Jhansi Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झांसी लोकसभा सीट पर सोमवार को बंपर मतदान हुआ. बाराबंकी के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग यहीं देखने को मिली. यहां 63.70 फीसदी वोटिंग हुई. बीजेपी ने सिटिंग सांसद अनुराग शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. गठबंधन कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने रवि प्रकाश पर दांव लगाया है. हालांकि पक्ष और विपक्ष दोनों ही ज्यादा वोटिंग को अपने पक्ष में मान रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झांसी में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग
झांसी में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. दोपहर 3 बजे तक 52.53 प्रतिशत मतदान 


झांसी में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग
झांसी में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. दोपहर एक बजे तक 43.61 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 


झांसी में सुबह 9 बजे तक वोटिंग
झांसी में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह  9 बजे तक 14.26 प्रतिशत मतदान हो चुका है.


झांसी हाफिज सिद्दीकी नेशनल इंटर कॉलेज में बने पोलिंग नंबर 268, 267,266, 265, 264 और 263 पर बिजली न होने पर मतदान कर्मी मोबाइल की लाइट जला कर काम कर रहे हैं. वहीं लाइट न होने से मतदाताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  वहीं, झांसी प्राथमिक विद्यालय ग्राम खेलार में बने बूथ नम्बर 253 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुका. मतदाता वापस लौट रहे हैं.


2019 में अनुराग शर्मा बने सांसद
बीजेपी से चुनाव लड़ रहे अनुराग शर्मा 2019 में भी झांसी से सांसद बने थे. अनुराग शर्मा ने करीब 3.60 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. तब सपा और बसपा का प्रत्याशी चुनावी मैदान में था. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य 2009 में झांसी से सांसद रह चुके हैं. यूपीए-2 में वह केंद्र सरकार में राज्यमंत्री भी बने थे. बसपा ने कॉडर वोटर को साधने के लिए रवि कुशवाहा को उतारा है. वह अयोध्या के रहने वाले हैं. 


जातीय समीकरण
झांसी में करीब 21 लाख 61 हजार वोटर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस सीट पर ब्राह्मण वोटर करीब 3.5 लाख, कुशवाहा 3 लाख, साहू मतदाता 2.5 लाख, मुस्लिम 2.75 लाख, जाटव वोटर 2.5 लाख, जैन 90 हजार और अन्य वोटर करीब 4 लाख के आसपास हैं.


यह भी पढ़ें - Faizabad Lok Sabha Seat: फैजाबाद में वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें


यह भी पढ़ें - झांसी में वोटिंग शुरू, बूथ नम्बर 253 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुका


यह भी पढ़ें - फतेहपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी,साध्वी निरंजन ज्योति के सामने SP के नरेश उत्तम पटेल


यह भी पढ़ें - कैसरगंज में वोटिंग शुरू, बीजेपी के करणभूषण और सपा से भगतराम के बीच मुकाबला


यह भी पढ़ें - बाराबंकी में वोटिंग शुरू, 23,37, 810 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का चुनाव


यह भी पढ़ें - अमेठी में वोटिंग शुरू, बीजेपी से स्मृति ईरानी और कांग्रेस से केएल शर्मा मैदान में