BJP fifth list released: लोकसभा टिकट पाने वाले अतुल गर्ग दो बार से गाजियाबाद सदर से विधायक हैं. गाजियाबाद से मौजूदा सांसद वीके सिंह ने टिकट आने से पहले ही कहा था कि वो लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे.
Trending Photos
Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनावों की तारीखें जारी कर दी गईं हैं और अब 24 मार्च यानी बीते रविवार देर रात बीजेपी की ओर से अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की गई. यूपी के 13 उम्मीदवार के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह को इस बार विश्राम देते हुए पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग को मौका दिया है. लोकसभा टिकट पाने वाले गर्ग फिलहाल यहां से विधायक हैं. गाजियाबाद से मौजूदा सांसद वीके सिंह ने रविवार की शाम को ही कहा था कि वो लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे. ऐसे में पार्टी ने इस बार अतुल गर्ग पर विश्वास जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद से मौदान में उतारा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह गाजियाबाद सदर से दो दफा विधायकी जीत चुके और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग को बीजेपी ने टिकट दिया है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी सुरेश बंसल को अतुल गर्ग ने 70 हजार वोटों से मात दी थी. इसके बाद साल 2022 के चुनाव में 1 लाख से अधिक वोटों से सपा के विशाल शर्मा को मात दी. अतुल गर्ग की पहचान बीजपी के दिग्गज नेताओं के रूप में किया जाता है. 2022 में निर्वाचन आयोग हलफनामा पर गौर करें तो साल 2017 से लेकर 2022 के बीच गर्ग की संपत्ति में करीब दोगुनी हो चुकी है.
पांचवी लिस्ट में यूपी की इन सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों को लेकर फैसला लिया है.
सहारनपुर श्री राघव लखनपाल उम्मीदवार बने हैं.
मुरादाबाद सर्वेश सिंह उम्मीदवार बने हैं.
मेरठ अरुण गोविल उम्मीदवार बने हैं.
गाजियाबाद अतुल गर्ग उम्मीदवार बने हैं.
अलीगढ़ सतीश गौतम उम्मीदवार बने हैं.
हाथरस अनूप वाल्मीकि उम्मीदवार बने हैं.
बदायूं दुर्विजय सिंह शाक्य उम्मीदवार बने हैं.
बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार उम्मीदवार बने हैं.
पीलीभीत जितिन प्रसाद उम्मीदवार बने हैं.
सुल्तानपुर मेनका गांधी उम्मीदवार बने हैं.
कानपुर रमेश अवस्थी उम्मीदवार बने हैं.
बाराबंकी राजरानी रावत उम्मीदवार बने हैं.
बहराइच डॉ. अरविंद गोंड उम्मीदवार बने हैं.