Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं. बीजेपी, कांग्रेस और सपा वोटर्स को लुभाने के लिए रैलियां कर रही है तो वहीं, काफी समय से शांत बैठी बसपा भी अब एक्टिव मोड में आ गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आगामी 6 अप्रैल से मायावती और आकाश आनंद यूपी में धुआंधार प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं.  इसमें बसपा प्रमुख मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल मुनकाल अली समेत कई और द‍िग्‍गज नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची- बसपा ने अपने पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैं.


1. सुश्री मायावती
2. श्री आकाश आनन्द
3. श्री सतीश चन्द्र मिश्रा
4. श्री विश्वनाथ पाल
5. श्री मुनकाद अली
6. श्री राजकुमार गौतम
7. श्री समसुद्दीन राईन
8. श्री सूरज सिंह जाटव
9. श्री सतपाल पीपला
10.श्री नरेश गौतम
11. श्री सुरेश आर्या
12. श्री रवि सहगल
13.श्री रणविजय सिंह
14. श्री जाफर मलिक
15. श्री विजय सिंह
16. श्री पुष्पांकर पाल
17. श्री सतपाल सिंह
18.हरपाल सिंह
19.श्री व्रह्मस्वरुप सागर
20. श्री रामसनेही गौतम


21.श्री गुन्नालाल कश्यप


22.श्री वैशर चौधरी 
23. श्री सत्य प्रकाश
24. श्री प्रेमचन्द्र गौतम
25.श्री राजेन्द्र सिंह 
26. श्री जगपाल ननौता
27. श्री विकास कुमार
28. श्री धनीराम
29. श्री चन्द्र शेखर आजाद 
30. श्री गंगाराम सागर
31. श्री ओमकार कातिब
32.श्री कुलदीप जाटय 
33. श्री जनेश्वर प्रसाद
34. श्री सतीश कुमार
35.श्री सुशील नाहरिया 
36. श्री जयपाल सिंह
37. श्री सुनील आजाद 
38. श्री दिलीप कुमार
39. श्री प्रमोद कुमार एडयोकेट
40. श्री भगवान सिंह गौतम


मायावती यूपी में गृह जिले से करेंगी चुनावी आगाज!, भतीजे के साथ 40 रैलियों की तैयारी


देखें दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की सूची


सुश्री मायावती, श्री आकाश आनन्द, श्री सतीश चन्द्र मिश्रा, श्री विश्वनाथ पाल, श्री उमाशंकर सिंह, श्री मुनकाद अली, श्री राजकुमार गौतम, श्री समसुद्दीन राईन, श्री सूरज सिंह जाटय, श्री गोरेलाल जाटय, श्री सतपाल पीपला, श्री कुलदीप जाटव,डा. कमल सिंह, श्री जगरूप जाटय, श्री तिलक चौधरी, श्री बालकराम जाटय, श्री रवि जाटय, श्री रणविजय सिंह ,श्री जाफर मलिक, श्री विजय सिंह.




श्री हरपाल सिंह, चौधरी सुरेन्द्र सिंह,श्री टीकाराम सैनी,श्री धनीराम,डा. ओमकार सिंह,श्री दिनेश बघेल, श्री अशोक सिंह, श्री ब्रिजेन्द्र सिंह विक्रम,श्री रणवीर सिंह कश्यप ,श्री सन्तोष आनन्द,श्री रविन्द्र पारस,श्री सत्य प्रकाश कर्दम,श्री दारा सिंह आजाद, श्री जयपाल सिंह,श्री विक्रम भाटी,श्री दयाराम सैन,श्री नरेश गौतम,श्री सोमपाल सिंह, श्री मुकेश चन्दा, श्री गोवर्धन सिंह.


यूपी में मायावती करेंगी 40 चुनावी रैलियां
 बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) 11 अप्रैल से देश में चुनावी दौरे का अभियान शुरू करेंगी. इसकी शुरुआत वह महाराष्ट्र के नागपुर से करेंगी. यूपी में भी मायावती 40 चुनावी रैलियां करेंगी. मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बीएपी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में 6 अप्रैल से चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मायावती बुलंदशहर या ग्रेटर नोएडा में पहली रैली कर सकती हैं.


Lok Sabha Elections 2024: हेमा मालिनी के सामने बॉक्सर विजेंदर सिंह, मथुरा में कांग्रेस खेलेगी जाट कार्ड