Firozabad Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सपा के अक्षय यादव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के विश्वदीप सिंह को 89582 वोटों से हरा दिया है.यहां तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए. इस बार यहां 58.22 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर 58.54 फीसदी मतदान हुआ था.  फिरोजाबाद सीट से बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है तो सपा ने इस सीट पर अक्षय यादव को टिकट दिया है. तो वहीं बसपा ने चौधरी बशीर प्रत्याशी बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक की मतगणना में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर, बीजेपी के Vishwadeep Singh बढ़त बनाये हुए. बसपा के Chowdhary Basheer पीछे चल रहे हैं.


फ़िरोज़ाबाद लोकसभा 22वे राउंड की मतगणना बीजेपी

उम्मीदवार का नाम ठाकुर विश्वदीप सिंह वोट संख्या 280847 

सपा उम्मीदवार का नाम-अक्षय यादव वोट संख्या 343335 

बीएसपी उम्मीदवार का नाम- चौधरी बसीर वोट संख्या 53744 

सपा प्रत्याशी अक्षय यादव 62488 वोटों से आगे

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Firozabad  Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता-डॉक्टर चंद्र सेन जादौन (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी -अक्षय यादव (सपा)
प्राप्त वोट-467038


2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Hardoi Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- अक्षय यादव(सपा)
प्राप्त वोट-534583


निकटतम प्रतिद्वंदी -एसपी सिंह बघेल (बीजेपी)
प्राप्त वोट-420524


बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. बीजेपी ने इस सीट से डॉक्टर चंद्रसोनी जादौन को मैदान से उतारा था. सपा ने यहां से तत्कालीन सांसद अक्षय यादव को टिकट दिया  था. इस चुनाव में सपा और बसपा के बीच गठबंधन था. शिवपाल भी अपनी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में थे. चाचा-भतीजे की जंग की वजह से बीजेपी को फायदा हुआ और जीती.


विधानसभा में किसका कब्जा
 फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में टूंडला, जसराना,फिरोजाबाद,शिकोहाबाद, सिरसागंज समेत 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.  फिरोजाबाद एक जनरल सीट है. BJP, SP इस निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉक्टर चंद्र सेन जादौन ने 28,781 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी.  उन्होंने सपा के अक्षय यादव को हराया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में जीते थे.


जातीय समीकरण
फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर यादव, दलित, ठाकुर, ब्राह्मण, मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. 1 लाख 70 हजार वैश्य समाज मतदाता है तो 75 हजार बघेल समाज (पिछड़ा) है और 75 हजार राठौर समाज है. जिले में 10,10,075 पुरुष मतदाता , 8,77,624 महिला मतदाता हैं और 93 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.