Muzaffarnagar Voting: मुजफ्फरनगर ने किया मायूस, लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 8 सीटों में सबसे कम वोटिंग
Muzaffarnagar Constituency Voting: मुजफ्फरनगर में 1972 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. लगभग 17 लाख वोटर कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ है.
Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. मुजफ्फरनगर में मतदान खत्म होने तक लोकसभा सीट पर करीब 57.6 फीसदी मतदान हुआ है, जो पहले चरण की अन्य सीटों के मुकाबले काफी कम है. मुजफ्फरनगर में पिछली बार 68.42 फीसदी मतदान हुआ था, यानी इस बार करीब 10 फीसदी कम वोट पड़ा है. जबकि यूपी की सभी सीटों की बात करें तो औसतन 60 फीसदी वोटिंग रही. यह बताता है कि जाट बेल्ट मुजफ्फरनगर में औसत से भी कम मतदान रहा.
प्रथम चरण में यूपी की कुल 8 सीटों पर चुनाव होना था. सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों के 7,689 मतदान केंद्रों (polling stations) के 14,849 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ. मुजफ्फरनगर सीट पर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 18.16 लाख वोटर्स को प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करना था.
यह भी पढ़ें: UP Phase 1 Voting pilibhit bijnor Magina Rampur Live Updates in Hindi
Muzaffarnagar Voting Today: मुज़फ्फरनगर में दोपहर 1 बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान
मुजफ्फरनगर सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान हुआ. मुजफ्फरनगर में सुबह 11 बजे तक 22.12 फीसदी वोटिंग हुई थी. संजीव बालियान के गढ़ में वोटरों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. वहीं हरेंद्र मलिक (सपा प्रत्याशी) प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं.
चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार
मुजफ्फरनगर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें पांच निर्दलीय हैं. बीजेपी के केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की प्रतिष्ठा दांव पर है. भाजपा-रालोद गठबंधन के डा. संजीव बालियान, सपा के हरेन्द्र मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति समेत 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
इतनी महिला वोटर
इनमें 9,68,869 पुरुष और 8,48,460 महिला वोटर्स हैं. वहीं 143 थर्ड जेंडर भी वोट देंगे.वोटिंग के चलते शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. स्कूल-कॉलेजों के साथ ही बाजार बंद रहेंगे, जिससे मुख्य मार्गों और बाजार सूने रहेंगे.
लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर
कुल वोटर-18,17,472
पुरुष- 9,68,869 महिला- 8,46,460
थर्ड जेंडर -143
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
जिला प्रशासन ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर सभी तैयारियां पहले ही पुख्ता कर ली. देर शाम कडी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई. लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है. जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर शतप्रतिशत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है. इसके साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: Aam Chunav 2024 phase 1 voting Moradabad Muzaffarnagar Saharanpur and Kairana Breaking News in Hindi
यह भी पढ़ें: Uttrakhand Voting Almora Haridwar Garhwal Nainital Udham Singh Nagar and Tehri Garhwal Live Updates in Hindi