Lucknow: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. 27 जनवरी 2024 शनिवार को दिल्ली केन्द्रीय कार्यालय ने राज्यों के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दिया है. भाजपा ने 35 दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी है. देश में सबसे ज़्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी वैजयंत पांडा को नियुक्त किया गया है. ख़ास बात यह है कि पश्चिम बंगाल में 3 नेता प्रभारी और सह प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं. सबसे ज़्यादा तीन लोगों की नियुक्ति पश्चिम बंगाल में ही की गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Akhilesh Yadav: सपा और कांग्रेस में 11 सीटों पर समझौता, UP में गठबंधन का अखिलेश यादव ने किया ऐलान


कौन है बैजयंत पांड
यूपी के प्रभारी बनाए गए बैजयंत पांडा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वो पार्टी के लिए असम और दिल्ली के प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा के प्रभारी के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वो ओडिसा से चार बार सांसद भी रह चुके हैं. बीजू जनता दल (बीजद) के तेज-तर्रार नेता रहे बैजयंत जय पांडा अब भाजपा के साथ हैं. सांसद बैजयंत जय पांडा ने बीजू जनता दल (बीजद) से पिछले साल 28 मई को बीजद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था, 'वह व्यक्तिगत अपमान की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं और आरोप लगाया कि पार्टी अपने संस्थापक बीजू पटनायक के आदर्शो से भटक गई है.' इसके बाद बीजद ने पांडा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. 


Gyanvapi ASI Survey: कौन हैं आलोक त्रिपाठी, ज्ञानवापी की एएसआई सर्वे रिपोर्ट बनाने वाले अफसर की टीम में दो मुस्लिम भी


वह 2009 और 2014 में यहां केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से चुने गए थे. इससे पहले वह बीजद के टिकट पर दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे. पटनायक ने पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने पर 24 जनवरी को निलंबित कर दिया था.