Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में बूथों पर उमड़े वोटर, सीएम सिटी में 3 बजे तक बंपर मतदान
Gorakhpur Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Voting: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण यानी आखिरी एक जून शनिवार को तेज वोटिंग देखने को मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी मतदान तेज है.
Gorakhpur Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में एक जून शनिवार को गोरखपुर में भी बंपर वोटिंग हुई. गोरखपुर जिले में लोकसभा की दो सीटें हैं, एक गोरखपुर शहर है और दूसरी बांसगांव. गोरखपुर में तीन बजे तक 45 फीसदी और बांसगांव में 43 फीसदी मतदान हुआ है. बीजेपी के रविकिशन के मुकाबले गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की टिकट पर इस दफा इंडी गठबंधन ने मैदान में फिल्म एक्ट्रेस काजल निषाद को मौका मिला है. बीएसपी ने जावेद सिमनानी को इस बार टिकट दिया है.
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान
बलिया - 43.54 %
बांसगांव - 43.71 %
देवरिया - 47.32 %
गाजीपुर - 46.13 %
घोसी - 44.82 %
गोरखपुर - 44.69 %
कुशीनगर - 48.33 %
महाराजगंज - 51.16 %
मिर्जापुर - 48.81 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज - 47.15 %
सलेमपुर - 43.48 %
वाराणसी - 48.38 %
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट.
काजल निषाद का रवि किशन पर हमला
गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक पत्नी को छोड़ दिए. चार-चार बच्चों को लेकर एक परिवार संभाल नहीं पा रहे हैं, गोरखपुर कैसे संभालेंगे. उन्होंने कहा कि यहां की जनता के साथ तो उठते बैठते नहीं है. कहा- अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं.
कौन-कौन उम्मीदवार
गोरखपुर लोकसभा सीट-गोरखपुर सीट से भाजपा ने रवि किशन को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. अभिनेत्री काजल निषाद को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है. वह निषाद समाज से हैं. वह यहां से कई चुनाव भी लड़ चुकी है. बसपा ने जावेद सिमनानी पर दांव लगाया है.
गोरखपुर में सपा के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा की है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रत्याशी रवि किशन के लिए रैली की थी.