Lok Sabha Chunav Third Phase Nomination: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 10 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए शुक्रवार यानी आज 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Third Phase Nomination: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 10 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए शुक्रवार यानी आज 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे.
इन सीटों पर होगा चुनाव
तीसरे चरण में जिन दस सीटों पर डाला जाएगा, उनमें 8 सामान्य और 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. ये लोकसभा सीटें मुरादाबाद, संभल, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं और बरेली सहित 12 में आती हैं.
कब तक कर सकेंगे नामांकन
तीसरे चरम के लिए प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजों की घोषणा एक साथ 4 जून को की जाएगी.
तीसरे चरण में 1.89 करोड़ वोटर
तीसरे चरण में आने वाली 10 लोकसभा सीटें पर 1.89 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 1.01 करोड़ पुरुष और 87.48 लाख महिला वोटर हैं. इसके अलावा 752 थर्ड जेंडर हैं. निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केंद्र और 20415 पोलिंग बूथ हैं.