Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में देशभर में किसी भी बड़े दल से गठबंधन किए बिना अकेले ही चुनाव लड़ने वाली मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश भी पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अपने अकेले दम पर उतरने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) 11 अप्रैल से चुनावी दौरे शुरू करने वाली है. मायावती 11 अप्रैल से देश में चुनावी दौरे का अभियान शुरू करेंगी. इसकी शुरुआत वह महाराष्ट्र के नागपुर से करेंगी. यूपी में भी मायावती 40 चुनावी रैलियां करेंगी. मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बीएपी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में छह अप्रैल से चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मायावती बुलंदशहर या ग्रेटर नोएडा में पहली रैली कर सकती हैं.
यूपी में मायावती की 40 चुनावी रैलियां
पार्टी सूत्रों के अनुसार नागपुर (Nagpur) से चुनावी जनसभाओं का श्रीगणेश करने वाली मायावती प्रदेश में भी 40 चुनावी रैलियां करेंगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार मायावती 12 या 13 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभा कर सकती है.
मायावती को भतीजे का साथ
मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (akash Anand) भी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में छह अप्रैल से चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक आकाश की पहली चुनावी सभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र में होगी. आकाश आनंद 6 अप्रैल को सुरक्षित सीट नगीना में सभा करेंगे. 7 अप्रैल को बुलंदशहर के खुर्जा और गाजियाबाद के साहिबाबाद में आकाश चुनावी सभा करेंगे. 8 अप्रैल को बरेली, 11 अप्रैल को मथुरा और आगरा, 13 अप्रैल को हाथरस, 17 अप्रैल को सहारनपुर व कैराना में प्रस्तावित हैं. इस बीच आकाश की दूसरे राज्यों में भी जनसभाएं होंगी.
19 अप्रैल को वोटिंग
लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शनिवार को पूरी होने के बाद 19 अप्रैल को वोटिंग है. आखिरी यानी सातवे चरण की वोटिंग एक जून को होगी. चार जून को नतीजे आएंगे.
सपा ने काटा मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट, जानें किसको मिलेगा मौका?
मुरादाबाद में सपा की महाभारत कब थमेगी? एसटी हसन की नाराजगी कहीं अखिलेश को भारी न पड़ जाए