को शिकस्त दी थी.
हापुड़-मेरठ में भी बसपा ने घोषित किए उम्मीदवार
बसपा ने बागपत और मेरठ से भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने बागपत सीट से प्रवीण बैंसला और मेरठ से देवब्रत त्यागी को मैदान में उतारा है. बागपत सीट एनडीए कोटे से रालोद के खाते में गई है. आरएलडी ने यहां ये डॉ राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है. जबकि मेरठ से देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया है.
इन सीटों पर भी उतारे प्रत्याशी
बसपा इससे पहले सहानपुर से हाजी फजलुर रहमान, बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खां, मुरादाबाद से इरफ़ान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा, अमरोहा से डॉ मुजाहिद हुसैन उर्फ़ बाबू भाई, आगरा लोकसभा सीट से पूजा अमरोही, फैजाबाद से पूर्व बीजेपी नेता सच्चिदानंद पांडेय को टिकट दिया है.
अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
बसपा सुप्रीमो मायावती साफ कर चुकी हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बता दें कि 2019 में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सपा के खाते में 5 सीटें गई थीं.