UP Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बसपा की इस लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल  समेत कई बड़े नेताओं को शामिल है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट
मायावती
आकाश आनंद
सतीश चंद्र मिश्रा
विश्वनाथ पाल
मुनकाद अली
उमा शंकर सिंह
राजकुमार गौतम
समसुद्दीन राईन
सूरज सिंह जाटव
गोरेलाल जाटव
हेमंत प्रताप सिंह
संतोष आनंद
प्रताप सिंह बघेल
ज्ञान सिंह
रविंद्र पारस
रणविजय सिंह
विजय सिंह
हरपाल सिंह
संसार सिंह
जाफर मलिक
ओमकार कातिब
ब्रह्मस्वरूप सागर
रवि मौर्या
लक्ष्मी नारायण सागर
अशोक सिंह एउ.
ब्रिजेंद्र सिंह विक्रम
दिनेश बघेल
रणवीर सिंह कश्यप
महेश चौधरी
कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर
मनीष सागर
बबलू सिंह गोल्डी राठौर
राजीव कुमार सिंह
आर. पी. त्यागी
बलवीर सिंह शाक्य
प्रेमचंद्र शाक्य
बृजेश शाक्य
विमल वर्मा
बनी सिंह
जितेंद्र सिंह एड.


 



PM Modi Rally in UP: 24 में बीजेपी की पक्की जीत की तैयारी, पीएम मोदी 4 दिन में यूपी की इन छह सीटों पर करेंगे चुनावी रैली



बसपा में पहले चरण के चुनाव से पहले उलटफेर, नौ दिन पहले घोषित प्रत्याशी का टिकट काट पार्टी से निकाला


वहीं यूपी के झांसी में बसपा ने अपने प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर एक्शन लेते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.  पार्टी ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करते हुए टिकट भी काट दिया है. बसपा ने प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है. बसपा जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों में  बदलाव किया गया है. जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने इसकी जानकारी दी. झांसी के बसपा जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पत्र जारी करके बताया कि यहां से प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप थे. इस संबंध में उन्हें चेतावनी भी दी गई थी. जांच कराई तो आरोप सही पाए गए. इसको देखते हुए पार्टी की ओर से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अब वह पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे.


Lok Sabha Chunav 18 April 2024 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ समेत कई जगहों पर जनसभा