Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:  गौतम बुद्ध नगर में बीजेपी के डॉ महेश शर्मा जीत गए हैं. उन्होंने सपा के महेंद्र सिंह नागर को करीब पांच लाख वोटों से हराया है. पिछले लोकसभा चुनाव में वीके सिंह ने गाजियाबाद से 7,58, 682 वोटों से जीत हासिल की थी. महेश शर्मा की यूपी में अभी तक के आए नतीजों में सबसे बड़ी जीत है. गौतम बुद्ध नगर  लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए. इस बार यहां  53.30% वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर 60.47 फीसदी मतदान हुआ. बीजेपी से यहां सिंटिंग सांसद महेश शर्मा और सपा से महेंद्र सिंह नागर और बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को उतारा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा रुझान 
 महेश शर्मा (बीजेपी)-747834 
महेंद्र नागर (सपा)- 268409 
राजेन्द्र सोलंकी (बसपा) - 233523 
डॉ महेश शर्मा (बीजेपी) 479425 वोटो से आगे।


गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट
महेश शर्मा (बीजेपी)-562099
महेंद्र नागर (सपा)- 219443
राजेन्द्र सोलंकी (बसपा) - 165883
डॉ महेश शर्मा (बीजेपी) 342656 वोटो से आगे


2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Chunav Result 2019)


विजेता- डॉक्टर महेश शर्मा(बीजेपी)
कुल वोट-83.08,12
निकटतम प्रतिद्वंदी -सतवीर (बसपा)
कुल वोट-49,38,90


गौतमबुद्ध नगर लोकसभा रुझान गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट महेश शर्मा (बीजेपी)-317426
महेंद्र नागर (सपा)- 113334
राजेन्द्र सोलंकी (बसपा) - 74417
डॉ महेश शर्मा (बीजेपी) 204092 वोटो से आगे.


2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- डॉक्टर महेश शर्मा(बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी -नरेंद्र भाटी (सपा)


बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
साल 2019 के लोकसभा चुनाव को देखें तो तब चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार मैदान में थे, और यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के सतवीर के बीच था. सतवीर यहां पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साझा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे. डॉक्टर महेश शर्मा ने चुनाव में 830,812 वोट मिले जबकि सतवीर 493,890 वोट मिले. 2014 के चुनाव में  गौतम बुद्ध नगर सीट भी बीजेपी की झोली में आई.


विधानसभा में किसका कब्जा
इस क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें- नोएडा, जेवर, सिकंदराबाद, दादरी और खुर्जा हैं. 2017 के दौरान यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में ये सभी 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. इस संसदीय सीट पर जातिगत समीकरण काफी अहम माना जाता है.  इस संसदीय क्षेत्र के तहत गुर्जर, ठाकुर और दलित के साथ-साथ मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है.


जातीय समीकरण
गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट पर जातिगत समीकरण काफी अहम है. इस संसदीय क्षेत्र के तहत गुर्जर, ठाकुर और दलित के साथ-साथ मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स की अच्छी खासी तादात है गौतमबुद्ध नगर 1,442 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. गौतमबुद्ध नगर की 84 प्रतिशत आबादी हिंदू और 13 प्रतिशत मुस्लिम है.  यहां पर करीब 23 लाख वोटर हैं। इनमें राजपूत वोटर 4.5 लाख, ब्राह्मण 4 लाख, मुस्लिम 3.5 लाख, गुर्जर 4 लाख, दलित 3.5 लाख और अन्य वोटर 3 लाख हैं.