Amethi Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान का प्रतिशत मायूस करने वाला है. कांग्रेस से केएल शर्मा, बीजेपी से स्मृति ईरानी और बसपा ने नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है.
Trending Photos
Amethi Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग उत्साहजनक नहीं रहा. लखनऊ, रायबरेली जैसी वीआईपी सीटों की तरह अमेठी में भी मतदाता घरों से नहीं निकले. शाम 5 बजे तक 54.40 प्रतिशत मतदान हुआ. गांधी परिवार का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस से केएल शर्मा, बीजेपी से सिटिंग सांसद स्मृति ईरानी और बसपा ने नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. सवाल यह है कि कम मतदान के किसके लिए खतरे की घंटी है.
अमेठी विधानसभा के रामगंज रायपुर के बूथ संख्या 369 पर आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ. ईवीएम मशीन हैंग होने की वजह बताई गई. जिसके चलते लोगों में खासी नाराजगी दिखी. टेक्निकल टीम ने पहुंचकर ईवीएम मशीन को ठीक किया. इसके बाद शुरू हो हुआ मतदान.
अमेठी में दोपहर 3 बजे तक 45.13 प्रतिशत मतदान
अमेठी लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई हैं.
अमेठी में दोपहर 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान
अमेठी लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई हैं.
बीजेपी ने स्मृति ईरानी को फिर मैदान में उतारा है. 2014 में उनको यहां से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को हराकर यहां से सांसद बनने में सफल रहीं. कांग्रेस से केएल शर्मा मैदान में हैं. उनका पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. उनकी गिनती गांधी परिवार के करीबी नेताओं में होती है. वह रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के रूप में लंबे समय से काम कर रहे हैं. बसपा ने अमेठी सीट पर पहले रवि प्रकाश मौर्य को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनका टिकट काटकर नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है.
अमेठी में सुबह 9 बजे तक 13.45% मतदान
अमेठी लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.45% मतदान हो चुका है. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई हैं.
अमेठी जातीय समीकरण
अमेठी लोकसभा सीट पर करीब 34 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वोटर हैं. यहां 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर, 18 फीसदी ब्राह्मण, 12 फीसदी क्षत्रिय और करीब 26 फीसदी दलित मतदाता है. यहां करीब 17.5 लाख से ज्यादा मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 942536, और महिला मतदाता 853478 हैं.
यह भी पढ़ें - Faizabad Lok Sabha Seat: फैजाबाद में वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
यह भी पढ़ें - झांसी में वोटिंग शुरू, बूथ नम्बर 253 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुका
यह भी पढ़ें - फतेहपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी,साध्वी निरंजन ज्योति के सामने SP के नरेश उत्तम पटेल
यह भी पढ़ें - कैसरगंज में वोटिंग शुरू, बीजेपी के करणभूषण और सपा से भगतराम के बीच मुकाबला
यह भी पढ़ें - बाराबंकी में वोटिंग शुरू, 23,37, 810 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का चुनाव
यह भी पढ़ें - अमेठी में वोटिंग शुरू, बीजेपी से स्मृति ईरानी और कांग्रेस से केएल शर्मा मैदान में