UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मोदीजी ने बहुत देश की सेवा की है. अब उन्हें हिमालय......
Trending Photos
UP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के दौर चल रहा है. हर पार्टी का सियासी मंच सजा हुआ है. दूसरे चरण का मतदान भी हो चुका है. लेकिन इसी बीच भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया (पीसीआई) के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मोदीजी ने बहुत देश की सेवा की है. अब उन्हें हिमालय की किसी गुफा में जाकर अनंत, अनादि, अखंड, अभेद, अभेद तपस्या शुरू करनी चाहिए".
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. मार्कंडेय काटजू ने एक औक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा की "मेरा सुझाव है कि मोदीजी को भारत रत्न दे दिया जाए, और फिर उनको अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए हिमालय या प्रस्थान करने दिया जाए. इससे उनका स्वाभिमान भी बचा रहेगा, और देश को उनका छुटकार भी मिल जाएगा. हरि ओम".
ऐसा पहली बार नहीं है जब मार्कंडेय काटजू इस तरह से ट्वीट या बयानबाजी की हो. चाहे वो सनी लियोनी के पक्ष में बोलने की बात हो, मीडिया और सरकार के बीच चर्चा छेड़ने की बात हो या फिर सलमान रुश्दी पर राय देनी हो, जस्टिस काटजू अपनी बात रखने में नहीं हिचकिचाते. अपने बयानों और ट्वीट से मार्कंडेय काटजू हमेशा चर्चा में रहते है. इससे पहले उनके कई ट्वीट वायरल हुए है.
यह भी पढ़े- गोमांस पर गरमाया चुनाव, सीएम योगी ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के आरोपों का दिया करारा जवाब