Kaiserganj News: ऐसा बीज मत बोना जो दुश्मनों को... बृजभूषण शरण सिंह ने मुसलमानों के बीच क्यों कही ये बात
UP Lok Sabha Election 2024 News: यूपी में लोकसभा चुनाव में अपने बेटे के लिए प्रचार करते नजर आए कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह. प्रचार में कहीं कई बातें. पढ़िए पूरी खबर...
Gonda News/Atul Kumar Yadav: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा लगातार अपने बेटे करण भूषण सिंह के लिए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर लोगों से संपर्क कर करण भूषण सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर कार्यकर्ता बैठक की. बैटकों में लोगों से करण भूषण सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की है.
हिंदु-मुसलमान का DNA एक
वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुसलमानों से अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई कहे या ना कहे अगर DNA टेस्ट कराया जाएगा तो आप हमारा ही खून हैं. हम सब भाई-भाई हैं. हमारा आपका DNA एक ही है. हम सब बातों में नहीं जाना चाहते हैं. इसीलिए आपसे विनती है कि आप वोट हमें दें. बीज बोना है तो हमारे पक्ष में बोईए अन्यथा मत बोईये.
सम्मेलन में हुए भावुक
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भावुक होकर कहा कि अभी खेला बाकी है. पक्का मैंने कोई इतना बेकार काम नहीं किया है. जो लोग मेरे लिए साजिश कर रहे हैं आपका वोट उनके लिए तमाचा होगा. उनका गाल लाल लाल हो जाएगा. साथ में उन लोगों को सही जवाब मिल जाएगा कि किससे पाला पड़ा है.
समय-समय पर होता है षड्यंत्र
उन्होंने आगे बोला कि इसीलिए हम चुप नहीं रह सकते हैं. क्योंकि समय-समय पर मेरे साथ षड्यंत्र होता रहता है. 1996 मैं षड्यंत्र हुआ था. जब मेरी पत्नी सांसद बनी थी. 2024 में षड्यंत्र हुआ तो मेरा बेटा सांसद बनने जा रहा है. वहीं भावुक होते हुए भाजपा सांसद ने मंच से कहा कि डेढ़ साल से मेरा शरीर पत्थर हो चुका है. इस शरीर पर इतने वार हुए हैं. मैं सोचता था कि बिना गलती के किस बात की सजा पा रहा हूं. सवा साल से मैं क्या झेल रहा हूं. तो देख रहा हूं कि 33 साल की उम्र में हम सांसद बने थे. 33 साल की उम्र में हमारा बेटा भी सांसद बनने जा रहा है.
कमल का बटन दबाने को कहा
वहीं लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि जो लोग उनके खिलाफ बीज बोते हैं. उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस बार बीज मत बोईये. कोई रिजल्ट निकलने वाला नहीं है. आपका बीज खराब हो जाएगा. अगर बीज बोना चाहते हो तो यही कमल वाला बो दो. थोड़ा हमारे ऊपर आपका एहसान भी हो जाएगा.
वोट षड्यंत्र पर होगा तमाचा
अंत में बृज भूषण बोले कि हरियाणा के अंदर या 600 किलोमीटर के अंदर दूर बैठकर जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. हमारा राजनीतिक भविष्य समाप्त कर देना चाहते हैं. आपका दिया हुआ वोट उनके गाल पर तमाचा होगा.
और पढ़ें - 'वेस्ट यूपी के बाद अलग बुंदेलखंड', बांदा पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान
यह देखें - Video: "यकीन ना हो तो DNA टेस्ट करा लो...", चुनावी सभा में भावुक हुए बृजभूषण सिंह