BSP Lok sabha Candidate List: बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में बसपा ने कुल 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें आजमगढ़ से लेकर रावर्ट्सगंज सीट शामिल है. इसके अलावा घोसी और फैजाबाद से भी प्रत्याशी का ऐलान बसपा ने किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसे मिला टिकट
बसपा ने आजमगढ़ सीट से यूपी के पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया है. इसके अलावा घोसी से पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉवर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है. 


तीसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों की घोषणा 
इससे पहले बसपा के आधिकारिक प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. जिसमें लखनऊ से सरवर मलिक, कन्नौज से इमरान बिन जफर को टिकट दिया था. इसके अलावा गाजियाबाद सीट से नंदकिशोर पुंडीर और उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय, लालगंज से इंदु चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा मथुरा से सुरेश सिंह को बसपा ने टिकट दिया है. अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ ​​बंटी उपाध्याय, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा, राजेश कुमार उर्फ ​​​​मनोज प्रधान मोहनलालगंज (एससी) से प्रत्याशी बनाया है. 


अब तक 45 प्रत्याशियों का ऐलान
बसपा ने अब तक 45 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पहली और दूसरी लिस्ट में कुल 25 उम्मीदवारों के नाम थे. इसके बाद तीसरी लिस्ट में 12 कैंडिडेट के नाम थे. 


(अपडेट जारी है) 


Lok Sabha Chunav 2024: मैनपुरी से संभल तक तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन, देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव


Lok Sabha Election 2024: यूपी बीजेपी ने दो बेटों को मैदान में उतारा, सपा ने आठ सीटों पर बेटे-बेटियों को दिया टिकट