Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट पर अखिलेश यादव का तंज,कही चुनाव में बोरिया बिस्तर बांधने वाली बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2138330

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट पर अखिलेश यादव का तंज,कही चुनाव में बोरिया बिस्तर बांधने वाली बात

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 195 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के उम्मीदवारों की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में ही अपनी हार मान ली है. 

Loksabha Chunav 2024

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों की घोषणा पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली सूची में ही अपनी हार मान ली है. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जिसमें उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवार शामिल हैं.

UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने आगरा से एसपी सिंह बघेल पर जताया भरोसा, पढ़ें कैसा रहा इस सीट का इतिहास

 

अखिलेश ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बता रही है कि ‘प्रथम दृष्टया’ जिन सीटों पर भाजपा के जीतने की थोड़ी सी भी संभावना है केवल उन 195 सीटों पर ही ये सूची आई है। इसका मतलब साफ़ है बाकी पर भाजपा साफ़ है। पहली सूची में ही भाजपा ने अपनी हार मान ली है क्योंकि वो बगावत के डर से उन लोगों को भी दुबारा उम्मीदवार बना रही है जो अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई काम नहीं करवाने की वजह से या फिर भ्रष्टाचार में लिप्तता के कारण ख़ुद ही अपनी टिकट के लिए कोई उम्मीद नहीं कर रहे थे। जो बोरिया-बिस्तर बांध कर निकलना चाहते थे उन्हें दुबारा दबाव बनाकर लड़ने के लिए कहा जा रहा है। ये अनमने लोग क्या विपक्ष का सामना करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भी इस सूची के आने से गहरी हताशा है क्योंकि वो जनता के बीच अपने अधिकांश सासंदों के  ख़िलाफ़ चल रही हवा से वाक़िफ़ हैं। जो युवा भाजपाई टिकट की उम्मीद में भाजपा के हर गलत काम में साथ दे रहे थे, वो भी निराश होकर, निष्क्रिय हो जाएंगे। भाजपा की उम्मीदवारों की सूची, भाजपा की नाउम्मीदगी की घोषणा है।

अखिलेश यादव ने इसी पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा,‘जो बोरिया-बिस्तर बांध कर निकलना चाहते थे उन्हें दुबारा दबाव बनाकर लड़ने के लिए कहा जा रहा है। ये अनमने लोग क्या विपक्ष का सामना करेंगे।’ अखिलेश ने कहा,‘‘भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भी इस सूची के आने से गहरी हताशा है क्योंकि वो जनता के बीच अपने अधिकांश सांसदों के खिलाफ चल रही हवा से वाकिफ हैं.”

कौन हैं कृपा शंकर सिंह, जिन्‍हें भाजपा ने जौनपुर से बनाया प्रत्‍याशी, कभी ठेले पर बेचते थे आलू प्‍याज

गोंडा से बीजेपी ने 'राजा भैया' को लोकसभा प्रत्याशी बनाया, सपा के दिग्गज प्रत्याशी से मिलेगी चुनौती

Trending news