Nainital news: लोकसभा चुनाव के प्रथम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश तिवारी ने नामांकन किया.  इस दौरान दोनों पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन कर जीत का दावा किया. भाजपा और कांग्रेस के साथ बसपा प्रत्याशी अख्तर अली माहीगीर भी बुधवार को नामांकन कराया है.  वहीं मंगलवार को यूकेडी के शिव सिंह रावत, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अमर सिंह सैनी और नर्दिलीय सुरेन्द्र सिंह ने नामांकन कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम धामी की भविष्यवाणी!
आज नामांकन के अंतिम दिन सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने नामांकन केंद्र में पहुंचकर पर्चा दाखिल किया. इस दौरान भट्ट के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बाद में गांधी पार्क में आयोजित जनसभा में सीएम धामी ने लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी  प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.


रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन
वही दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. तिवारी ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो भी किया. नामांकन के दौरान नेता विपक्ष यशपाल आर्य, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी,जसपुर विधायक आदेश चौहान सहित अनेक विधायक कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद थे.


यह भी पढ़े- Moradabad News: मुरादाबाद चुनाव में खेला!, रुचि वीरा होंगी सपा प्रत्याशी, डीएम ने एसटी हसन का दावा नकारा